आरक्षक की सूझबूझ से सायबर धोखाधड़ी से बचाया, आईजी ने किया सम्‍मानित

आरक्षक की सूझबूझ से सायबर धोखाधड़ी से बचाया, आईजी ने किया सम्‍मानित


शहड़ोल

जिले के खैरहा थाना अंतर्गत मैकी बाई पति संतोष सिंह निवासी ग्राम कोइलहा के साथ अज्ञात जालसाज व्यक्ति द्वारा पुलिस अधिकारी बनकर फ्रॉड करने का प्रयास किया गया, किन्तु माईक्रोबीट प्रभारी महिला आरक्षक 827 अज्ञावती के द्वारा अपने माईक्रोबीट में व्हाट्स ऐप ग्रुप के माध्यम से आमजन को सायबर अपराध से बचाव के लिए प्रचार प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है। आरक्षक 827 अज्ञावती द्वारा सायबर अपराध से बचाव की जनजागृति के कारण उक्‍त महिला सायबर धोखाधड़ी से बच गई।

अत: तत्परता एवं सूझबूझ से महिला को सायबर धोखाधड़ी से बचाकर अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किये जाने पर पुलिस महानिरीक्षक शहडोल ज़ोन द्वारा उत्साहवर्धन हेतु महिला आरक्षक 827 अज्ञावती थाना खैरहा जिला शहडोल को 1000/- रूपये के नगद पुरस्‍कार से पुरस्कृत किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget