समाचार 01 फ़ोटो 01

जेएमएस कंपनी के स्थानीय कर्मचारियों से सौतेला व्यवहार, महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, हड़ताल की दी चेतावनी

अनूपपुर

कंपनी में भर्ती हुए स्थानीय कर्मचारियों की सैलरी, इंक्रीमेंट, अंडरग्राउंड एलाउंस, पीएफ, छुट्टी एवं अन्य सुविधाओं को लेकर समस्त कर्मचारियों ने जेएमएस कंपनी उरतान नार्थ कोल माइंस परियोजना ग्राम बसखला के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया है। जहां ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम बसखला में जेएमएस कंपनी उर्तान नॉर्थ कोल माइंस परियोजना पिछले डेढ़ साल से स्थापित की है। जिसमें भू-स्वामियों को स्थाई वा स्थानीय नौकरी प्रदान की है। लेकिन कंपनी द्वारा उनके साथ जेएमएस कंपनी को कोल अधिनियम के नियमानुसार वा सुविधा है उससे वंचित रखा गया है।

जेएमएस कंपनी बाहर के कर्मचारियों को संपूर्ण सुविधा प्रदान कर रही है और स्थानीय कर्मचारियों को सभी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। जिसमें स्थानीय कर्मचारियों में असमानता बनी हुई है, जिसको लेकर कई बार कंपनी को लिखित आवेदन दिया गया लेकिन कंपनी द्वारा हर बार नजर अंदाज किया गया।

जेएमएस कंपनी में समस्त स्थानीय कर्मचारियों ने अपनी 8 सूत्री मांगो जिनमें सभी स्थानीय कर्मचारियों को कंपनी के पुराने कर्मचारियों की तरह इंक्रीमेंट दिए जाने, अगस्त माह से कार्य में गए हुए कर्मचारियों को अंडर ग्राउंड अलाउंस दिए जाने, सभी कर्मचारियों का जेएमएस में पीएफ राशि दिए जाने, पुरानी कर्मचारियों की तरह छुट्टी प्रदान किए जाने, सभी स्थानीय कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन दिए जाने के साथ ही सभी स्थानीय कर्मचारियों को डिजीग्नेशन बनाए जाने, कंपनी वा कोल अधिनियम की जो भी सुविधाएं है उसे दिए जाने तथा स्थानीय कर्मचारियों को नेशनल कोल का बेसिक सैलरी दिए जाने की मांग रखी गई है। वहीं ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि 20 फरवरी तक कंपनी द्वारा स्थानीय कर्मचारियों की मांगे पूरी नही की जाती है तो वह 22 फरवरी को समस्त उर्तन नॉर्थ के स्थानीय कर्मचारी खदान की संपूर्ण कार्य को बंद कराते हुए गेट में धरना प्रदर्शन वा अनिश्चितकॉलीन हड़ताल करेंगे।

समाचार 02 फ़ोटो 02

जंगल में मिला नवजात बालिका का शव, पुलिस जांच में जुटी

अनूपपुर

कोतवाली पुलिस थाना को अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम पंचायत सकरा के छीरापटपर के जंगल में एक पुल के नीचे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झोला में भरकर नवजात शिशु बालिका का शव फेंक दिया गया, पुलिस मौके में पहुँचकर शव बरामद कर कार्यवाही की है, पुलिस के द्वारा अज्ञात व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस अनूपपुर को सूचना मिली कि अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम पंचायत सकरा के छीरापटपर गांव के समीप इमली पेड़ पुल के नीचे एक झोला में एक नवजात शिशु बालिका का शव अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फेंका गया है। अनूपपुर निरीक्षक कोतवाली अरविंद जैन के निर्देश पर सहायक उप निरीक्षक संतोष पांडेय पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परीक्षण किया, जिसमें एक झोला के अंदर नवजात शिशु बालिका जो एक-दो दिन पूर्व की रही है का मृत स्थिति में शव पाये जाने पर कार्यवाही करते हुए शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सुरक्षित रखते हुए अज्ञात व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

46 दिन दोनों नर हाथी वापस गए छत्तीसगढ़ पहुँचे, जिला वासियों ने राहत की सांस

अनूपपुर

विगत 46 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य से अनूपपुर जिले में आए दो नर प्रवासी हाथी निरंतर विचरण कर शुक्रवार की सुबह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके में वापस चले गए इसके पूर्व हाथियों के द्वारा तीन-चार गांव के ग्रामीण के घरों में तोड़फोड़ कर खेतों में लगी सामग्रियों को अपना आहार बनाया। दोनों हाथी सुबह वन परिक्षेत्र, थाना एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत धनगवां बीट के जंगल में दिनभर विश्राम करने के बाद देर रात जंगल से निकलकर ग्राम पंचायत कुकूरगोडा के टोला, मोहल्ला एवं ग्राम पंचायत चोलना के बचहा टोला में ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर खेतों में लगे विभिन्न प्रकार के अनाज को आहार बनाते ग्राम पंचायत चोलना सरपंच के बाडी में लगे ट्यूब बेल के पाइपों को तोड़ते हुए सुबह गूजर नाला पार कर कर छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र अंतर्गत शिवनी बीट के मालाडांड डिडवा के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं हाथियों द्वारा विगत 46 दिनों तक अनूपपुर,जैतहरी एवं राजेंद्रग्राम के इलाके में ग्रामीणों के घरों खेत बांडियों में लगे विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाया हाथियों के निरंतर विचरण से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों में भय का वातावरण निर्मित रहा है जिससे एक बार फिर से हाथियों के वापस चले जाने से राहत मिली है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

जिले में तीन दिवसीय संगठनात्मक दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी

अनूपपुर 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी संगठनात्मक दौरे पर 11, 12 एवं 13 फरवरी 2025 को अनूपपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। उन्होंने समस्त कांग्रेस जनों से अपील की है कि आधिकारिक संख्या में सभी स्थानों पर पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत करें एवं संगठन के मजबूती के लिए उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 11 फरवरी को प्रातः  5.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11.30 बजे शाहपुरा जिला डिंडोरी पहुंचेंगे।वहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक एवं पत्रकारों से चर्चा करेंगे। इसके पश्चात डिंडोरी आगमन होगा यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के पश्चात डिंडोरी से रात्रि 8.00 बजे प्रस्थान कर 9.30 बजे अनूपपुर जिले के अमरकंटक आगमन होगा।जहां रात्रि विश्राम करेंगे।

12 फरवरी को प्रातः 10,।00 बजे अमरकंटक से प्रस्थान कर 11.00 बजे पुष्पराजगढ़ आगमन होगा।वहां पर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के पश्चात दोपहर 3.00 बजे अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।दोपहर 4.00 बजे अनूपपुर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे एवं रात्रि विश्राम अनूपपुर में करेंगे।13 फरवरी 2025 को प्रातः 10.00 बजे अनूपपुर में पत्रकार वार्ता का आयोजन करेंगे। 11.00 बजे अनूपपुर से कोतमा के लिए प्रस्थान करेंगे। 12.00 बजे कोतमा विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे।कोतमा से दोपहर 3.00 बजे प्रस्थान कर 4 00 बजे शहडोल पहुंचेंगे।शहडोल में 4.00 बजे पत्रकार बंधुओ से चर्चा करने के पश्चात 4.30 बजे जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे।रात्रि 8.00 बजे शहडोल से कटनी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं कटनी से रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।उन्होंने अनूपपुर जिला सहित शहडोल जिले के सभी कांग्रेस जनों से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सभी कार्यक्रमों में सहभागिता की अपील की है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला, दो बच्चों की हुई, मौत, माता-पिता गंभीर घायल

शहडोल

जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के सेझहरी मोड के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें बाईक में बैठे दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई है, माता-पिता बुरी तरीके से जख्मी हुए हैं ,जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक बच्चों और घायलों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी लगते ही पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए सड़क पर पड़े दोनों बच्चों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। घटना शहडोल रीवा मुख्य मार्ग की है।

जानकारी के अनुसार देवलौंद थाना क्षेत्र के सेझहरी मोड के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार किसी भारी भरकम अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचल दिया, जिसमें सवार पति पत्नी बुरी तरीके से घायल हुए हैं,एवं उसमें बैठे दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई है। हादसा इतना खतरनाक है कि दोनों शवो का कुछ हिस्सा सड़क पर चिपक गया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभालते हुए स्थानीय लोगों की मदद से घायलो को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ब्यौहारी लाया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बाइक सवार पति-पत्नी एवं उनके दो बच्चे सतना से ब्यौहारी की ओर आ रहे थे, तभी सेझहरी मोड के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवारो को कुचल दिया और वाहन मौके से फरार हो गया है। पुलिस के अनुसार मृतकों में एक पुत्री और एक पुत्र है। दोनों की उम्र 10 वर्ष के भीतर लग रही है।

थाना प्रभारी डीके दहिया से जब संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना में दो लोग घायल हुए हैं। दो बच्चों की मौके पर ही मौत हुई है, पुलिस टीम मौके पर पहुंच कार्यवाही कर रही है । मृतक और घायलों की पहचान करने में पुलिस टीम जुटी हुई है।ऐसी जानकारी लग रही है कि यह सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

समाचार 06 फ़ोटो 06

पुलिस व कानून व्यवस्था पर सवाल, जिले में लगातार हो रही चोरियां, दो दिन में दो दुकानों पर लाखो की चोरी

शहडोल 

जिले में हर दिन दुकान और घरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात हो रही है। इन चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। अब फिर एक किराना दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये की चोरी हो गई है। घटना जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बोचरो गांव की है। दो दिन पहले सिंहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित किराना दुकान में सेंध मारकर लाखों रुपए की चोरी हुई थी। इसके एक दिन पहले ही बुढार थाना क्षेत्र में रिटायर्ड कोलरी कर्मचारियों के घर लाखों रुपए की चोरी की गई थी। 

दरअसल, शहडोल जिले में हर दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। कभी दुकान तो कभी घरों का ताला तोड़कर चोर बेखौफ तरीके से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बोचरो गांव में फिर एक दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए की चोरी हो गई है। शिकायतकर्ता राम प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि वह दुकान बंद कर बीती शाम अपने घर चले गए थे। जब सुबह लौटे तो दुकान के बाहर लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सामान नहीं था। इसके बाद उन्होंने चोरी की जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि राम प्रकाश द्विवेदी की बोचरो गांव में एक किराना दुकान है। दुकान के गेट पर लगे ताले को तोड़कर चोर अंदर घुसे और नगद रुपए के साथ किराना सामान लेकर फरार हो गए। करीब 50 हजार रुपए का माल चोरी हुआ है। 

बता दें कि बीते दिनों सिंहपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक किराना दुकान में सेंध मारकर चोर अंदर घुसे और लाखों रुपए का सामान और नगद रुपए लेकर फरार हो गए थे। बुढार थाना क्षेत्र में रिटायर्ड कोलरी कर्मचारियों के घर लाखों रुपए की चोरी हुई थी। पुलिस के अनुसार, यह चोरी लगभग 5 लाख रुपए से अधिक की थी। बीते दिनों हुई इस चोरी के बाद पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड को भी बुलवाया था, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस ने चोरों को पकड़ने में कोई सफलता हासिल नहीं की है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

एक दिन पहले आई थी बारात, उसी घर में सुबह एक नवजात बच्ची का शव, पुलिस जांच में जुटी

शहडोल

जिस घर में एक दिन पहले बारात आई उसी घर में सुबह एक नवजात बच्ची का शव मिला है,जिसके बाद से घर के लोगों ने पता लगाने की कोशिश की, की इस नवजात को जन्म किसने दिया है, लेकिन इस बात का पता नहीं लग पाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई । जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच अपनी जांच कर रही है। घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए विवेचना शुरू की है।

जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात्रि एक घर में बारात आई और शादी की रस्में पूरी की गई,और सुबह विदाई हो गई, जिस कमरे में बाराती और घराती ठहरे थे, उस कमरे में जब सुबह परिवार के लोग पहुंचे तो एक नवजात बच्ची का शव देख सब हैरान रह गए। परिवार के लोगों ने रिश्तेदारों वा आसपास के लोगों से इसके बारे में जानकारी इकट्ठा की लेकिन नवजात बच्ची के शव के बारे में किसी ने कोई भी जानकारी नहीं दी।

इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, जानकारी लगने के बाद जैतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव देख ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि नवजात का जन्म कुछ घंटे पहले ही हुआ होगा। पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि जिस घर में बारात आई थी उसी घर के एक निर्माणधीन कमरे में नवजात का शव देखा गया था। जहा अभी भी शव पड़ा है। पुलिस के अनुसार उस कमरे में काफी लोग रुके थे। नवजात को जन्म किसने दिया,और कब दिया, और किसी ने ऐसा होते नहीं देखा, यह अब पुलिस के लिए चुनौतियों भरा सवाल है। पुलिस ने फिलहाल मामले पर मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

सरिया लेकर आ रहा ट्रक खाई में गिरा, घटना में ट्रक की बॉडी व  इंजन हुए अलग, इंजन के नीचे दबे चालक की मौत

शहडोल

शहडोल। सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखाई घाट में लोहे से लदा ट्रक खाई में गिर गया, जिससे ट्रक की बॉडी और इंजन अलग अलग हो गए हैं। इंजन के नीचे चालक की दबाने से मौत हो गई , चालक का शव इंजन के नीचे बुरी तरीके से फंसा हुआ है, जिसे निकालने के लिए पुलिस कड़ी मशक्कत कर रही है। सड़क से 100 मीटर नीचे लोहे से लदा ट्रक गिरा है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची । 

जानकारी के अनुसार सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखाई घाट में शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना घट गई, जिसमें रायपुर से लोहा लोड कर आ रहा ट्रक क्रमांक एमपी 53 एच ए 8141 सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया, हादसा इतना खतरनाक है कि ट्रक का इंजन और बॉडी दो अलग-अलग हिस्सों में बट गई है , और ट्रक चालक इंजन के नीचे बुरी तरीके से फस गया और उसकी मौत हो गई ,चालक के शव को निकालने के लिए पुलिस के साथ स्थानीय लोग जुटे हुए हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की मौत हो गई है, चालक राम प्रकाश त्रिपाठी उमरिया जिले के इंदवार का रहने वाला है, और वह रायपुर से लोहा लोड का ट्रक में शहडोल की ओर आ रहा था, तभी रास्ते में यह घटना घट गई। थाना प्रभारी सिंहपुर आर पी रावत ने बताया कि इंजन के नीचे चालक बुरी तरीके से फस गया और उसकी मौत हो गई है। शव को निकालने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस टीम लगी हुई है, जेसीबी को मौके पर बुलवाया गया है, सड़क से 100 मीटर नीचे यह इंजन पड़ा हुआ है जिसमें रेस्क्यू करने में कुछ दिक्कतें आ रही है। वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है, शव निकालने के लिए कटर मशीन के साथ रेस्क्यू टीम को भी मौके पर बुलवाया जा रहा है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget