मवेशियों को बचाने से नाराज बाघ ने चरवाहे पर किया हमला
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व अंतर्गत पनपथा कोर परिक्षेत्र की चंसुरा बीट मे गत दिवस बाघ के हमले मे एक चरवाहा घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक रामदास पाल पिता ललुआ 55 निवासी ग्राम चंदवार रोज की तरह मवेशियों को चराने जंगल गया था, इसी दौरान झाडिय़ों मे छिपा बाघ निकल आया। बताया गया है कि पहले बाघ ने मवेशियोंं पर हमला किया। यह देख कर जब चरवाहा शोर मचाने लगा, तो बाघ मवेशियों को छोड़ उसी पर पिल पड़ा। तभी आसपास पशुओं को चरा रहे कई चरवाहे आ गये और हो-हल्ला करने लगे। जिसके बाद बाघ रामदास को छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और चरवाहे को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। घायल रामदास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती कराया गया है।