कामरेड मदन मोहन की मनाई 49वीं शहादत दिवस, कोयला मज़दूरों, बेज़ुबानों के लिए दिया बलिदान

कामरेड मदन मोहन की मनाई 49वीं शहादत दिवस, कोयला मज़दूरों, बेज़ुबानों के लिए दिया बलिदान


अनुपपुर 

जिले में स्थित जमुना कोतमा कोयला क्षेत्र के भालूमाँड़ा कालरी में शहीद स्मारक के नाम से विख्यात प्रांगण में 7 फरवरी 1976 को बदमाशों ने गोली मारकर कामरेड मदन मोहन सिंह की हत्या कर दी थी। कॉमरेड मदन मोहन सिंह कोयला मज़दूरों के लिए निरंतर संघर्ष करते हुए थे न केवल कोयला मज़दूरों के लिए बल्कि आस पास के ग्रामीणों के जीवन में बेहतरी के लिए प्रशासन से लड़ते थे, वे दर्जनों बार जेल गए कई बार उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ, किन्तु बच गए और अपने उद्देश्य से बिचलित नहीं हुए किसानों और मज़दूरों के हक़ के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करते रहे। कामरेड मदन मोहन सिंह स्वयं में एक आंदोलन थे भीड़ थे, इसीलिए सरकार और प्रशासन के आँखों में खटकते थे, शासन और प्रशासन ने गुंडों का इस्तेमाल कामरेड मदन मोहन सिंह को मारने के लिए कई बार हमले कराये, अंततः सात फ़रवरी 1976 को एक दुकान में कामरेड मदद मोहन सिंह चाय पी रहे थे, उसी समय कुख्यात अपराधी अफ़सर अली का भांजा फ़ैज़  नामक अपराधी ने उन पर गोली चला दी और उनकी मौत हो गई, कॉमरेड मदन मोहन सिंह हमेशा कहते थे उनकी  सामान्य मौत नहीं होगी बल्कि गोली से वे मारे जाएंगे, उनकी बात अक्षरशः सच निकली एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष और एस ई सी एल के केंद्रीय महामंत्री कॉमरेड हरिद्वार सिंह ने मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए विस्तार से मदन मोहन सिंह के क्रियाकलापों का वर्णन किया, लाल झंडा का योद्धा कामरेड मदन मोहन सिंह हमेशा के लिए अमर हो गए हैं, विगत 2023 में 7 फरवरी को कामरेड हरिद्वार सिंह के प्रेरणा से शहीद कामरेड मदन मोहन सिंह की मूर्ति का अनावरण कामरेड अमरजीत कौर ने उनकी मौत के 47 बर्षों के बाद किया था और कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड हरिद्वार सिंह ने किया था, हज़ारों कोयला मज़दूर एवं किसान जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं नौजवान शामिल थे, इस अवसर पर कार्यक्रम में सीएमओ डा मनोज कुमार ,बदरा मैनेजर अनिल कुमार,एटक हसदेव क्षेत्र के सचिव कामरेड कन्हैया सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये एवं कामरेड मदन मोहन सिंह के संघर्षों को याद किया कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय अध्यक्ष कामरेड उग्रभान मिश्रा ने किया तथा स्वागत क्षेत्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड राजकुमार शर्मा ने किया, आभार कामरेड मदन मोहन सिंह के पुत्र कामरेड सुनील सिंह ने किया, कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि कामरेड हरिद्वार सिंह ने पुष्प माला शहीद कामरेड मदन मोहन सिंह के मुर्ति के गले में डालकर शहीद मदन मोहन सिंह अमर रहें का नारा लगाया, तत्पश्चात सैकड़ों लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Labels:

Post a Comment

facebook
blogger

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget