समाचार 01 फ़ोटो 01
गजराज ने रात भर किया तोड़फोड़, 6 मकानो को पहुँचाया नुकसान, तुलरा के जंगल में ठहरे दोनों हाथी
*ग्रामीण परेशान, नही मिल पा रही हैं निजात*
अनूपपुर
छत्तीसगढ़ से 30 दिन पूर्व मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ तहसील में निरंतर वितरण कर रहे दो प्रवासी नर हाथी अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र,तहसील राजेंद्रग्राम/पुष्पराजगढ़ थाना करनपठार अंतर्गत ग्राम पंचायत तुलरा में स्थित बिरासिनी देवी मंदिर के पास जंगल में दूसरे दिन ठहरकर विश्राम कर रहे हैं दोनों हाथियों द्वारा मंगलवार एवं बुधवार की मध्य रात्रि ग्राम पंचायत तुलरा के तुलरा,पाखाटोला गांव में 6 ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर एक किसान के खेत में लगी गेहूं की फसल को अपना आहार बनाया है जिसने गोपाल पिता नन्हू सिंह, वीर सिंह पिता बैसाखू सिंह,नानू पिता अल्लू बनवासी, कांशीराम वनवासी,गोविंदलाल वनबासी,भागवत बनवासी के मकान में तोड़फोड़ कर सनत सिंह वनाफर के खेत में लगे गेहूं की फसल को अपना आहार बनाया है मंगलवार एवं बुधवार की मध्य रात्रि दोनों हाथी लगभग 5 किलोमीटर का सफर तय करने बाद बुधवार की सुबह दूसरे दिन तुलरा के गांव के पास स्थित बिरासिनी मंदिर के समीप जंगल में ठहरकर विश्राम कर रहे हैं।
विगत रात दोनों हाथियों के जंगल से निकलकर विचरण करने दौरान अधिक संख्या में एकत्रित ग्रामीणों द्वारा अपने गांव,मोहल्ला में हाथियों के प्रवेश को रोकने के उद्देश्य रात भर हाथियों को भगखने की कोशिश की जिससे गुस्साए हाथियों ने कई बार ग्रामीण पर आक्रमण करने हेतु दौड़ाया दोनों हाथी स्भाविक रूप से आगे के गांव की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे थे दोनों हाथियों पर वनविभाग का गश्ती दल, पुलिस दल निरंतर दिन एवं रात में नजर रखते हुए निगरानी कर रहे हैं हाथियों के संभावित विचरण क्षेत्र पर हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए विद्युत लाइन बंद रखी जा रही है वही अनूपपुर कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित तहसीलदार एवं पटवारियों द्वारा हाथियों द्वारा किए जा रहे ग्रामीणों के संपत्तियों के नुकसान का तत्काल सर्वेक्षण कर राहत प्रकरण तैयार किया जा रहा है जिसमें 24 दिसंबर से 17 जनवरी के मध्य हाथियों द्वारा जैतहरी,अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ तहसीलों के ग्रामों में ग्रामीणों के किए गए नुकसान का भुगतान संबंधित के खाते में किया गया है इसके बाद का राहत प्रकरण तैयार किया जा रहा है बुधवार की रात दोनों हाथी किस ओर विचरण करेंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा जिला प्रशासन एवं वनविभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सजग एवं सतर्क रहने की अपील करते हुए प्रवासी हाथियों के नजदीक नहीं जाने,हाथियों को परेशान नहीं करने,उनके ऊपर किसी भी तरह का पहार एवं अन्य वस्तुओं से प्रहार नहीं किए जाने की अपील की है इस दौरान वनविभाग के गश्ती दल एवं पुलिस दल से असामाजिक तत्वों पर नजर रखते हुए आवश्यकता अनुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये गए हैं।
समाचार 02 फ़ोटो 02
अवैध रूप से पशु परिवहन के विरूध्द पुलिस ने की कार्यवाही
अनूपपुर
जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के लहसुई गांव रेलवे लाईन के पास पहुँच कर रेड कार्यवाही की पुलिस को एक ट्रक खड़ा दिखा पुलिस की आहट पाकर मौके से ट्रक चालक रात्रि का अंधेरा का फयादा उठाकर भाग निकला है । ट्रक क्र. MP17-HH 3047 09 नग पड़वा (भैसा) क्रुरता पूर्वक रस्सी सें बंधे हुये ठुंस-ठुंस कर भरे हुये थे जिनको हिलने डुलने व सांस लेने में बहुत तखलीफ हो रही थी। अज्ञात आरोपी का यह कृत्य पृथम दृष्टया धारा11 घ पशु क्रुरता अधिनियम ,6,6(क),6(ख)(1),9(10) म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम का अपराध पाये जाने से जप्त किया गया। ट्रक की कीमत 15 लाख रूपये का 09 नग पड़वा (भैसा) मवेशियों की कीमत 02 लाख 70 हजार रूपये सम्पूर्ण माल मसरुका कुल कीमती 17 लाख 70 हजार रूपये का गवाह के समक्ष जप्त किया गया है ।आपोरी ट्रक चालक पर अपराध क्र. 31/16 धारा11(1) घ पशु क्रुरता अधिनियम ,6,6(क),6(ख)(1),9(10) म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम कायम कर विवेचना मे लिया गया है । ट्रक वाहन मालिक एंव पशुओं के मालिक पता तलाश की जा रही है ।
समाचार 03 फ़ोटो 03
टैलीमेडिसिन व लैब टेक्नीशियन योजना सरकार कर रही हैं बन्द, 550 लोगो का भविष्य अंधकार में
अनूपपुर
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कॉविड के समय में टेली मेडिसिन योजना 2021 में चालू की गई थी जिसे हर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टेलीमेडिसिन योजना चालू की गई थी और लैब टेक्नीशियन पद पर भर्ती किया गया था जिसके माध्यम से स्पेशलिस्ट डॉक्टर वीडियो कॉल के माध्यम से गांव के पुरुष एवं महिलाओं और बच्चों की गंभीर समस्याओं का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आसानी से वीडियो कॉल के माध्यम से किया जाता था और ग्राम के लोगों को काफी फायदा होता था दूर दराज के लोग भी इस सुविधा का लाभ ले रहे थे और इसी वजह से मध्य प्रदेश सरकार को लोकसभा चुनाव में काफी फायदा हुआ था
*टेली मेडिसिन योजना सरकार कर रही है बन्द*
आपको बता दें कि ग्राम के लोगों को इस योजना के चालू होने से दूर दराज के लोग भी इस योजना का लाभ लेते रहे उन्हें ग्राम लेवल पर अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होती थी जिससे उन्हें काफी फायदा होता था मगर अब यह योजना बंद होने के कगार पर है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है
*रोजगार छीन रही सरकार*
अब सरकार इस योजना को बंद कर रही है इससे कई स्वास्थ्य लैब टेक्नीशियन का भविष्य अंधकार में हो जाएगा इस योजना को चीन के कारण 550 घरों का चूल्हा बंद हो सकता है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार स्वास्थ्य विभाग के साथ भी खिलवाड़ कर रही है अगर मध्य प्रदेश सरकारी योजना अचानक से बंद करती है तो प्राथमिक तौर पर अस्पताल में भगदड़ मच सकती है गरीब जनता की समस्या जो गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधा उपलब्ध होती थीउन्हें यह सुविधा लेने के लिए अब जिला स्तर पर जाना पड़ेगा अगर यह योजना बंद होती है तो स्वास्थ्य लैब टेक्नीशियन बेरोजगार हो जाएंगे और ग्रामीण स्तर के स्वास्थ्य सुविधा पर प्रभाव पड़ सकता है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
जनकल्याण अभियान के तहत लगाये जा रहे हैं शिविर, 407 शिविरों में प्राप्त हुए 37856 आवेदन
अनुपपुर
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 26 जनवरी तक संचालित किया जायेगा। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत वर्तमान स्थिति में जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लगाए गए कुल शिविरों की संख्या 407 है। इन शिविरों में 37856 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 34428 आवेदन पात्रता अनुसार स्वीकृत किए गए हैं। अस्वीकृत आवेदनों की संख्या 452 है। शेष बचे 2974 लंबित आवेदनों पर कार्यवाही की जा रही है। जिसमें से नगरीय क्षेत्रों में लगाए गए कुल शिविरों की संख्या 138 है। इन शिविरों में 4345 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 4052 आवेदन पात्रता अनुसार स्वीकृत किए गए हैं। अस्वीकृत आवेदनों की संख्या 43 है। शेष बचे 250 लंबित आवेदनों पर कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अभियान के तहत शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाये जाने के लिये शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाये जा रहे हैं। शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। विभिन्न विभागों की योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ भी दिलाया जा रहा है। जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार के 34 हितग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को आम नागरिकों तक सहज रूप से पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
