अवैध रेत परिवहन पर ट्रैक्टर बाइक जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना कोतमा पुलिस को सूचना मिली कि ट्रेक्टर क्र. एम.पी. 65 एए 3764 में अवैध रेत उत्खनन कर चोरी कर रेत परिवहन केवई नदी से निगवानी तरफ जा रहा है, सूचना पर मौके से कोतमा पुलिस पहुंची तो एक ट्रेक्टर में रेत लोड कर परिवहन करते बिसुनटोला निगवानी के पास मिला, पुलिस को देखकर ट्रेक्टर चालक व रैकी करने वाले ट्रेक्टर व मोटर साइकल को मौके से छोड़कर भाग गए, मौके से अवैध रेत भरा ट्रेक्टर व मोटर साइकल कीमत 5 हजार रूपये एवं ट्रेक्टर कीमत 6 लाख रूपये साथ ही षड़यंत्र पूर्वक योजनाबद्ध तरीके से रेत चोरी कर ट्रेक्टर के सामने मोटर साइकल टी. व्ही. एस एम.पी. 65 जेड. 6205 के चालक द्वारा रैकी कर चोरी का रेत परिवहन कराने पर इसे भी मामले मे कुुल कीमती 6 लाख 55 हजार का सामान जप्त कर अपराध धारा 303(2),317(2), 61(2) बी. एन. एस. 4/24 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत ट्रैक्टर चालक /वाहन स्वामी एवं मोटर साइकल चालक के विरूद्ध अप.क्र. 36/25 कायम कर विवेचना की जा रही है।