अवैध पशु परिवहन पर पुलिस की कार्यवाही, 6 लाख का 23 नग पशु सहित ट्रक जप्त

अवैध पशु परिवहन पर पुलिस की कार्यवाही, 6 लाख का 23 नग पशु सहित ट्रक जप्त


अनूपपुर

मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की एक लाल गेरुआ कलर का ट्रक क्रं. UP73A6780 जो ग्राम लपटा थाना जैतहरी से अवैध  रुप में भैंस व पड़वा क्रूरता पूर्वक लोड कर फुनगा शहडोल होते हुये उत्तर प्रदेश अधिक पैसे मे बेचने एवं वध करवाने हेतु बुचड़खाना लेकर जा रहे है।  नेशनल हाईवे 43 फुनगा के पास ट्रक का इंतजार करने के बाद दोपहर में ग्राम रक्सा कोलमी तरफ से एक ट्रक काफी तेज आते हुये दिखाई दिया,  वाहन को स्टापर की मदद से रोका गया चालक व कन्डेक्टर से नाम पता पूछने पर मो. जावेद पिता मो. शाहिद उम्र 28 साल निवासी पुरामुक्ति बिहीका जिला इलाहाबाद ,क्लीनर अपना नाम जीसान खाना पिता फाईयाज खान उम्र 23 वर्ष निवासी मंझनपुर जिला कौशाम्बी (उ.प्र.) का होना बताया, वाहन चालक से पूछताछ करने पर राजू राठौर के द्वारा सोनू उर्फ शहजाद उर्फ अफताब का भैस व पड़वा ट्रक मे लोड कर लपटा से लोड कर फुनगा शहडोल होते हुये उत्तरप्रदेश ले जाना बताया,ट्रक चेक करने पर 14 नग भैस व 9 नग पाड़ा कुल 23 नग कीमती 6 लाख रुपये एवं ट्रक UP73A6780 कीमत 20 लाख रुपये कुल मसरुका 26 लाख रुपये का जप्त किया। आरोपी मो. जावेद ,जीसान खान. राजू राठौर, सोनू उर्फ शहादत उर्फ अफताब व वाहन स्वामी के विरुध्द अपराध क्र. 53/25 धारा 6,6(क)(ख) ,9-10 म.प्र. पशु परिक्षण अधिनियम 1959 एवं 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम 1960 तथा परमिट शर्तो का उल्लघंन करना पाये जाने से धारा 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget