आमाडांड खुली खदान में ठेका कम्पनी नीलकण्ठ कंपनी का होगा घेराव - गुड्डू चौहान

आमाडांड खुली खदान में ठेका कम्पनी नीलकण्ठ कंपनी का होगा घेराव - गुड्डू चौहान


अनूपपुर

आमाडांड खुली खदान में ठेका कम्पनी नीलकण्ठ द्वारा क्षेत्र के किसान भूस्वामी बेरोजगार युवाओ को रोजगार न देना, कार्यरत मजदूर कर्मचारी डाईवरो के साथ एच.पी.सी. भुगतान न कर अनेक तरह से शोषण किये जाने के विरूद्ध युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था। परन्तु कोई निराकरण व सार्थक पहल नहीं किया गया। जिसे लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान अपने संगठन के पदाधिकारियों एवं ग्रामीण जनों के साथ एसडीएम कार्यालय कोतमा पहुंचे और कंपनी के घेराव धरना आंदोलन की सूचना/अनुमति हेतु निवेदनपत्र/ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि हमने पूर्व में एस.ई.सी.एल. एवं नीलकण्ठ कम्पनी को क्षेत्र के किसान भूस्वामी, बेरोजगार युवाओ एवं कार्यरत मजदूर कर्मचारी डाईवरो के 15 सूत्रीय मांगो को लेकर कई बार ज्ञापन दिये जाने के बाद एक बार बैठक कर समझौता भी हुआ जिसमें कम्पनी ने हमारी सभी मांगो को जायज माना और लागू करने की बात मानी परन्तु आज दिनांक तक हमारी मांगो पर कोई निराकरण, कोई पहल नही किया गया जिससे हम सब अपने आप को ठगे जाने जैसा महसूस कर रहे है, वही आमाडांड खदान से गोविन्दा साईडिंग जाने आने वाले टिपर डम्फर से आये दिन दुर्घटना घटित होती है जिससे कई लोगों की जाने भी जा चुकी है इस पर भी कम्पनी का रूख बहुत ही उदासीन रहा है जबकि कई घरो के चिराग इस दुर्घटना से बुझ गये है। जब भी ऐसी दुर्घटना होती है तब ही मात्र कहा जाता है कि हम स्पीट कन्ट्रोल करेंगे एवं सडको पर पानी का छिडकाव करायेंगे और सडको का सुधार करायेंगे, वैकल्पिक रास्ता बनायेंगे व ब्रेकर बनाकर लाईट लगाई जायेंगी। फिर कुछ दिन बाद ऐसा कुछ नही किया जाता है यहा तक की मृतक के परिवार को सही मुआवजा न ही रोजगार दिया जाता है। अंत में चेताते हुए लेख किया गया कि हम क्षेत्र के किसान भूस्वामी, बेरोजगार युवा इस वादा खिलाफी के विरूद्ध दिनांक 18 जनवरी 2025 को आमाडांड खुली खदान में नीलकण्ठ कम्पनी के खिलाफ धरना आंदोलन व घेराव करने जा रहे है जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी नीलकण्ठ कम्पनी एवं एस.ई.सी.एल. प्रबंधन की होगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget