सचिव को पद से पृथक करने व सरपंच को धारा 40 का नोटिस जारी
अनूपपुर
केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान में ग्राम पंचायतों में घर- घर सर्वे कार्य किया जाकर पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किए जाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त सर्वे कार्य का जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा आज ग्राम पंचायत करौंदा टोला जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक एवं प्रभारी सचिव गजेंद्र अहिरवार द्वारा अभी तक मात्र 6 हितग्राहियों का सर्वे कार्य किया गया है जबकि सर्वे कार्य दिनांक 17 जनवरी से प्रारंभ है। रोजगार सहायक व सर्वेयर अहिरवार के उक्त कृत्य पर सीईओ जिला पंचायत ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी माह के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाए जाने संबंधित आदेश जारी किया गया है साथ ही पदीय दायित्वों के निर्वहन एवं कार्य में उदासीनता/लापरवाही बरतने के कारण पद से पृथक करने संबंधित नोटिस अहिरवार को तथा ग्राम पंचायत के सरपंच को धारा 40 के तहत नोटिस जारी किया की गई है।