अस्पताल में शराब के नशे में अस्पताल में तोड़-फोड़ मामले की जांच करने पहुंची टीम
*डॉक्टर ने कर्मचारियों से की थी अभद्रता*
शहडोल
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में पदस्थ डाक्टर अभिषेक मिश्रा द्वारा बीते दिनों शराब के नशे में अस्पताल में की गयी तोड़फोड़ एवं सहकर्मियों के साथ अभद्रता की जांच करने बुधवार को शहडोल से दो सदस्यीय टीम डीएचओ डाक्टर आरके शुक्ला के नेतृत्त्व में धनपुरी अस्पताल पहुंची । टीम द्वारा वायरल सीसीटीवी फुटेज एवं थाने में की गयी शिकायत के आधार पर कर्मचारियों के बयान लिए जा रहें हैं । जिसके बाद जांच रिपोर्ट सीएमएचओ को सौंपी जाएगी।
विदित हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डाक्टर अभिषेक मिश्रा के द्वारा बीते शराब के नशे में धुत्त होकर अस्पताल के अंदर रॉड लेकर जमकर तोड़ फोड़ की गयी थी । इतना ही नहीं वहाँ ड्यूटी में मौजूद कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता की गयी थी । इसका वीडियो शोसल मीडिया में वायरल भी हुआ था । घटना के बाद अस्पताल प्रभारी डाक्टर सचिन कार्खुर ने इसकी सूचना सीएमएचओ डाक्टर राजेश मिश्रा को भी दी थी । वहीँ अस्पताल के एक कर्मचारी द्वारा इसकी शिकायत धनपुरी थाना में दी गयी थी । अब उस मामले में जांच के लिए टीम शहडोल से धनपुरी अस्पताल भेजी गयी है।
सीसी टीवी फुटेज में स्पष्ट तौर पर शराबी डाक्टर के द्वारा अस्पताल में तोड़ फोड़ किया जाना दिखाई पद रहा है । डाक्टर अभिषेक मिश्रा द्वारा शासकीय संपत्ति को नुक्सान पहुंचाया गया लेकिन घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी आज दिनाँक तक उक्त डाक्टर के खिलाफ एफ़आईआर तक दर्ज नहीं कराई गयी । न ही सीएमएचओ द्वारा किसी प्रकार की कोई विभागीय कार्यवाही ही की गयी है । अब तक केवल जांच के बाद कार्यवाही किए जाने की बातें कही जा रही हैं । अब देखना होगा कि सारे प्रमाण सार्वजनिक होने के मावजूद जांच टीम अपनी रिपोर्ट कब तक सीएमएचओ को सौंपती है और आगे क्या कार्यवाही विभाग के मुखिया द्वारा की जाती है ।
जब जांच टीम धनपुरी अस्पताल आई तो एक बार फिर यह चर्चा शुरू हो गयी कि कहीं पूर्व की भाँति इस बार भी जांच टीम केवल खाना पूर्ति करके वापस न लौट जाए । क्योंकी पूर्व में डी एच ओ डाक्टर शुक्ला ही यहाँ जांच करने आए थे । लेकिन उक्त जांच में क्या कार्यवाही की गयी यह आज भी राज बना हुआ है । बहरहाल इस बार जांच टीम क्या रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारी को देती है ,इसका पता आने वाले दिनों में चलेगा।
इनका कहना हैं।
वहीँ इस समबन्ध में सीएमएचओ डाक्टर राजेश मिश्रा का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी
*राजेश मिश्रा सीएमएचओ शहड़ोल*
समाचार 06 फ़ोटो 06
विद्यालय में छात्र-छात्राओं को कंबल एवं ट्रैक सूट का हुआ वितरण
शहडोल
शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयसिंहनगर जिला शहडोल अन्तर्गत मध्यप्रदेश जनजातीय कार्य विभाग के दिशा निर्देशानुसार विद्यालय में छात्र छात्राओ को कंबल एवं ट्रैक सूट वितरण प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में विधानसभा जयसिंहनगर की विधायक मनीषा सिंह,भाजपा मण्डल अध्यक्ष जयसिंहनगर जयश्री कचेर, थाना प्रभारी जयसिंहनगर सातेंद्र चतुर्वेदी,विकासखंड शिक्षाधिकारी राजेंद्र तिवारी, बी.आर.सी. समन्वयक आर.