हाथी के हमले से बाल बाल बचे वनकर्मी व ग्रामीण, लाघाटोला के जंगल में ठहरे दोनों हाथी
अनूपपुर
दोनों प्रवासी नर हाथी शनिवार को 12 वें दिन वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील राजेंद्रग्राम/पुष्पराजगढ़ के पटना बीट एवं ग्राम पंचायत अंतर्गत लाघाटोला के जंगल में ठहरे एवं विश्राम कर रहे हैं जिनके द्वारा शुक्रवार एवं शनिवार की मध्य रात्रि बधार के जंगल से निकलकर विचरण करते हुए बधार,पटना के लाघाटोला में दो घरों तथा तीन ग्रामीणों के खेतों में लगी विभिन्न प्रजाति के फसलों को अपना आहार बनाया है इस दौरान लाघाटोला में मंदिर शहडोल अमरकंटक मुख्य मार्ग के समीप एक घर को दोनों हाथी घर में अचानक पहुंच कर तोड़फोड़ रहे थे जिन्हें घर के पास से भगाने के लिए हाथी गश्ती दल में लगे वनकर्मियो जिसमें परिक्षेत्र सहायक पडमनिया देवेंद्र पांडेय एवं वनरक्षक रामगोपाल पाठक ग्रामीण कौशल यादव पिता मंगल यादव एवं केवल सिंह पर एक हाथी अचानक दो बाद निरंतर चिघाड़ते/तेजी से आवाज करते हुए दौड़ाए जाने पर अपनी जान बचाने के लिए भागने दौरान दो वनकर्मी एवं ग्रामीण गिरने से घायल हो गए सुबह शनिवार की सुबह फिर से दोनों हाथी दूसरे दिन पटना बीट एवं ग्राम पंचायत के लाघाटोला गांव के समीप स्थित चिरईपानी नामक जंगल में पहुंचकर विश्राम करते जंगल के अंदर स्थित भेलमा,गुंजा,चार,तेंदू आदि पसन्दीदा पेड़ों को उखाड़ कर पेड़ों की जड़ों एवं टहनियों को खाते दिन व्यतीत करते नजर आ रहे हैं,दोनों हाथियों के निरंतर विचरण पर वनविभाग,पुलिस विभाग का गश्ती दल हाथियों पर निरंतर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सचेत तथा सतर्क रहने की अपील कर रही है वहीं हाथियों के विचरण क्षेत्र की संभावना वाले स्थलों पर रात्रि होते ही हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए विद्युत लाइन बंद रखी जा रही है शनिवार की देर रात दोनों हाथी राजेंद्रग्राम के किस गांव में पहुंचकर विचरण करेंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा।