अस्पताल में शराब के नशे में अस्पताल में तोड़-फोड़ मामले की जांच करने पहुंची टीम

अस्पताल में शराब के नशे में अस्पताल में तोड़-फोड़ मामले की जांच करने पहुंची टीम

*डॉक्टर ने कर्मचारियों से की थी अभद्रता*


शहडोल 

जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में पदस्थ डाक्टर अभिषेक मिश्रा द्वारा बीते दिनों शराब के नशे में अस्पताल में की गयी तोड़फोड़ एवं सहकर्मियों के साथ अभद्रता की जांच करने बुधवार को शहडोल से दो सदस्यीय टीम डीएचओ डाक्टर आरके शुक्ला के नेतृत्त्व में धनपुरी अस्पताल पहुंची । टीम द्वारा वायरल सीसीटीवी फुटेज एवं थाने में की गयी शिकायत के आधार पर कर्मचारियों के बयान लिए जा रहें हैं । जिसके बाद जांच रिपोर्ट सीएमएचओ को सौंपी जाएगी।

विदित हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डाक्टर अभिषेक मिश्रा के द्वारा बीते शराब के नशे में धुत्त होकर अस्पताल के अंदर रॉड लेकर जमकर तोड़ फोड़ की गयी थी । इतना ही नहीं वहाँ ड्यूटी में मौजूद कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता की गयी थी । इसका वीडियो शोसल मीडिया में वायरल भी हुआ था । घटना के बाद अस्पताल प्रभारी डाक्टर सचिन कार्खुर ने इसकी सूचना सीएमएचओ डाक्टर राजेश मिश्रा को भी दी थी । वहीँ अस्पताल के एक कर्मचारी द्वारा इसकी शिकायत धनपुरी थाना में दी गयी थी । अब उस मामले में जांच के लिए टीम शहडोल से धनपुरी अस्पताल भेजी गयी है।

सीसी टीवी फुटेज में स्पष्ट तौर पर शराबी डाक्टर के द्वारा अस्पताल में तोड़ फोड़ किया जाना दिखाई पद रहा है । डाक्टर अभिषेक मिश्रा द्वारा शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया लेकिन घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी आज दिनाँक तक उक्त डाक्टर के खिलाफ एफ़आईआर तक दर्ज नहीं कराई गयी । न ही सीएमएचओ द्वारा किसी प्रकार की कोई विभागीय कार्यवाही ही की गयी है । अब तक केवल जांच के बाद कार्यवाही किए जाने की बातें कही जा रही हैं । अब देखना होगा कि सारे प्रमाण सार्वजनिक होने के मावजूद जांच टीम अपनी रिपोर्ट कब तक सीएमएचओ को सौंपती है और आगे क्या कार्यवाही विभाग के मुखिया द्वारा की जाती है ।

जब जांच टीम धनपुरी अस्पताल आई तो एक बार फिर यह चर्चा शुरू हो गयी कि कहीं पूर्व की भाँति इस बार भी जांच टीम केवल खाना पूर्ति करके वापस न लौट जाए । क्योंकी पूर्व में डी एच ओ डाक्टर शुक्ला ही यहाँ जांच करने आए थे । लेकिन उक्त जांच में क्या कार्यवाही की गयी यह आज भी राज बना हुआ है । बहरहाल इस बार जांच टीम क्या रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारी को देती है ,इसका पता आने वाले दिनों में चलेगा।

इनका कहना हैं।

जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी।

*राजेश मिश्रा सीएमएचओ शहड़ोल*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget