महाविद्यालय के 35 छात्रों के लापता होने की खबर वायरल, छात्र शिविर के लिए हुए थे रवाना
डिंडोरी
जिले के शासकीय महाविद्यालय करंजिया मे अध्यनरत 35 छात्रों के लापता होने की खबर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है, जब इस पूरे मामले में पड़ताल की गई तो पता चला कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर 24 फरवरी 2025 सोमवार से महाविद्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम रैतवार मे लगाया आयोजित किया गया है, जिसके लिए महाविद्यालय मे अध्यनरत लगभग 35 विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वक को 24 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे के लगभग महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर शिविर के लिए रवाना किया गया लेकिन शाम 06 बजे तक उक्त विद्यार्थी व राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक शिविर तक नहीं पहुंच पाये, और जब पता किया गया तो सभी विद्यार्थी शिविर से लापता होना पाया गया।
*शिविर में लटका मिला ताला*
करंजिया महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा कागजों में आयोजित शिविर स्थल शासकीय हाई स्कूल के पुराने भवन पर जब हमने जा कर देखा तो मौके पर शिविर स्थल के मुख्य द्वार गेट पर ताला लटका हुआ मिला, और जब शिविर के संचालन के बारे में ग्रामीण से पूछा गया तो उन्हें इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं थी मतलब महाविद्यालय से रवाना हुए छात्र शिविर के उद्घाटन तक में नहीं पहुंच पाए, जबकि सूत्र यह बताते हैं कि इस शिविर मे प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियां होनी होती है।
*बजट के लिए खानापूर्ति*
करंजिया महाविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के प्रथम दिन ही शिविर स्थल तक विद्यार्थियों के न पहुंचने, से निश्चय ही यह लग रहा है कि सात दिवसीय शिविर का आयोजन केवल खाना पूर्ति के लिए आयोजित हो रहा है केवल कागजों पर यह शिविर संचालित है, विद्यार्थियों के खाने-पीने व अन्य व्यवस्थाओं के पैसे हजम करने के लिए समन्वयक द्वारा शिविर के अंतिम दो दिवस में विद्यार्थियों को शिविर में रोककर सभी खानापूर्ति कर ली जाएगी।