समाचार 01 फ़ोटो 01

किसानों के कृषि यंत्र वितरण में बड़ा घोटाला, ईओडब्ल्यू ने 6 अधिकारियों पर दर्ज किया मामला

*2.29 करोड़ का गबन और भ्रष्टाचार में कृषि विभाग के उप संचालक सहित अन्य अधिकारियों पर आरोप*

अनूपपुर

किसानों को कृषि यंत्र और अन्य सामग्री वितरित करने के नाम पर करोड़ो रुपए की हेराफेरी के मामले में मंगलवार को ईओडब्ल्यू की रीवा इकाई ने एफआइआर दर्ज की है। मामले की जांच के बाद कृषि विभाग के उप संचालक सहित 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। मामला वर्ष 2019 अनूपपुर जिले का है, जिसकी जांच रीवा ईओडब्ल्यू लंबे समय से कर रही थी।

बताया जाता हैं कि कृषि विभाग के उप संचालक अनूपपुर ने 'आत्मा' परियोजना के तहत अनूपपुर जिले के जैतहरी, अनूपपुर और पुष्पराजगढ़ विकासखंडों में निवासरत किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद, मल्टी टूल फ्रेम, सिकल (उन्नत हंसिया), वर्मी बेड, बायो इनोक्यूलेंट वितरित किया जाना था। उपरोक्त सामग्री वितरित न कर भ्रष्टाचार करने और शासकीय राशि का गबन करने को लेकर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत की जांच करने पर एनडी गुप्ता, उप संचालक कृषि परियोजना संचालक (आत्मा) और उनके अन्य सहयोगियों ने कुल राशि 2.29 करोड़ का गबन और भ्रष्टाचार पाया।

*इन अधिकारियों पर हुई एफआईआर

जिले में पदस्थ एनडी गुप्ता उपसंचालक कृषि परियोजना संचालक आत्मा परियोजना अधिकारी, निशा सिंह उप परियोजना संचालक, वर्षा त्रिपाठी सहायक संचालक, एसके शर्मा जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश कृषि उद्योग विकास निगम, तत्कालीन वरिष्ठ कृषि विकास आधिकारी अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़, प्रोपाइटर सील बायोटिक लिमिटेड दिल्ली सहित अन्य के खिलाफ धारा 120बी, 409, 420, 467,468, 471 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ईओडब्ल्यू ने अपराध पंजीबद्ध किया है।

*जांच के बाद मामला दर्ज*

रीवा ईओडब्ल्यू एसपी अरविंद कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया था, टीम द्वारा जब मामले में छानबीन की गई तो जांच सही पाई गई। जांच में उपसंचालक कृषि परियोजना संचालक आत्मा परियोजना के एनडी गुप्ता एवं उनके अन्य सहयोगियों ने 2 करोड़ 29 लाख से ज्यादा की शासकीय राशि का गबन एवं भ्रष्टाचार करना पाया गया। भ्रष्टाचार में शामिल 6 अधिकारियों सहित अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 420, 467, 468, 471 सहित अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

मोबाइल से कॉलिंग चैटिंग करते पत्नी घर से हुई गायब, पति ने गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट 

अनूपपुर

जिले के थाना चचाई अंतर्गत दिनांक 4 फरवरी 2025 को लगभग शाम 6:00 बजे पति ने अपनी पत्नी की अचानक गायब होने की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है। अमरबहादुर सिंह पिता स्वर्गीय करण सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी मकान नंबर 7/ 01 एसईसीएल कॉलोनी दुर्गा मंदिर के पास अमलाई चचाई का साथ में गुरुदयाल सिंह के उपस्थित थाना जाकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया की मैं दुर्गा मंदिर के पास क्वा.नंबर 7/01 अमलाई चचाई का रहने वाला हूं, मैं राजेंद्रा कॉलरी बुढ़ार में नौकरी करता हूं, कॉलरी के क्वार्टर में मेरी पत्नी डिंपल व दो बच्चों के साथ रहता हूं, गत दिनांक 3 फरवरी 2025 को ड्यूटी से सायं 4:00 बजे घर वापस आ गया था। मेरी पत्नी रात्रि में भोजन बनाई थी व खाना-पीना खाकर रात्रि 12:00 बजे सो गए थे रात्रि में करीब 12:30 बजे मेरी पत्नी बाथरूम करने रूम के पीछे तरफ निकली थी फिर मैं सो गया था। सुबह करीब 5:30 बजे जगा तो मेरी पत्नी बिस्तर पर नहीं थी जब पीछे तरफ देखा तो बाउंड्री का दरवाजा बाहर से बंद था, इधर-उधर आसपास पड़ोस में पता तलाश किया कोई पता नहीं चला तब अपने ससुराल धनबाद व नात रिश्तेदारियों में मोबाइल फोन लगाकर पता करता रहा, लेकिन मेरी पत्नी का कोई पता नहीं चल रहा है। मेरी पत्नी अज्ञात व्यक्ति जिसका मोबाइल नंबर 999854 5180 है जिससे बात करती थी मुझे शंका है कि मेरी पत्नी डिंपल इस मोबाइल नंबर वाले अज्ञात व्यक्ति के साथ तो नहीं चली गई। पत्नी की हुलिया रंग गोरा, चेहरा गोल, बदन दोहरी, कद करीब 5 फीट, दाहिने तरफ नाक में तिल है और दाहिने हाथ में गोदना से अमर लिखी है हिंदी व पंजाबी भाषा बोलती है। आसमानी कलर की शर्ट व सफेद रंग की जींस पहनी है।

*जनसुनवाई पहुंचा पति*

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी अमर बहादुर सिंह की पत्नी डिंपल कौर सामान्यतः बिहार उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी जो किसी अनजान व्यक्ति के साथ जिसका नंबर दर्ज है से फोन पर बात करती थी एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी चैटिंग करती थी, जिसकी जानकारी भी पुलिस को दी गई है, उक्त नंबर पर वर्तमान समय में भी फरियादी की बात होती है जो अनर्गल तरीके से जवाब देता है पुलिस चाहती तो तत्काल ही उक्त लोकेशन को चेक करके खोई पत्नी को दस्तयाब कर सकती थी परंतु कार्यवाही की दरकार में पति अमर बहादुर सिंह के द्वारा कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर पहुंचकर फरियाद लगाई है की थाना चचाई में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा यथा उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे मैं काफी व्यथित हूं मेरे आवेदन पर कार्यवाही की जाए। जिस पर प्रशासन द्वारा संज्ञान लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

किराना स्टोर से घुसा कोबरा सांप, सर्पप्रहरी ने रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा

अनूपपुर

जिले के नगर परिषद डोला के वार्ड न. 7 में स्थित रमेश किराना दुकान में उस समय हड़कंप मच गया जब दीवाल पर चढ़ रहें 4 फिट लम्ब कोबरा दुकान के आँगन के अंदर गिर पड़ा. दुकान में 4 फीट लंबा कोबरा सांप दिखाई देने के बाद हड़कंप मच गया. सांप को देखते ही दुकान के मालिक ने समझदारी से आँगन में पड़े वस्तुकों को किनारे करते हुए गेट पर बैठकर सर्प पर नजर रखी साथ ही बड़े भाई को भी सूचित किया वही मौके पर पहुचे बड़े भाई पवन अग्रवाल द्वारा सर्पप्रहरी ताजिम अंसारी निवासी खोगापानी छत्तीसगढ़ को सुचना दी गई जिस पर सर्प प्रहरी द्वारा सर्प पर नजर बनाये रखने कि सलाह दी गई।

*जहरीले सर्प का किया रेस्क्यू* 

जहाँ मौके पर पहुंचकर सर्प प्रहरी द्वारा करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ कर डिब्बे में बंद कर अपने साथ ले जाया गया।ताजिम अंसारी ने बताया कि 4 फीट लंबे कोबरा सर्प का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे डिब्बे में रखते हुए स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जायेगा। अंसारी यह भी बताया कि ब्लैक कोबरा यानी मौत का दूसरा नाम है. इसके काटने से 99 परसेंट जान चली जाती है. अगर कोई किस्मत वाला हो और तत्काल इलाज उपलब्ध हो जाए तो ही वह बच सकता है नहीं तो कोई गारंटी नहीं रहती है। कोबरा सर्प के पकड़े जाने के बाद दुकानदार और अन्य लोगों ने राहत की सांस ली है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व व वर्तमान मुख्यमंत्री को दी चुनौती, कहां हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर दिखाए

*जीतू पटवारी तीन दिवसीय दौराबमां नर्मदा मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया*

अनूपपुर

जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 12 फरवरी को नर्मदा मंदिर में मां नर्मदा का पूजन कर अभिषेक किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, पुष्पराजगढ़ के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को सहित कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी साथ रहें। जीतू पटवारी ने मां नर्मदा मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया। जीतू पटवारी ने कहा कि मां नर्मदा का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ साथ ही प्रदेश के नागरिकों के कल्याण और सुख समृद्धि के लिए मां नर्मदा से कामना करता हूं। इस दौरान पटवारी मंदिर परिषर में लगी हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर मनोकामना की पूर्ती की।

अनूपपुर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दौरे पर है। जहां अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा पुष्पराजगढ़, अनूपपुर और कोतमा में कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे तथा संगठन की विस्तार के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। दौर के पहले दिन की शुरूआत जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक से करते हुए माँ नर्मदा की पूजा कर आशीर्वाद लिया। साथ ही मंदिर परिषर में लगी हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर मनोकामना की पूर्ती की।

इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि अमरकंटक की हाथी प्रतिमा को लेकर मान्यता है "यदि इसके नीचे से निकल जाते हैं, तो क्लेशों से मुक्ति और मनोकामना की पूर्ती हो जाती हैं। माँ नर्मदा के उद्गम स्थल पर पुण्य सलिला की कृपा से, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकलकर माई के दरबार में दंडवत प्रणाम किया। 2 वर्ष पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 100 करोड़ की लागत से अमरकंटक में नर्मदा कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी। अनूपपुर में मां नर्मदा लोक की कार्ययोजना बनाने का फैसला लिया था। क्या मोहन सरकार बताएगी, इस निर्णय पर कितना काम हुआ? मैं फिर से भाजपा पूछ रहा हूं कि धर्म, आस्था और विश्वास के नाम पर झूठ बोलने का आदतन अपराध कब तक करती रहेगी?" में पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं' अगली बार जब भी अमरकंटक आएं, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर दिखाएं।

*भगवान महावीर दुनिया प्रेम-त्याग करना सिखाया*

नर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद जीतू पटवारी सर्वोदय जैन मंदिर पहुंचे जहां भगवान महावीर को लेकर उन्होंने कहा कि "जैन समाज के भगवान महावीर ने दुनिया को संदेश दिया कि प्रेम करें, त्याग करें, तपस्या करें, समाज में मानवीय अवधारणाओं का ध्यान रखा, जीवों की सेवा और प्रकृति की सेवा की है।" जीतू पटवारी ने कहा कि "मैं जैन समुदाय के लोगों और सभी देशवासियों को आमंत्रित करता हूं कि अमरकंटक मां नर्मदा की जन्म स्थली है, यहां आकर स्नान जरूर करें। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अमरकंटक में गरीबो को कंबल का कितरण किया। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पुष्पराजगढ़ विधानसभा की बैठक के लिए निकल गयें।

समाचार  05 फ़ोटो 05

कुंभ स्नान 200 श्रद्धालु को नपा अध्यक्ष ने बस को दिखाई हरी झंडी

अनूपपुर 

जिले के नगर पालिका परिषद पसान अंतर्गत विभिन्न वार्डों से 200 से अधिक लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए 4 बसों से प्रयागराज रवाना हुए। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को रास्ते में किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो वह मुझसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसकी पूरी कोशिश है इसके साथ ही मैं मनोकामना करता हूं कि मां भगवती उनकी यात्रा को सफल बनाए।

समाचार 06 फोटो 06 

हाइवे पर तेज रफ्तार कैप्सूल ने ली पिता-पुत्र की जान, सडक़ पर बिखरा खून और मांस के टुकड़े

