जिला पंचायत के गृह ग्राम में 14 -14 लाख के दो सीसी चेक डैम हुआ धराशाई

जिला पंचायत के गृह ग्राम में 14  -14 लाख के दो सीसी चेक डैम हुआ धराशाई


उमरिया

मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगमा एवं ग्राम पंचायत लखनऊटी में ऐसा लंबी लागत कि टियस रहती है पर स लागत बोर्ड नहीं दर्शीई जाती हैं क्योंकि लागत के आधार पर निर्माण कार्य नहीं किया जाता है सरपंच सचिव एवं उपयंत्री प्रमोद खरे के मिली भगत से निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन कराया जा रहा है, नौगामा मे सीसी चेक ड्रेम रामदेव पटेल के खेत के सरपंच मुकेश पटेल के खेत के  पास का देखा जा सकता है कि दो बरसात गुजरते ही धराशाई हो गया जिससे अब जो है टूटे हुए भाग की तरफ मिट्टी डालकर उसको छुपाने की कोशिश की जा रही है।।

इसी तरह से कई चेक डैम एवं स्टाप डेम बनाया गया है जो सारे निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन हैं इसी तरह से ग्राम पंचायत लखनऊटी में देखा जा सकता है कि जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा वीरेंद्र पटेल के द्वारा एक माह पूर्व भ्रमण के दौरान पुलिया निर्माण एवं स्टॉप डैम की जांच की गई थी, तो गुणवत्ता विहीन कार्य पाया गया था, कुछ दिन पहले जिला पंचायत अध्यक्षा ने कहा था कि गुणवत्ता विहींन निर्माण कार्यों की जांच अगर नहीं होती है तो मैं प्रशासनिक स्तर अधिकारी को लेकर स्वयं जांच कराऊंगी उसके बाद भी आज तक कोई जांच नहीं हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष का ग्राम पंचायत ग्रह ग्राम है, इसलिए यह ग्राम पंचायत में कार्य गुणवत्ता विहीन कार्य  किया जा रहा है जिला पंचायत अध्यक्ष के  मिली भगत से शासन के खजाने को खोखला कर बंदर बांट किया जा रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget