मधुमक्खियों ने ले ली बुजुर्ग की जान, 10 लोग हुए घायल, हवन करने के दौरान हुआ हादसा
शहडोल
जिले के गुरा गांव में हवन के दौरान धुएं से मधुमक्खियां भड़क गईं और लोगों पर हमला कर दिया। भगदड़ में प्रेमलाल कोल (60) की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।
ब्यौहारी के गुरा गांव में हवन के दौरान मधुमक्खियों के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। घटना तब हुई जब प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौटे रामकिशोर साहू ने घर में हवन का आयोजन किया था। हवन में आसपास के लोगों और रिश्तेदारों को भी बुलाया गया था। हवन के दौरान उठे धुएं से पास के पीपल के पेड़ में लगे मधुमक्खियों के छत्ते में हलचल मच गई। धुएं से परेशान होकर मधुमक्खियां लोगों पर टूट पड़ीं, जिससे कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। जान बचाने के लिए कुछ लोगों ने पानी में कूदकर तो कुछ ने घरों में छिपकर अपनी जान बचाई।
मधुमक्खियों के हमले से बचने के प्रयास में प्रेमलाल कोल (60) खेत की ओर भागे, लेकिन वहां गिर पड़े और मधुमक्खियों ने उन्हें बुरी तरह काट लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले में बाबूलाल साकेत, रामदयाल साहू समेत 10 लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद जब मधुमक्खियां चली गईं, तो घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन प्रेमलाल का कहीं पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद हवन स्थल से 200 मीटर दूर खेत में चार घंटे बाद उनका शव मिला। ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि प्रेमलाल के शरीर पर मधुमक्खियों के काटने के निशान मिले हैं, जिससे उनकी मौत होने की आशंका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।