पैदल चलने वाले फुटपाथ पर गड्ढा, दुर्घटना को दे रहा है आमंत्रण, जिम्मेदारो ने मूंदी आंखे

पैदल चलने वाले फुटपाथ पर गड्ढा, दुर्घटना को दे रहा है आमंत्रण, जिम्मेदारो ने मूंदी आंखे

सड़क किनारे लगा पत्थरों का ढेर, नगरपालिका के स्वच्छता अभियान पर सवाल


शहडोल

जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश की धनाड्य नगर पालिकाओ में शुमार नगर पालिका परिषद् धनपुरी द्वारा आए दिन नगर में स्वच्छता के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने रैलियां निकलवाई जा रही है ,लेकिन पेवर ब्लाक को ऐसे ही सड़क किनारे ही ढेर लगाकर वहीँ रख दिया गया है । जिससे आमजन को भी परेशानी उठानी पड़ रही है

नपा प्रशासन खुद इस स्वच्छता के प्रति लापरवाह नजर आ रहा है । नगर के वार्ड नम्बर 2 रिलायंस ट्रेंड्स के सामने पिछले कई माह से पाइप लाइन फूटी हुई होने के कारण सड़क पर हर दिन हजारो लीटर पानी बह रहा था ,इस सम्बन्ध में समाचार प्रकाशित होने के बाद नपा के जिम्मेदारों की आँखे खुली और पाइप लाइन की मरम्मत कराई गयी । लेकिन मुख्य मार्ग के किनारे फुटपाथ पर खोदे गये गड्ढे एवं बाहर निकाले गये पेवर ब्लाक को ऐसे ही सड़क किनारे ही ढेर लगाकर वहीँ रख दिया गया है । जिससे आए दिन दुर्घटनाए भी हो रही है।

इसके अलावा गड्ढे में पानी भरने से गन्दगी फैलती जा रही है । पूर्व में इस सम्बन्ध में नपा के जिम्मेदारों को इससे अवगत कराया गया था लेकिन सिवाए आश्वासन के कुछ हाथ न आया । इसके परिणाम स्वरूप अब वहाँ आसपास स्थित दुकानदारों के अंदर आक्रोश पनपते जा रहा है । उनका कहना है कि नगर पालिका प्रशासन का स्वच्छता अभियान सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है, पहले तो ,महीनो सड़क पर पानी बहता रहा और अब सड़क के किनारे पत्थरों (पेवर ब्लाक ) का ढेर लगा हुआ है।

जबकि फुटपाथ का निर्माण पैदल चलने के लिए बनाया गया है, लेकिन वहाँ महीनो से गड्ढा के साथ साथ पत्थरों का ढेर लगा हुआ है, जिससे आमजन को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि यह स्थान कोई मोहल्ले की गली नहीं बल्कि धनपुरी -बुढार का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग से दिन से हर दिन नपाध्यक्ष का आना जाना होता है । ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि नपा का स्वच्छता अभियान क्या सिर्फ औपचारिकता तक ही सिमटा हुआ है ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget