चाचा ने भतीजी के साथ दुष्कर्म कर रिश्तों को किया तार-तार, आरोपी हुआ फरार

चाचा ने भतीजी के साथ दुष्कर्म कर रिश्तों को किया तार-तार, आरोपी हुआ फरार

*तीन साल तक प्यार व शादी का देता रहा झांसा, जूस पिलाकर करवा दिया गर्भपात*


उमरिया

जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरवार में बेटी के चाचा ने रिश्तो को तार-तार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है समाज और लोक लाज के चक्कर में इस बेटी का भविष्य इन दरिंदों ने खराब कर दिया इसका चाचा तो छत्तीसगढ़ के कोरबा कोल माइंस में नौकरी पर है मगर इस बेटी ने जब समाज को अलग कर थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाना चाहा तो एक मामूली रिपोर्ट दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी कोसो दूर है।

पीड़िता ने बताया कि मेरे रिश्ते का चाचा सूरज सिंह मेरे सत्रहवें जन्म दिन पर रात में जबरन बलात्कार किया और कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ और शादी करूंगा, शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक हमको रोक कर रखा और फिर धमकी देने लगा कि यदि तुम किसी को बताई तो तुम्हारा मर्डर कर दूंगा, मेरे को टो माह का गर्भ था तो जूस में गोली मिला कर पिला दिया, पता नही चल पाया जब गर्भ गिरा तब मेरे को पता चला, इतने समय तक पुलिस में शिकायत न करने का सबसे बड़ा कारण था कि हम लोगों ने समाज को बताया और समाज ने डेढ़ वर्ष तक हम लोगों को रोक कर रखा और कहता रहा की शादी करेंगे जब डेढ़ वर्ष बीत गए तब समाज के लोगों ने कहा कि अब आपको जो समझ में आये आप वो करिए, फिर हम लोग थाना गए और थाने में रिपोर्ट लिखवाये हम मैडम को बोले कि मेरा गर्भ गिरा है, आप वो लिखिए तो मैडम वह नहीं लिखी, दुबारा हम एसपी के पास गये लेकिन अभी तक कार्रवाई नही हुई, लड़का कोरबा में रहता है वहां डियूटी करता है, कालरी में डियूटी करता है, मैं पढ़ी लिखी हूँ, डॉक्टर बनना चाहती हूं।

इस मामले में एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि नौरोजाबाद थाना क्षेत्र की एक बच्ची है जिसने यह शिकायत की थी कि उसके रिश्ते का चाचा कृष्ण पाल उर्फ सूरज सिंह ने खगते साथ गलत हरकत किया है और 27 दिसंबर को साथ गलत हरकत किया है और 27 दिसंबर को उनकी एफआईआर भी दर्ज की गई है, जैसा कि अभी बताया जा रहा है कि उसने गर्भपात की भी बात कही थी तो इस मामले में भी जांच करवाया जाएगा कि वाकई ऐसी कोई बात थी यदि महिला ऐसा बता रही है तो हम उसको इन्वेस्टिगेशन में जरूर लेंगे यह घटना काफी पुरानी है जून 2021 की घटना है इसकी शिकायत अभी 3 साल बाद हुई है यह भी एक जांच का विषय है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget