भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम का हुआ ऐतिहासिक स्वागत, माँ नर्मदा का लिया आशिर्वाद

भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम का हुआ ऐतिहासिक स्वागत, माँ नर्मदा का लिया आशिर्वाद


अनूपपुर

पुष्पराजगढ़ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय द्वारा भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर के जिला अध्यक्ष पद पर युवा भाजपा नेता हीरा सिंह श्याम को मनोनीत किया गया। भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा युवा नेता को जिले की कमान सौंपी गई जिससे निश्चित रूप में भारतीय जनता पार्टी को मजबूती मिलेगी। पुष्पराजगढ़ क्षेत्र से पहली बार बने भाजपा के जिला अध्यक्ष की खुशी में पूरे क्षेत्र में जगह जगह पटाखे फोड़े गये मिठाइयां बाटते हुये खुशी जाहिर करते हुऐ तहसील मुख्यालय में स्वागत वंदन किया गया।

*माँ नर्मदा का आशीर्वाद लेने पहुँचे*

जिले की कमान मिलने की घोषणा के दूसरे दिन नवनियुक्त नर्मदा पुत्र भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम सपरिवार माँ नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक पहुँच कर माँ नर्मदा का आशीर्वाद लेकर साधु संतों से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया जँहा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रथम नगर आगमन पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

*स्व सहायता समूह भवन में हुई सभा*

नव नियुक्त अध्यक्ष के स्वागत में पूरे क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता स्व सहायता समूह भवन में एकत्रित होकर बाजे गाजे के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया गया तत्त्पश्चात पूरा काफिला नगर भ्रमण करते हुए सभा स्थल से दुर्गा मंदिर परिषर तक जगह जगह स्वागत किया गया।

*सांसद  की सौजन्य से मुलाकात*

भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम अपने कार्यकर्ताओं के साथ शहडोल सांसद हिमाद्रि सिंह के निवास पहुँचकर उनसे सौजन्य मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिये उक्त अवसर पर सांसद द्वारा नव नियुक्त अध्यक्ष को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर उन्हें मिठाई खिलाई।

*स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित*

पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिग्राम ईश्वर नायक अरुण चौकसे जनपद अध्यक्ष मिथलेश मरावी इंद्राणी सिंह कन्ना नायक सौरभ श्याम दरोगा सिंह प्रमोद मरावी प्रवीन सिंह उमेश पाठक श्यामनारायण शुक्ला विजय राठौर राजेन्द्र चतुर्वेदी अर्जुन सिंह दिनेश राठौर गोपाल मरावी विक्की द्विवेदी सोनू द्विवेदी रोशन मानिकपुरी जागेश्वर चंद्रवंशी फग्गू नायक सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*पुष्पराजगढ़ को मिला भाजपा का कमान*

हीरा सिंह श्याम ने अपने विचार ब्यक्त करते हुऐ कहा की बड़े सौभाग्य की बात है की अनूपपुर जिला बनने के बाद पहली बार पुष्पराजगढ़ क्षेत्र को जिला अध्यक्ष पद से नवाजा गया है। मैं अपने आपको भाग्यशाली समझता हूं जो इतनी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी ने मुझे संगठन की जिम्मेदारी सौंपी है जो भी संगठनात्मक दृष्टि से कमी होगी उसे सुधारने पूरा प्रयास करूँगा सभी कार्यकर्ता एक साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम कर संगठन को मजबूती प्रदान करने में कोई कोर कसर नही छोडूंगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget