दहशत से मिली निजात, बाघिन का फॉरेस्ट की टीम ने किया रेस्क्यू
अनूपपुर
जिले के अमरकंटक के कपिल धारा रोड में पिछले छः दिनों से बाघिन ने अपना निवास बना रखा था, जिसका आज अमरकंटक वन विभाग की टीम एवं संजय गांधी राष्ट्रीय टाइगर रिजर्व टीम के संयुक्त रूप से बाघिन का रेस्क्यू किया गया और उसको संजय गांधी नेशनल पार्क सीधी के लिए रवाना किया गया। अमरकंटक वन क्षेत्र के रेंजर विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मादा बाघिन 6 दिनों से अमरकंटक के बाबा घाट के पास भ्रमण कर रही थी, इसकी प्रतिदिन 30 से 40 मीटर की रनिंग थी, इसको देखते हुए डीएफओ अनूपपुर को सूचना भेजी गई कि पिछले 6 दिनों से इतने कम एरिया में विचरण कर रही है, कहीं वह बीमार तो नहीं है इसलिए उसको रिसीव करना अनिवार्य हो गया गया था। संयुक्त रूप से 14 लोगों की टीम ने बाघिन का रेस्क्यू किया गया।