एन. विश्वकर्मा के साथ भाजपा नेता उपस्थित रहें। विद्यालय के प्राचार्य राजीव तिवारी ने बताया कि सरकार की योजना है कि आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़े लोग जो अपने बच्चोको बड़े विद्यालय में पढाना चाहते है पर नहीपढा पाते उनके लिए शासन द्वारा आवासीय, माडल, कन्या शिक्षा, ईएमआरएस, ज्ञानोदय जैसी संस्थाओ कासंचालन किया जा रहा है। जिसमें आर्थिक पिछड़े हुए लोंगो के बच्चो को भी आसानी से शिक्षा मुहैया हो सके इसी के साथ इस विद्यालय में पढाई के साथ-साथ कार्यक्रमो का आयोजन विद्यालय में अक्सर होता ही रहता है। कार्यक्रम का संचालन ज्योती केशरवानी द्वारा सफल रुप से किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्रदान करने वालो में ओंकार अहिरवार,महेंद्र त्रिपाठी,सिध्दार्थ द्विवेदी,सोनू सिंह,कपिल तिवारी,सुरेश तिवारी के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षको का सहयोग रहा।
समाचार 07 फ़ोटो 07
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदान कर दिया संदेश,जीवन बचाने के लिए आगे आएं युवा
उमरिया
रक्तदान जीवनदान के उद्देश्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय उमरिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.बी चौधरी के निर्देशन व ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पाली में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. मुकुल तिवारी ने बताया कि रक्तदान शरीर शोधन की एक प्रक्रिया है, रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त तैयार होता है और पहले के रक्त में उपलब्ध कई तरह के कोलेस्ट्राल आदि कम होते हैं। शिविर में आने वाले लोगों की नि:शुल्क टाइफाइड, शुगर, मलेरिया, हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई। डाक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श भी दिये। उन्होंने ने कहा कि रक्तदान से स्वास्थ्य पर असर नहीं पड़ता है।
ब्लड बैंक प्रभारी वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है। स्वस्थ लोगों को साल में एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए। इससे बेहतर स्वास्थ्य रहता है।युवाओं से साल में कम से कम दो बार रक्तदान करने का आह्वान किया। रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम करता है।
संस्था प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। रक्तवीर हिमांशु तिवारी ने कहा कि रक्तदान महा दान है। रक्त की दो बूंद से किसी जरूरत मंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, इसलिए इस पुन्य के कार्य में रक्तदान के लिए युवाओं को बढ़-चढ़ कर सहयोग देना चाहिए। सभी रक्त वीरों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।इस दौरान जिला चिकित्सालय लैब टेक्नीशियन विनीत साहू,ज्ञानेंद्र महोबिया,संस्था प्राचार्य राकेश कुमार सिंह,शिक्षक विजय कुमार गौत्ररे,नीलम कुमार बम्बूरे,शिखा ओराडे,सोमी साजिया अंसारी,रक्तवीर हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,खुशबू बर्मन,महक सोनी,मुस्कान महोबिया,एकता सोनी,शालनी महोबिया,शिवंजली सोनी,लष्मी महोबिया,विद्यार्थी आशुतोष यादव ,नितिन बैगा,प्रेमराज सिंह,श्यामू सिंह,नीलेश सिंह,आकाश बर्मन,विशेषण सिंह,शिवम कुमार रजक व सभी उपस्थित रहे।
समाचार 08 फ़ोटो 08
साक्षी सिंह ने किया उमरिया जिले ददरौडी गांव को गौरवान्वित, बनी ट्रेजरी ऑफिसर
उमरिया
एमपीपीएससी का रिजल्ट घोषित हुआ है जिसमें उमरिया जिले की साक्षी सिंह ने पहले प्रयास में ही एमपीपीएससी कर जिला कोषालय अधिकारी बनी है। साक्षी सिंह के चयन होने पर उनके माता-पिता और रिश्तेदारों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा । साक्षी सिंह ने उमरिया जिले को भी गौरवान्वित किया है।
एमपीपीएससी में चयन होने वाली कुमारी साक्षी सिंह ग्राम ददरौडी-कोडार निवासी राजेश सिंह की बेटी है जिनकी प्रारंभिक शिक्षा उमरिया से प्रारंभ हुई है। कुमारी साक्षी सिंह की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती स्कूल उमरिया से प्रारंभ हुई और उसके बाद एक्सीलेंस स्कूल उमरिया में हायर सेकेंडरी पास की है। इसके बाद साक्षी ने ग्रेजुएशन जबलपुर के सेंट एलायसेस कॉलेज से किया है। इसके बाद वह कुछ समय से इंदौर में रहकर एमपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुटी रही हैं।
कुमारी साक्षी सिंह पिता राजेश सिंह के द्वारा इंदौर में रहकर मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी में लगी रही और उन्होंने पहले प्रयास में ही एमपीपीएससी एक्जाम क्रैक कर लिया। साक्षी सिंह का चयन जिला कोषालय अधिकारी के रूप में हुआ है। साक्षी सिंह के एमपी पीएससी एग्जाम में चयन होने पर उन्हें और उनके पिता राजेश सिंह को उनके रिश्तेदार और मित्र गणों ने बधाई प्रेषित की है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
संघर्षो से भरा था राजनीतिक जीवन, जनसमस्या में भी करेंगे संघर्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता
उमरिया
भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में प्रथम प्रेस वार्ता की।इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक छतवानी,रामनारायण पयासी,राजेन्द्र तिवारी,ज्ञानेंद्र सिंह,संजय तिवारी,विनय मिश्र मौजूद रहे।इस मौके पर सर्वप्रथम भगवान रामचन्द्र की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया।प्रेस वार्ता में नव नियुक्त भाजपाध्यक्ष ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास की बात कही। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान प्रारम्भ है।अभियान अंतर्गत अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान विषय पर संगोष्टि का आयोजन किया जाएगा,इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में भी निबंध एवम भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा,इसके कार्यक्रम के लिए प्रभारी के रूप में ज्ञानेंद्र सिंह व दीपक छतवानी को नियुक्त किया गया। प्रेस वार्ता में मीडिया सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़ाई से नज़र रखेंगे और कलेक्टर को ज़रूरी कार्यवाही करने निवेदन भी किया जाएगा।प्रेस वार्ता में क्षेत्र में बिजली समस्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि विद्युत समस्या मूलभूत समस्या है,संगठन स्तर पर जो उपयुक्त प्रयास होंगे,किये जायेंगे।उन्होंने अंत मे कहा कि मेरा राजनीतिक जीवन संघर्षो से भरा रहा है,अगर आमजन की कोई समस्या आएगी तो उसमें यथोचित संगठन संघर्ष करेगा।उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब का कांग्रेस ने न कभी नाम लिया,न कोई काम किया,वो देश मे सिर्फ भ्रांति फैला रही है,उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 26 नवम्बर 2015 को भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत मे मनाया गया। भारतीय संविधान की 75 वी गौरवशाली यात्रा पर दोनों सदनों में व्यापक चर्चा भी हुई।उन्होंने आगे बताया कि भारत रत्न श्रद्धेय बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान में पंचतीर्थ निर्माण के साथ साथ कई प्रेरणात्मक कार्य मोदी के नेतृत्व में ही सम्भव हुए है।अंत मे उन्होंने सभी मीडिया साथियों का आभार प्रकट करते हुए अपेक्षित सहयोग की बात कही है।
समाचार 10
विद्यालय में किया गया आनंद मेला का अयोजन
शहडोल
जिला महिला समिति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल में आज आनंद मेला का अयोजन किया गया। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला महिला समिति डॉ.केदार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राम जी श्रीवास्तव ने जिला महिला समिति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल में आनंद मेला का फीता काटकर शुभारंभ किया। आनंद मेला में लगाए गए कटोरी चाट, चना मसाला, मुगौड़ी की दुकान, आलू बड़ा सांभर बड़ा,गुलाब जामुन आदि की दुकानों के स्टालो का अवलोकन कर खाद्य प्रतिष्ठानों का स्वाद भी चखा। आनंद मेले के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि प्रस्तुति दी गई। आनंद मेले में उपाध्यक्ष जिला महिला सचिव श्रीमती रीतू श्रीवास्तव, सचिव जिला महिला समिति श्रीमती संगीता दुबे सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।