रेलवे स्टेशन में मारा चाकू, रुपयो से भरा बैग लेकर भागे लूटेरे, युवक हुआ घायल
शहडोल
जिले के ब्यौहारी के कुछ युवक महाकुंभ प्रयागराज स्नान के लिए जा रहे थे, तभी रेलवे स्टेशन पर अज्ञात बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर रूपयो से भरा बैग छोडा कर फरार हो गए, इस घटना में एक युवक के चाकू लगी है, जिसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन में हुई है।
जानकारी के अनुसार मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए महाकुंभ प्रयागराज जा रहे ब्यौहारी के युवकों पर जबलपुर रेलवे स्टेशन में बदमाशों ने चाकू से हमला कर रुपए छुड़ा लिए। ब्यौहारी निवासी पवन गुप्ता की बहन की शादी जबलपुर में हुई है। शादी के बाद प्रयागराज जाने के लिए पवन के साथ उसके दोस्त विशाल गुप्ता 23 वर्ष, रितिक गुप्ता 23, अयुश केशरी 24, सत्यम गुप्ता 22 व लालचन्द गुप्ता 23 वर्ष रात्रि करीब दो बजे जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर एक के सामने पहुंचे। जैसे ही वे ऑटो से उतरकर अपना सामान निकाल रहे थे उसी समय फोर व्हीलर वाहन से अज्ञात बदमाश पहुंचे और युवकों से कुछ कहा सुनी हो गई, जिसके बाद हाथापाई कर चाकू से हमला कर 20 हज़ार रुपये से भरा बैग लेकर भाग गए। विशाल गुप्ता की जांघ में चाकू से हुए हमले के बाद टांके लगाए गए। उपचार के बाद युवक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है शिकायत पर जबलपुर में प्रकरण दर्ज किया गया, वहीं सभी युवक वापस ब्यौहारी लौट आए।
घटना जबलपुर के सिविल लाइन थाना की है, सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहरू खंडसे ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई है । आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना जारी है।युवकों से कार सवार युवकों की कुछ कहा सुनी हुई थी जिस पर दोनों का विवाद हुआ और इसी बीच चाकू चली है। एक युवक को चाकू लगी थी, उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी देकर उन्हें सभी को वापस उनके घर भेज दिया गया है।