बुजुर्ग की मौत के बाद सिविल सर्जन के चैंबर में घुसकर डॉक्टर से किया गाली गलौच
शहडोल
जिला चिकित्सालय शहड़ोल में एक 65 वर्षीय व्यक्ति को सांस फूलने की वजह से परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जिसे डॉक्टर मुकुंद चतुर्वेदी ने देखकर मरीज को आईसीयू वार्ड में भर्ती करने के लिए कहा। कुछ देर बाद अचानक उनकी मौत हो, जिसके बाद परिजन नाराज हो गए और आक्रोश में आकर गाली-गलौज वार्ड में करने लगे। नर्सों ने कहा कि आप डॉक्टर से जाकर बात करें यहा और भी मरीज हैं जिन्हें दिक्कत होगी।
वृद्ध के परिजन में से दो लोग जिसमें एक गोलू नामक व्यक्ति अपने एक साथी के साथ जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश मिश्रा के चैंबर में गाली-गलौज देते हुए अंदर घुस गया और डॉक्टर मुकुंद चतुर्वेदी को गाली-गलौज कर धमकी देने लगा, जिसे सुन सभी डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ से डर गया। सिविल सर्जन ने गोलू को समझने की कोशिश की, लेकिन वह माना नहीं और गालियां देता रहा। तभी प्रबंधन ने इस मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। समय रहते ही कोतवाली थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन गाली देने वाला गोलू पुलिस बल के सामने भी डॉक्टर को गाली देता रहा, जिसका वीडियो भी किसी स्टॉफ ने बना लिया और पुलिस के सामने प्रस्तुत भी किया गया है।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश मिश्रा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि सांस फूलने की वजह से मरीज को जिला अस्पताल लाया गया था, जिनका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान उन्हें हार्ट अटैक जैसा कुछ आया और उनकी मौत हो गई है, जिसके बाद मेरे चैंबर घुसकर मेरे सामने बैठे डॉक्टर को गाली देने वाले शख्स की शिकायत मैंने स्वयं कोतवाली में भेजी है। पुलिस ने कार्रवाई की या नहीं, मुझे अभी पता नहीं। कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही कार्रवाई होगी।