अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली जप्त, मामला दर्ज
अनूपपुर
महिन्द्रा कंपनी का लाल रंग का ट्रेक्टर ऐलान नदी बंधा घाट सिहंपुर से एक बिना नंबर का महिन्द्रा ट्रेक्टर ट्राली से ड्राईवर रेत खनिज चोरी कर ट्राली में लोड़ कर वेंकटनगर तरफ जाने वाला है । सूचना पर ऐलान नदी रास्ते पर पुलिस पहुच कर एक लाल रंग महेन्द्रा ट्रेक्टर नीले रंग की ट्राली में रेत लोड करके आते मिला, ड्राईवर से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम ऊदल प्रजापति पिता लल्लाराम प्रजापति उम्र 29 वर्ष निवासी लाईनपार वेंकटनगर वार्ड क्र.02 थाना जैतहरी जिला अनूपपुर होना बताया। रेत के कोई भी वैध दस्तावेज नही मिला, ड्राइवर स्वंय ट्रेक्टर मालिका एवं चालक होना बताया। ट्राली में लोड अवैध रेत 03 घन मीटर कीमती 5 हजार रूपये ट्रेक्टर ट्राली कीमत 5 लाख रूपये, कुल सामान 5 लाख 5 हजार रूपया का मौके पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया । चालक एवं वाहन स्वामी ऊदल प्रजापती के विरुध्द धारा 303(2),317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है ।