पीआरटी महाविद्यालय में 27 व 28 फरवरी को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

पीआरटी महाविद्यालय में 27 व 28 फरवरी को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

*राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शामिल होंगे 300 छात्र-छात्राएं'*


अनूपपुर

नगर में संचालित पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर सफलता के उच्च शिखर को छूने का हौसला रखने वाले एवं देश विदेश के प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मानव कल्याण के लिए केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए तैयार करने वाले पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय अनूपपुर में राष्ट्रीय विज्ञान पर्व 27 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन द्वारा रमन इफेक्ट की खोज के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद ( NCSTC) नई दिल्ली और मध्यप्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल (MPCST) , के तत्वावधान में तथा महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का विषय विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक है। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा विशेषज्ञ व्याख्यान, पोस्टर प्रस्तुति, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, विज्ञान निबंध एवं विज्ञान मॉडल, रंगोली प्रतियोगिता में जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महाविद्यालय के अनेक प्रतिभावान छात्र एवं छात्राएं बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। विगत 15 दिनों से हमारे महाविद्यालय ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए अनेक छात्रों एवं छात्राओं को देश के उज्वल वैज्ञानिक भविष्य हेतु तैयार किया है। उन्होंने कहा कि हाल की वैज्ञानिक उपलब्धियों के मद्देनजर, यह रेखांकित किया जा सकता है कि पिछले 10 वर्षों में भारत का बढ़ता प्रक्षेपवक्र विश्व स्तर पर देखा जा रहा है। हम वैज्ञानिक अनुसंधान प्रकाशनों में विश्व स्तर पर शीर्ष पांच देशों में से एक हैं, विशेषज्ञ व्याख्यान में प्रमुखवक्ता शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राध्यापक डॉ बृजेंद्र सिंह , डॉ. सूरज परवानी , शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ अनूपपुर से डॉ. आशीष पटेल, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी के प्राचार्य डॉ. दीपक उरमलिया रहेंगे। महाविद्यालय में कार्यक्रम के संयोजक विजय कुमार तिवारी और प्राचार्य एस. के. तिवारी एवं रणविजय शाही, स्वेता सिन्हा, नीलम सिंह , शशांक मिश्रा ने इस आयोजन की रूपरेखा तैयार कर इसे मूर्तरूप देने के लिए महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं से इस अभिनव प्रयास में उत्कृष्ट योगदान के लिये आग्रह किया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget