कोदो खाकर बिगड़ी तबियत, 4 लोग अस्पताल मे भर्ती
उमरिया
जिले के समीपस्थ ग्राम लोढ़ा मे कोदो खाने से करीब चार लोगों की तबियत बिगड़ गई है। बताया गया है कि गांव के आदिवासी बैगा परिवार मे कोदो की रोटी बनाई गई थी। जिसका सेवन करते ही उन्हे पेट मे दर्द, मरोड़ और उल्टियां शुरू हो गई। थोड़ी ही देर मे हालत ज्यादा खराब होने पर उनहे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इनमे बिंदी बाई बैगा पति पुसुआ 55, पुसूवा बैगा 60, राहुल बैगा 14 तथा राजबाई बैगा 8 शामिल हैं। ये सभी एक ही परिवार के बताये गये हैं।