*चालक वाहन छोड़ हुआ फरार, पांच दिन मे सात मौतें*

उमरिया

जिले के बिरसिंहपुर पाली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैप्सूल की चपेट मे पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अल्लू प्रजापति 50 अपने पुत्र मनीष प्रजापति 23 निवासी ग्राम छपरी (पिनौरा) के सांथ मोटरसाईकिल पर आ रहे थे, तभी जोहिला पेट्रोल पंप के पास कैप्सूल क्रमांक एमपी 18 एच 6507 के चालक ने बड़ी ही लापरवाही पूर्वक उन्हे टक्कर मार दी। हादसे के बाद कैप्सूल पिता-पुत्र पर चढ़ गया, जिससे न केवल उनकी मौके पर ही मौत हो गई बल्कि शव बुरी तरह कुचल गये। एक शव के सिर को छोड़ कोई भी हिस्सा नहीं बच पाया। सडक़ पर केवल मांस और खून ही खून दिखाई दे रहा था। इस हृदय विदारक घटना को आंखों से देखना कठिन था।

*मौके से फरार हुआ चालक*

दुर्घटना की सूचना मिलते ही नौरोजाबाद के थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा मौके पर पहुच गये। पुलिस द्वारा हालात का जायजा लेने के उपरांत शवो को समेट कर पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की गई। बताया गया है कि हादसे के बाद चालक वाहन को वहीं छोड़ कर फरार हो गया। इस मामले मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।

*जर्जर सडक़ के कारण हुआ हादसा*

प्रत्यक्षदर्शियां के मुताबिक यह हादसा जर्जर सडक़ की वजह से हुआ है। लोगों ने बताया कि बाईक के पीछे राखड़ से भरा एक कैप्सूल आ रहा था। इसी दौरान चालक ने अचानक गड्ढे से बचने के लिये अपने वाहन को मोड़ दिया। जिससे वह मोटरसाईकिल पर चढ़ गया, और बेकसूर पिता-पुत्र की जान चली गई। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां की सडक़ कई सालों से खराब है, परंतु कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यदि रोड ठीक होती तो शायद एक घर के दो चिराग इस तरह से न बुझते।

*पांच दिन मे सात मौतें*

जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरिया-शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते पांच दिनो मे यह तीसरी बड़ी दुर्घटना है। इन हादसों मे अब तक 7 लोग मारे जा चुके हैं। इससे पहले 6 फरवरी को जीरो ढाबा के पास दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत मे तीन महिलाओं व एक पुरूष सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दिन पाली से शहडोल के बीच रितुवन ढाबा के पास स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने से भागवत सोनी निवासी पाली की मौत हो गई, वहीं उनका बेटा निकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

समाचार 07 फ़ोटो 07

रेत का अवैध परिवहन करते पुलिस ने ट्रैक्टर किया जप्त, मामला दर्ज

शहडोल

रेत का अवैध परिवहन करते फिर एक ट्रैक्टर को केशवाही पुलिस ने ग्राम माल्या से जप्त किया है, जिस पर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि वाहन मालिक ही वाहन का चालक है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।

रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन लगातार जिले में जारी है, जिसे रोकने के लिए पुलिस अपना कार्य कर रही है, लेकिन खनिज विभाग अवैध खनन के खिलाफ कोई कार्यवाही करता नहीं दिखाई दे रहा है। चौकी केशवाही पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जप्त किया है, जिसमें रेत लोड है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है। 

चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि यह रेत का अवैध उत्खनन साबुन घाट नदी से किया गया था,और ट्रैक्टर में भरकर रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर को ग्राम माल्या से पुलिस में जप्त कर लिया है। पुलिस देखकर चालक भागने लगा, पुलिस को मुखबिर की सूचना लगी थी जिस पर पुलिस ने पहले से ही घेराबंदी कर रखी थी, और ट्रैक्टर चालक जो कि वाहन मालिक भी है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया, चौकी प्रभारी के अनुसार आरोपी कल्लू उर्फ विजेंद्र बैगा पर पुलिस ने खनिज अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की है। रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर चौकी में खडा करवा है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस कार्यवाही को चौकी प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक मनोज व अन्य पुलिसकर्मियों ने कार्यवाही को अंजाम दिया है। बीते दिनों देवलौंद और जैतपुर पुलिस ने भी रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टरों को जप्त किया था। इस मामले पर दोनों चालक पुलिस देखकर फरार हो गए थे। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

युवक युवती का होगा परिचय सम्मेलन, पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल करेंगे पत्रिका का विमोचन

उमरिया

जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष रविंद्र पटेल के द्वारा बताया गया कुर्मी क्षत्रिय  शहडोल अनूपपुर उमरिया संभाग स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं पत्रिका प्रकासन का कार्यक्रम प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है। उक्त आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी छोटेलाल पटेल स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट शहडोल एवं कुर्मी क्षत्रिय समाज (वरिष्ठ महिला एवं ग्राम इकाई प्रकोष्ठ) संभाग शहडोल तथा युवा संगठन कार्यक्रम आयोजन समिति संभाग शहडोल के तत्वाधान में किया जा रहा है। युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं पत्रिका प्रकाशन कार्यक्रम दिनांक 16 फरवरी 2025 दिन रविवार को स्थान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी छोटेलाल पटेल स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट शहडोल मध्य प्रदेश में होगा। सामाजिक पत्रिका में युवक युवती के परिचय संबंधी बायोडाटा तथा तस्वीर प्रकाशित की जाएगी, साथ ही स्वजातीय बंधुओं द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर विज्ञापन स्वजातीय बंधुओं द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर विज्ञापन रचना कविता लेख प्रकाशित होगा। कार्यक्रम विवरण सुबह 10:00 बजे युवक युवती का मंच परिचय हेतु पंजीयन, 12:30 बजे अतिथियों का मंचासीन, 1:00 से 1:30 बजे तक दीप प्रज्वलन समाज का ध्वजगान एवं पत्रिका विमोचन, 1:30 बजे से 2:00 बजे तक अतिथि सम्मान, 2:00 बजे से 5:00 बजे तक युवक युवती का परिचय, 5:00 बजे से 5:30 तक विशिष्ट समाज सेवियों का सम्मान एवं 6:00 बजे आभार प्रेक्षण के पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामखेलावन पटेल (पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज) शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. बलदेव प्रसाद पटेल (संभागीय अध्यक्ष शहडोल), अति विशिष्ट अतिथि तेज कुमार गौर (युवा प्रदेषाध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि अनुजा पटेल (जिला पंचायत अध्यक्ष उमरिया), विशिष्ट अतिथि डॉ वेदप्रकाश (संभागीय सचिव एवं वरिष्ठ सर्जन), विशिष्ट अतिथि डॉ जी. डी. सिंह संभागीय कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ डेंटल सर्जन की गरिमामई उपस्थित में संभागीय प्रथम युवक युवती परिचय सम्मलेन आयोजित होगा। कार्यक्रम में 300 से अधिक युवक युवतियों का बायोडाटा रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जिनका कार्यक्रम में परिचय होगा और साथ ही पत्रिका का विमोचन भी होगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक स्वजातीय बंधुओ महिला युवा पुरुष के उपस्थित होने की विनम्र अपील संभागीय युवा अध्यक्ष प्रदीप पटेल, सचिव इंज. प्रदीप पटेल, कार्यक्रम प्रमुख श्रीनिवास पटेल, युवा जिलाध्यक्ष शहडोल बंश बहादुर पटेल उमरिया युवा जिलाध्यक्ष रविंद्र पटेल अनूपपुर बंश बहादुर पटेल, उमरिया युवा जिलाध्यक्ष रविंद्र पटेल, अनूपपुर युवा जिलाध्यक्ष राकेश पटेल द्वारा की गई है। उक्त जानकारी भूपेंद्र पटेल युवा प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं अनूपपुर जिला प्रचार सचिव द्वारा दी गई है।

सूचना 09

फ़ोटो 09

संस्कारधानी जबलपुर से प्रकाशित दैनिक रेवांचल टाइम्स समाचार पत्र समूह द्वारा शहडोल संभाग मे समाचार एवं विज्ञापन संकलन के लिए संभागीय ब्यूरो आनंद पाण्डेय की नियुक्ति की जाती है शहडोल उमरिया एवं जिला अनूपपुर के समाचार एवं विज्ञापन संकलन के लिए संभागीय ब्यूरो आनंद पाण्डेय, अनूपपुर ब्यूरो विनोद पाण्डेय उमरिया ब्यूरो रामविनोद पटेल से मोबाइल नम्बर 9806418020, 9893103531 पर सम्पर्क करें।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget