शराब पीकर वाहन चला रहा था ड्राइवर, पक्षीराज बस जप्त
अनूपपुर
प्रगतिशील ढाबा के पास पक्षीराज कंपनी की बस क्रमांक MP18P0 393 को ट्रैफिक थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक आनंद तिवारी द्वारा रोका कर चालक राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा को ब्रेथ एनालाइजर से चेक किया गया, जिसमें चालक शराब के नशे में पाया गया। चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा बस को जप्त किया गया।