फांसी लगाकर की आत्महत्या, कर्ज के बोझ से परेशान था युवक, दोस्त ने शेयर मार्केट के नाम पर लिए थे लाखों रुपये

फांसी लगाकर की आत्महत्या, कर्ज के बोझ से परेशान था युवक, दोस्त ने शेयर मार्केट के नाम पर लिए थे लाखों रुपये

*बैंक से 10 लाख का लोन भी ले चुका था युवक*


शहड़ोल

कम समय में अधिक धन कमाने की लालच में आकर एक युवक कर्ज के बोझ तले इस कदर दबा कि अंततः उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। यह घटना जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक मुदारिया टोला में हुई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक सिंह (26) वर्ष नगर परिषद ब्यौहारी में वह ऑपरेटर का कार्य करता था, सन 2024 में फरवरी महीने में अमलाई निवासी एक युवक से उसकी मुलाकात हुई थी और दोनों के बीच फिर गहरी जान पहचान हो गयी। अमलाई का रहने वाला युवक द्वारा अभिषेक को शेयर मार्केट में पीसी इन्वेस्ट करके लाखों रुपए चंद महीने में कमाने का सपना दिखाया गया। इसके बाद अमलाई निवासी युवक कुछ समय बाद ब्यौहारी में ही आकर रहने लगा।

उसने पहले अभिषेक से एक लाख रुपए शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर लिए और हफ्ते दस दिन में एक लाख की जगह सवा लाख रुपए दिए, ताकि वह अभिषेक को अपने जाल में फंसा सके। धीरे-धीरे अभिषेक ने उस युवक को करीब 18 लाख रुपए दे डाले, लेकिन इतनी मोटी रकम अमलाई के रहने वाले युवक को मिल जाने के बाद वह अब अभिषेक को पैसा देने में टाल मटोल करने लगा। काफी समय बाद 10 लाख रुपए तो धीरे धीरे युवक ने अभिषेक को लौटा दिए, लेकिन बाकी आठ लाख रुपए नहीं मिलने की वजह से मामला थाना तक पहुंच गया गया, जिसके बाद आपसी सहमती होने के बाद अभिषेक को युवक ने सात लाख रुपए का चेक बीते वर्ष अक्तूबर-नवंबर में दिया गया, लेकिन वह चेक जब बैंक में जमा कराया गया तो खाते में रकम नहीं होने की वजह से चेक बाउंस हो गया।

पता चला है कि अभिषेक ने बैंक से करीब 10 लाख रुपए का लोन भी ले रखा था, जिसकी वह किस्त भी अब नहीं चुका पा रहा था। इस प्रकार कर्ज के बोझ तले दबने के बाद अभिषेक ने बीती रात्री फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बहरहाल पुलिस अभी शेयर मार्केट के नाम पर पैसा लेने वाले युवक के बारे में कुछ भी नहीं बता रही है। मृतक के परिजनों को जब इस सारे मामले क जानकारी लगी तो काफी हो हंगामा भी हुआ, लेकिन पुलिस ने किसी तरह मामले को समझाइश देकर शांत कराया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget