रात के अंधेरे में 2 युवको के साथ 2 युवती पकड़ाई, गए जेल
शहडोल
जिले जे धनपुरी थानांतर्गत दो युवक दो युवती को बाइक में बैठकर ले जा रहे थे, लेकिन उन्हें स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ गए युवक छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं। मनेंद्रगढ़ के लोको कॉलोनी में रहने वाले उस्मान अली और इमरान अली दो युवती को रात के अंधेरे में लेकर जा रहे थे, स्थानीय लोगों को संदेह होने पर उन्हें पकड़कर धनपुरी पुलिस के हवाले कर दिया, जांच में सामने आया कि दोनों युवती धनपुरी अपने पिता के पास युवकों के साथ आई थी।
पुलिस ने दोनों युवक पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने और संगीन अपराध को घटित करने की आशंका पर कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामले में थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो का कहना है कि दो संदेही युवकों को पकडा था, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।