ऑटो का इंतजार कर रही महिला से दिन दहाड़े सोने के जेवरात लूटकर 2 लूटेरे हुए फरार

ऑटो का इंतजार कर रही महिला से दिन दहाड़े सोने के जेवरात लूटकर 2 लूटेरे हुए फरार

*मन्दिर से पूजा करके लौट रही थी महिला, 2 लाख का के थे जेवर*


शहड़ोल

शहडोल शहर में चोरियों के बाद अब दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग महिला मंदिर से पूजा कर मेन रोड पर भीड़ वाले क्षेत्र में खड़े होकर ऑटो का इंतजार कर रही थी, तभी अज्ञात दो बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के गले एवं कान में पहने सोने के जेवरात लूट कर फरार हो गए। घटना रविवार सुबह तकरीबन 11:00 बजे की है। जिस क्षेत्र में यह घटना घटी वह भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है, और शहर का हृदय स्थल भी कहा जाता है। दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना ने कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है, हर दिन घर व दुकानों में ताला तोड़कर चोरी के मामले सामने आ रहा है। अब शहर के हृदय स्थल में बीच सड़क खड़ी ऑटो के इंतजार में बुजुर्ग महिला से लूट हो गई है। जानकारी के अनुसार पीड़िता गीता जैन पति पीसी जैन 72 निवासी न्यू बस स्टैंड के समीप रहने वाली है, और वह प्रतिदिन कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित जैन मंदिर में पूजा कर अपने घर लौट रही थी। न्यू गांधी चौक के समीप वन विभाग कार्यालय के ठीक सामने वह खड़े होकर ऑटो का इंतजार करने लगीं। गीता जैन ने बताया कि जहां पर वह खड़ी थी वह भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है और हर मिनट में 2 से 3 ऑटो इस सड़क से गुजरते हैं। वह ऑटो के इंतजार में जहां खड़ी थी तभी दो अज्ञात बदमाश उनके पास पहुंचे और उनके कान और गले में पहने जेवर को छीनते हुए हाथ में रखे पूजा का थैला, व उसमें रखे चांदी के बरतन सहित नगदी लूट कर फरार हो गए। बताया गया कि महिला से लगभग 2 लाख से अधिक की लूट हुई है। सोने के टॉप्स और मंगलसूत्र लगभग एक तोले से अधिक का बताया गया। महिला ने अपने हाथ में चांदी के कुछ बर्तन रखे थे जो मंदिर में पूजा करने के कार्य में आते हैं, उस बर्तन को भी लुटेरो ने छीन लिया और फरार हो गए। महिला जब तक कुछ समझ पाती जब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। आसपास खड़े लोगों को जब कुछ समझ में आया तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुट गई है।

जानकारी लगने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। उपनिरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बुजुर्ग महिला जैन मंदिर से पूजा कर मेन सड़क पर ऑटो का इंतजार कर रही थी, तभी दो बदमाशों ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूटे हुए सोने व चांदी के जेवरात की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। हालांकि पुलिस आगे की विवेचना में जुट गई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget