अवैध रूप से पशु तस्करी कर रहे आरोपियों पर पुलिस ने की कार्यवाही
अनूपपुर
जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के लहसुई गांव रेलवे लाईन के पास पहुँच कर रेड कार्यवाही की पुलिस को एक ट्रक खड़ा दिखा पुलिस की आहट पाकर मौके से ट्रक चालक रात्रि का अंधेरा का फयादा उठाकर भाग निकला है । ट्रक क्र. MP17-HH 3047 09 नग पड़वा (भैसा) क्रुरता पूर्वक रस्सी सें बंधे हुये ठुंस-ठुंस कर भरे हुये थे जिनको हिलने डुलने व सांस लेने में बहुत तखलीफ हो रही थी। अज्ञात आरोपी का यह कृत्य पृथम दृष्टया धारा11 घ पशु क्रुरता अधिनियम ,6,6(क),6(ख)(1),9(10) म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम का अपराध पाये जाने से जप्त किया गया। ट्रक की कीमत 15 लाख रूपये का 09 नग पड़वा (भैसा) मवेशियों की कीमत 02 लाख 70 हजार रूपये सम्पूर्ण माल मसरुका कुल कीमती 17 लाख 70 हजार रूपये का गवाह के समक्ष जप्त किया गया है ।आपोरी ट्रक चालक पर अपराध क्र. 31/16 धारा11(1) घ पशु क्रुरता अधिनियम ,6,6(क),6(ख)(1),9(10) म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम कायम कर विवेचना मे लिया गया है । ट्रक वाहन मालिक एंव पशुओं के मालिक पता तलाश की जा रही है ।