अवैध पशु तस्करी पर 4 लाख के 24 मवेशी जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना कोतमा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिलपुर में आम के पेड़ के नीचे कुछ बाहरी व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से मवेशियों को बांधकर रखा गया है। सूचना पर मौके से कोतमा पुलिस पहुंची तो 24 नग मवेशी भैंस पड़ा को आम के पेड़ के नीचे ग्राम सिलपुर में बांधकर रख पाया गया था, जिसका कोई स्वामी मौके पर उपस्थित नहीं मिला। अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उक्त 24 नग मवेशी पड़ा को बिना चारा पानी के बांध कर रख पाया गया, जिसे मौके से जप्त किया गया, जप्त मवेशियों की कीमत 4 लाख बताई जा रही हैं। अपराध धारा 11 घ, पशु क्रूरता अधिनियम, 6, 6 क, 6 ख (1) 9, 10 मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पाए जाने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 64/25 कायम कर विवेचना में लिया गया।