केंद्र सरकार के एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय विश्व विद्यालय हरियाणा के छात्र छात्राएं पहुंचे IGNTU

केंद्र सरकार के एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय विश्व विद्यालय हरियाणा के छात्र छात्राएं पहुंचे IGNTU 

*केंद्रीय विश्व विद्यालय के बच्चों का IGNTU ने किया जोरदार स्वागत तिलक लगा कर गुलाब देकर अतिथियों का हुआ स्वागत* 


अनूपपुर

केंद्र सरकार के अंतर्गत युवा संगम कार्यक्रम में प्रगति, प्रौद्यौगिकी, पर्यटन परम्परा, परस्पर संपर्क की अवधारणा पर हरियाणा राज्य के छात्र-छात्राओं का 45 सदस्यीय दल दिनांक बुधवार को हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नेतृत्व में इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय,अमरकंटक पहुंचा।  बृहस्पतिवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन हरियाणा हुआ।हरियाणा राज्य के छात्र छात्राओं और प्रतिनिधियों नोडल अधिकारी प्रो. राजेन्द्र प्रसाद मीना, प्रो. आशीष माथुर, डॉ. जितेन्द्र कुमार तथा डॉ. तन्वी भाटिया का माननीय प्र.कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी और विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों,अधिकारियों ने स्वागत कर किया।

कार्यक्रम प्र.कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आई.ए.एस श्री महिपाल सिंह, एस.डी.एम राजेन्द्रग्राम भी मौजूद रहे, तथा कार्यक्रम में प्रो.भूमिनाथ त्रिपाठी, डॉ. तरूण ठाकुर, डॉ. विकाश सिंह, सहित समस्त अधिकारीगण, विभागाध्यक्ष उपस्थित रहें।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि के रूप में एस.डी.एम. राजेन्द्रग्राम ने अनुशासन के साथ कृषि परम्परा और नर्मदा नदी के उद्गम और महत्व के बारे में बताते हुये कैरियर में लक्ष्य निर्धारित करने और प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में  बच्चों को प्रेरित किया। 

प्र.कुलपति प्रो.ब्योमकेश त्रिपाठी उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि,सांस्कृतिक पर्यावरण लोगों को आपस में जोडता है।साथ ही बच्चों को तकनीक से जुडने सोशल मीडिया से सही उपयोग करने की जानकारी दी साथ ही जल, जंगल, जमीन तथा ट्राइबल की बात करते हुए कहा कि भ्रणम के दौरान पदमश्री श्री अर्जुन धुर्वे जी से बैगाचक में मुलाकात कर,आदिवासियों की सांस्कृतिक, खान, पान, रहन-सहन आदि को नजदीक से जानने का भी अवसर आए हुए लोगो को प्राप्त होगा। इसी के साथ हरियाणा राज्य के छात्र. छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की कार्यक्रम के अंत में पौध रोपण का भी कार्यक्रम हुआ।और कुलसचिव प्रो. मुर्ति द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ उद्घाटन कार्यक्रम पूर्ण हुआ। उसके बाद साथ ही बच्चों ने प्रशानिक भवन में बने चित्र को भी देखा। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget