कार दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल, नशे की हालत में चला रहा था गाड़ी
अनूपपुर
अमरकंटक थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में केवल चालक सुरजीत मरावी (30 वर्ष), पिता अशोक मरावी, सवार था। वह ग्रामीण बैंक के पास राजेंद्रग्राम का निवासी है। बताया गया कि सुरजीत नशे की हालत में राजेंद्रग्राम से अमरकंटक घूमने आया था।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के विस्तृत कारणों की जांच जारी है।