समाचार 01 फ़ोटो 01

राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में पुलाव खाने से 2 अधीक्षिका सहित 100 छात्राए बीमार

अनूपपुर 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में सोमवार की देर रात बालिका छात्रावास के भोजनालय (मेस) में भोजन करने के बाद लगभग 100 से छात्राओं को सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत पर तुरंत परिसर में बने चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिसमें दो केयर टेकर भी भर्ती कराई गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में रात का भोजन करने छात्रायें भोजनालय (मेस) में गई, जहां उन्हे सुबह का पुलाव परोसा गया जिसे खाने के बाद सभी छात्राओं को सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत पर तुरंत परिसर में बने चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां बताया गया कि यह फूड प्वाइजनिंग के लक्षण हैं। छात्राओं के साथ छात्रावास की दो केयर टेकर भी भर्ती कराई गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले छात्राओं को विश्वविद्यालय के क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। अपुष्ट सूत्रो के अनुसार इनमें से 6 छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इन छात्राओं को छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिला चिकित्सालय में भर्ती करने की जानकारी मिली है।

पूरे मामले पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं। फिर भी विश्वविद्यालय 10 बजे खुलेगा। रजिस्ट्रार और मेस वार्डन के साथ एक बैठक के बाद जांच कमेटी बनाई जाएगी। जांच में जो भी सामने आएगा और जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

समाचार 02 फ़ोटो 02

जेएमएस कोल कंपनी में कर्मचारियों का आंदोलन जारी, प्रबंधन के तानाशाही रवैये से बढ़ रहा है आक्रोश

अनूपपुर

स्थानीय कर्मचारियों के शोषण के खिलाफ जेएमएस कोल कंपनी में पिछले 4 दिनों से चल रहा आंदोलन अभी तक खत्म नहीं हुआ है। कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन उनके साथ तानाशाही व्यवहार कर रहा है, जिससे उनका आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।  आंदोलनकारी कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है और प्रबंधन की ओर से कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है। इस स्थिति ने कर्मचारियों के बीच गुस्से और निराशा को और बढ़ा दिया है।  

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रबंधकों पर भी सवाल उठ रहे हैं। कर्मचारियों का मानना है कि उनके हितों की रक्षा करने के बजाय, प्रबंधन और जनप्रतिनिधि कंपनी के पक्ष में खड़े हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थानीय मजदूरों के प्रति उनकी संवेदनशीलता कम होती जा रही है। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है और कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। आंदोलन के समाधान के लिए प्रबंधन की ओर से जल्द ही ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों का कहना है कि अगर जल्द ही इस मामले का समाधान नहीं निकाला गया, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

समाचार 03 

शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण का आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासी 25 वर्षीय महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि करीब पांच माह पूर्व बस में सफर के दौरान नान्हू बैगा निवासी बरगवां चचाई ने महिला से मित्रता कर ली और शादी करने का विश्वास दिलाकर पिछले पांच माह से शारीरिक शोषण कर रहा था जो शादी का कहने पर मना कर दिया तथा पता चला कि नान्हू बैगा पूर्व से शादीशुदा एवं दो बच्चो का पिता है। उक्त महिला की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 80/25 धारा 69 बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा एवं प्रधान आरक्षक संदीप साहू, शिवशंकर प्रजापति, महिला आरक्षक ज्योति धार्वे आरोपी नान्हू प्रसाद बैगा पिता लच्छू बैगा उम्र करीब 28 साल निवासी बरगवां चचाई जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है।

समाचार 04 

12 घंटे के अन्दर हत्या का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के थाना बिजुरी के अंतर्गत एक महिला की हत्या रेलवे अंडर ब्रिज  के नीचे उसके पति ने कुल्हाडी से उसके सिर पर गंभीर चोट पहंचाकर  कर दी थी, मौके पर पहुंचकर तस्दीक की गई तो घटना स्थल पर उपस्थित रामबाई ने बताया कि उसकी बेटी रानी अगरिया की हत्या दामाद जागेश्वर अगरिया ने कर दी है, और खुलासा किया कि  मृतिका का पति जागेश्वर अगरिया  निवासी ग्राम डेवा थाना मझौली जिला सीधी  का उसके चरित्र पर संदेह करता था, तथा इसी चरित्र संदेह पर उसने रात करीब 9.00 बजे  रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे मुंडाईन की झोपडी के पास पडरीपानी  बिजुरी में मृतिका के सिर पर कुल्हाडी से जानलेवा  हमला कर उसकी हत्या कर  दी है। घटना स्थल पर  मृतिका  के शव के निरीक्षण से घटना की पुष्टि हुई,  आरोपी की पता तलास हेतु आदेशित किया गया, जिसके अनुपालन में  तत्काल टीम गठित कर  आरोपी के संभावित  छुपने के स्थान  पर दबिश दी गई, जो आरोपी जागेश्वर अगरिया पिता काशी प्रसाद अगरिया उम्र 50 वर्ष निवासी डेवा थाना मझोली जिला सीधी का अपने ग्रह ग्राम डेवा थाना मझौली से मझौली पुलिस के सक्रिय सहयोग  पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।  पूछताछ की गई तो आरोपी नें जुर्म स्वीकार किया व घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी पुलिस को जप्त किया । बिजुरी पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण को 12 घंटे  के अन्दर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

समाचार 05 

शराब के नशे में वाहन चलाने वाले तीन ट्रक चालकों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

अनूपपुर                

ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाई आकस्मिक वाहन चेकिंग जिसमें वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाइजर से चेक किया गया, एक घंटे की चेकिंग में ट्रक क्रमांक एमपी 18 एच 5010 का चालक संजय सिंह, ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 1219 का चालक शारदा प्रसाद, आईसर वाहन क्रमांक सीजी 04 पीए 7846 का चालक कौशल प्रसाद शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया, तीनों ट्रक  जप्त कर प्रकरण तैयार किया जाकर न्यायालय में पेश किए गए, जो न्यायालय द्वारा तीनों वाहन चालकों पर 31,500 का जुर्माना अधिरोपित किया गया ।

समाचार 06 फ़ोटो 06

मोटर साइकिल गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

अनूपपुर

आकाश कुमार पनिका पिता परमेश्वर पनिका उम्र 26 साल निवासी कतकोना थाना बिजली ने रिपोर्ट किया की रविवार को शाम 5:00 अपनी पत्नी के साथ कोतमा बाजार करने अपनी मोटर साइकिल डीलक्स नंबर एमपी 65 एमसी 7915 आया था, आजाद चौक के पास जैन साइकिल स्टोर के सामने मोटरसाइकिल को खड़ी कर बाजार करने लगा बाजार करने के बाद वापस आया तो देखा मोटरसाइकिल नहीं है काफी पता तलाश के बाद मोटरसाइकिल नहीं मिली जिसकी कीमत 80,000/-किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कोतमा में अपराध क्र0  69/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के विवेचना के दौरान थाना क्षेत्र के पूर्व के बाइक चोरों के संबंध में जानकारी इकट्ठी कर संदेही राजेश उर्फ राकेश जयसवाल पिता जवाहर जायसवाल उम्र 25 वर्ष निवासी जर्रा टोला खोडरी थाना कोतमा को अभिरक्षा में लेकर  पूछतांछ की गई जो बताया कि रविवार के शाम के समय अपने दोस्त सूरज केवट पिता छोटेलाल निवासी जर्रा टोला खोडरी के साथ अपनी अपनी मोटरसाइकिल में कोतमा बाजार आए थे, जहां दोनों ने मिलकर बाइक चोरी करने की योजना बनाई और आजाद चौक के पास जैन साइकिल स्टोर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स को सूरज केवट की मोटरसाइकिल की चाबी से चालू कर के चोरी कर ले गए, मोटर साइकिल बेचने के लिए मोहम्मद सैफ उर्फ लल्लू निवासी कोतमा को देना बताया, उक्त तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर आरोपी राजेश उर्फ राकेश जायसवाल से घटना में प्रयुक्त स्कूटी क़ीमत 70000/- आरोपी  सूरज केवट से मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स कीमत 80000/- एवं आरोपी मोहम्मद सैफ से चोरी की मोटर साइकिल डीलक्स नंबर एमपी 65 एमसी 7915 कीमत 80000/- तीनों मोटरसाइकिल की कुल कीमत 2,30000/- को आरोपियों से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, आरोपी राजेश जायसवाल पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

समाचार 07  फ़ोटो 07

पीआरटी महाविद्यालय में 27 व 28 फरवरी को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

*राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शामिल होंगे 300 छात्र-छात्राएं'*

अनूपपुर

नगर में संचालित पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर सफलता के उच्च शिखर को छूने का हौसला रखने वाले एवं देश विदेश के प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मानव कल्याण के लिए केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए तैयार करने वाले पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय अनूपपुर में राष्ट्रीय विज्ञान पर्व 27 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन द्वारा रमन इफेक्ट की खोज के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद ( NCSTC) नई दिल्ली और मध्यप्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल (MPCST) , के तत्वावधान में तथा महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का विषय विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक है। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा विशेषज्ञ व्याख्यान, पोस्टर प्रस्तुति, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, विज्ञान निबंध एवं विज्ञान मॉडल, रंगोली प्रतियोगिता में जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महाविद्यालय के अनेक प्रतिभावान छात्र एवं छात्राएं बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। विगत 15 दिनों से हमारे महाविद्यालय ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए अनेक छात्रों एवं छात्राओं को देश के उज्वल वैज्ञानिक भविष्य हेतु तैयार किया है। उन्होंने कहा कि हाल की वैज्ञानिक उपलब्धियों के मद्देनजर, यह रेखांकित किया जा सकता है कि पिछले 10 वर्षों में भारत का बढ़ता प्रक्षेपवक्र विश्व स्तर पर देखा जा रहा है। हम वैज्ञानिक अनुसंधान प्रकाशनों में विश्व स्तर पर शीर्ष पांच देशों में से एक हैं, विशेषज्ञ व्याख्यान में प्रमुखवक्ता शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राध्यापक डॉ बृजेंद्र सिंह , डॉ. सूरज परवानी , शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ अनूपपुर से डॉ. आशीष पटेल, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी के प्राचार्य डॉ. दीपक उरमलिया रहेंगे। महाविद्यालय में कार्यक्रम के संयोजक विजय कुमार तिवारी और प्राचार्य एस. के. तिवारी एवं रणविजय शाही, स्वेता सिन्हा, नीलम सिंह , शशांक मिश्रा ने इस आयोजन की रूपरेखा तैयार कर इसे मूर्तरूप देने के लिए महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं से इस अभिनव प्रयास में उत्कृष्ट योगदान के लिये आग्रह किया है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

शिक्षक संघ चुनाव में संजय निगम अध्यक्ष, शीलवंत तिवारी सचिव, तरुणेन्द्र कोषाध्यक्ष निर्वाचित 

*त्रिवार्षिक निर्वाचन संपन्न, लोगो ने दी शुभकामनाएं* 

अनूपपुर

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर का त्रिवार्षिक निर्वाचन संपन्न हो गया। जिसमें अध्यक्ष संजय कुमार निगम, सचिव शीलवंत तिवारी,कोषाध्यक्ष तरुणेन्द्र द्विवेदी निर्वाचित हुए। इस निर्वाचन में नगर इकाई अनूपपुर सहित विकासखंड अनूपपुर, विकासखंड कोतमा, विकासखंड जैतहरी, विकासखंड पुष्पराजगढ़ एवं चारो तहसील इकाई के कुल 99 मतदाता अधिकृत थे।  

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर का त्रिवार्षिक निर्वाचन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सिंह, पर्यवेक्षक अरुण कुमार मिश्रा की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। निर्वाचन में अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार संजय कुमार निगम एवं रामकुमार राठौर के बीच कड़े मुकाबले में रामकुमार राठौर को दो मतों पराजित कर अध्यक्ष पद पर संजय निर्वाचित हुए। इसी प्रकार सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवारों में  मिथिलेश शर्मा, शीलवंत तिवारी, राजेश तिवारी के बीच मुकाबले मे मिथिलेश शर्मा को 26 मत, राजेश तिवारी को 27 मत एवं शीलवंत तिवारी को 39 मत प्राप्त कर शील वंत तिवारी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 12 मतों से जीत हासिल कर निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए तरुणेन्द्र द्विवेदी एवं रविंद्र तिवारी के बीच मुकाबले में रावेद्र तिवारी को 41 मत तरुणेन्द्र द्विवेदी 48 मत प्राप्त हुए जिसमे तरुणेन्द्र  द्विवेदी 7 (सात )मतों से निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद हेतु 6 उम्मीदवारों में सत्यनारायण मौर्य, दिगंबर सिंह, लाखन सिंह, रामशरण चंद्रवंशी, संतोष कुमार चौबे, ललिता बैगा एवं  सह सचिव पद हेतु 6 उम्मीदवार उमाकांत तिवारी, हरजीत सिंह, अर्जुन कुमार विश्वकर्मा, अरुण कुमार सिंह, योगेंद्र त्रिपाठी, विकास शुक्ला निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। कार्यकारिणी सदस्य हेतु 10 उम्मीदवारों में बेला सिंह, गीता देवी बैगा, रमाकांत द्विवेदी, प्रणय कुमार त्रिपाठी, अशोक कुमार गुप्ता, लक्ष्मीकांत गौतम, विजय लाल पटेल, सी. बी. यादव, जीवन लाल जायसवाल, निशांत सिंह, फूल सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। 

नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार निगम ने सभी मतदाता शिक्षक साथियों, संघ के सभी पदाधिकारियों का शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने एवं निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक द्वारा निष्पक्ष व कर्तव्य निर्वहन पर आभार व्यक्त किया। लोगो ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

समाचार 09

हाईटेंशन लाईन की करंट की चपेट से युवक की हुई मौत

उमरिया

जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रहठा मे बिजली की करंट से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम ओम प्रकाश पिता संतोषी काछी 27 बताया गया है। जो किसी टेंट संचालक के यहां काम करता था। जानकारी के मुताबिक कल सुबह करीब 10 बजे ओमप्रकाश स्थानीय निवासी विनय साहू के यहां ग्रह प्रवेश कार्यक्रम के लिए टेंट लगा रहा था, तभी एक पाईप ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाईन से जा टकराया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और कार्यवाही शुरू की। इस मामले मे प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।

समाचार 10

रेत के अवैध परिवहन पर ट्रैक्टर जप्त

अनूपपुर

जिले के ग्राम जमगांव में मुखबिर की सूचना पर स्वराज ट्रेक्टर चालक तेजराज सिंह पिता सुखसेन सिंह गोड़ उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम देवरी थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर को ट्रेक्टर ट्राली में बिना ईटीपी के गोड़ारू नदी से चोरी की रेत अवैध रूप से परिवहन करते पाये जाने पर रेत कीमती 5 हजार रूपये ,ट्रेक्टर कीमती 6 लाख रूपये कुल 6 लाख 5 हजार रूपये की जप्ती की जाकर ट्रेक्टर चालक तेजराज सिंह एवं वाहन मालिक सुखसेन सिंह गोड़ पिता रामजीयावन गोड़ निवासी देवरी थाना भालूमाड़ा के विरूद्ध अपराध क्र.68/25 धारा 303(2) बी एन एस ,4/21 खान एवं खनिज अधि.,146/196 MV एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। 

समाचार 11 फ़ोटो 11

गाँव-गांव में रक्तदान की अलख जगाने में जुटी युवा टीम, दीवारों में चित्र बनाकर बताया महत्व किया जागरूक

उमरिया

रक्तदान को महादान का दर्जा दिया गया है। क्योंकि आपका यह दान किसी इंसान की जदगी बचा सकता है मगर लोग इस दान को लेकर अभी भी जागरूक नहीं है।रक्तदान जीवन दान के उद्देश्य ब्लड बैंक अधिकारी डॉक्टर मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा रक्तदान जीवन दान के संदेश का गांव गांव में अलख जगाने में जुटी हुई है।युवा वर्ग को अधिक से अधिक रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इसमें ब्लड बैंक की मेडिकल ऑफिसर डॉ. मुकुल तिवारी ने  रक्तदान के लाभों के बारे में बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 60 वर्ष हो हर तीन माह के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है । नियमित रूप से रक्तदान करने से रक्त का गाढ़ापन कम हो जाता है, जिससे रक्त शरीर में अधिक आसानी से प्रवाहित हो पाता है और आपके हृदय तक तेजी से पहुंचता है हृदय संबंधित समस्याएं कम हो जाती हैं। लैब टेक्निशियन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि एक रक्तदान से 4 लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है।

रक्तवीर हिमांशु तिवारी ने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने वाला अनमोल दान है। किसी का जीवन बचाने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य हो नहीं सकता।रक्तदान समय की जरूरत है। अस्पतालों में खून की कमी के चलते यदि किसी व्यक्ति की मौत हो जाए, तो यह पूरे समाज के लिए एक अभिशाप है। हमें रक्तदान के प्रति समाज में और जागरूकता लानी चाहिए।दीवार लेखन के दौरान रक्तवीर हिमांशु तिवारी, रक्तबीर खुशी सेन, खुशबू बर्मन,लक्ष्मी महोबिया, साक्षी रैदास, अनीता रौतेल, संजना केवट,दीपिका मरकाम व सभी उपस्थित रहे।


Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget