प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, वर्दी में लगाया दाग, एसपी ने टीआई को किया लाइन अटैच
अनूपपुर
जिले अंतर्गत जैतहरी पेंड्रा मुख्य मार्ग पर मृतक मोहन राठौर के परिजनों ने किया सड़क पर चक्का जाम, जैतहरी थाना प्रभारी एस.पी. शुक्ला पर लगाया प्रताड़ना और मारपीट के आरोप कहा 20,000 रुपए कि की जा रही थी मांग। सड़कों पर बैठे परिजनों और लोगों ने थाना प्रभारी एस.पी. शुक्ला पर कार्यवाही की मांग अड़े हुए हैं। परिजनों ने कहा कि जब तक निष्पक्ष कार्यवाही नही होती जब तक चक्का जाम करके बैठे रहेंगे।
जैतहरी थाना प्रभारी एस.पी. शुक्ला पर मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए मारपीट तथा रुपए मांगने और रुपए न देने पर शराब बेचने के झूठे आरोप पर केस बनाने का आरोप लगाया है, परिजनो में लड़की और मृतक के पत्नी ने बताया कि मृतक मोहन राठौर के दुकान पर थाना प्रभारी एस.पी.शुक्ला आकर प्रताड़ित करते थे साथ ही 20,000 रूपयों की मांग करते थे, उसी प्रताड़ना से तंग आकर जैतहरी निवासी मोहन राठौर ने घर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, जब घर वाले आए तो उन्हें पता चला कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे।
सड़कों पर बैठे परिजनों और लोगों ने नारे लगाते हुए कहा जब तक थाना प्रभारी एस.पी. शुक्ला के ऊपर कार्यवाही नहीं होगी तब तक नहीं उठेंगे, इस घटना से जैतहरी पेंड्रा मुख्य मार्ग बाधित हो गया। हालकि मौके पर पहुंच अनूपपुर पुलिस एसडोपी सुमित करकेंटा ने परिजनों और लोगों को दिया आश्वासन,की जांच कर दोषी पर कार्यवाही की जाएगी।
जैतहरी थाना प्रभारी एस.पी. शुक्ला ने अपना पक्ष रखते हुए कहा मृतक मोहन राठौर के परिजनो का आरोप गलत है, कैमरे लगे है, जांच की कार्यवाही कराई जा सकती है। घटना के स्थिति को देखते हुए माहौल को शांत कराने के लिए पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचकर माहौल का जायजा लेते हुए परिजनों को समझाइश दी और कहा दोष सिद्ध पाए जाने पर आरोपी पर निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सामने खुले शराब दुकान को बंद कराते हुए पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। माहौल को गर्म होते देख पुलिस अधीक्षक ने टीआई एसपी शुक्ला को जैतहरी थाना से हटाकर लाइन अटैच कर दिया और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।