14 क्विंटल लोहा कबाड़, पिकअप सहित जप्त, दो आरोपी पर हुई कार्यवाही
अनूपपुर
रविशंकर शर्मा पिता स्व. श्री चक्रधर शर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी न्यू राजनगर के द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि झिरिया यू० जी० खदान के बैंकर के बगल में पड़े लोहा कबाड़ को पिकअप क्र. सीजी 16 ए 0591 के चालक विजय कुमार सोनी पिता बसंत लाल सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी बिजुरी के द्वारा 01 टन लोहा कवाड़ चोरी करके पिकअप में लोड़ कर स्टेडियम तरफ भाग रहा था, जिसे पीछा कर पकड़ा गया। रिपोर्ट पर अपराध कं० 44/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया तथा प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी चालक विजय कुमार सोनी से उक्त चोरी का लोहा कबाड़ तथा पिकअप जप्त किया गया, जिससे पूछताछ पर उक्त पिकअप आशीष कुशवाहा निवासी बिजुरी का होना तथा उसी के कहने पर कबाड़ चोरी करना बताया जो प्रकरण में आशीष कुशवाहा को आरोपी बनाया गया है ।
विवेचना के दौरान बिजुरी जाकर आरोपी आशीष कुशवाहा के घर की तलाशी लेने पर पिक अप से जप्त शुदा लोहा से मिलता जुलता 05 क्विंटल लोहा कबाड़ जप्त किया गया है। इस प्रकार प्रकरण में कुल लोहा कबाड़ डेढ़ टन (14 किंटल) कीमती 56 हजार रूपये एवं पिकअप कीमती 04 लाख रूपये कुल 4 लाख 56 हजार रूपये का जप्त किया गया है।