अज्ञात कारण से मोरनी एवं सड़क दुर्घटना में लकड़बग्घा की मौत
अनूपपुर
अनूपपुर वन मंडल में अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में दो वन्यप्राणियों की मौत होने की सूचना पर वनविभाग के द्वारा कार्यवाही की गई है। वन परिक्षेत्र क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत अनूपपुर बीट के ग्राम पंचायत पिपरिया अंतर्गत बेलापार गांव में विगत रात लगभग एक वर्ष से गांव में पल रही मादा मोरनी की अज्ञात कारणो से एक किसान के खेत में मौत हो गई वहीं वार्ड परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत बीट दैखल में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अनूपपुर-कोतमा के मध्य पयारी नंबर एक के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से वन्यप्राणी लकड़बग्घा की मौत होने पर दोनों घटनाओं की सूचना पर वन अधिकारियों द्वारा मृत वन्यप्राणियों के शव का पशु चिकित्सकों से शवो परीक्षण कराने बाद पूरे सम्मान के साथ कफन,फूल/माला,अगरबत्ती अर्पित करते हुए दाह संस्कार किया गया।