पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर वनरक्षक पति पर किया हमला
अनूपपुर
जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम खोडरी में वनरक्षक के पद पर पदस्थ विनय कुमार अहिरवार पर तलाक मामले में पति एवं पत्नी के साथ पत्नी के परिजनों के बीच बातचीत दौरान वाद-विवाद एवं मारपीट की घटना में पति विनय कुमार अहिरवार एवं पुत्र को चोटे आई, जिसकी रिपोर्ट थाना जैतहरी में पीडित विनय कुमार अहिरवार द्वारा किया गया।
पीड़ित विनय कुमार अहिरवार ने बताया कि उसका विवाह 2015 में बहेराबांध थाना बिजुरी की हेमकुमारी के साथ हुआ था, जो अक्सर वाद-विवाद करने के साथ अपने मायके चल जाती थी, हम दोनों के मध्य एक बालिका एवं एक बालक है, नौ वर्ष के बालक विपुल कुमार उनके साथ पद स्थापना स्थल वन चौकी खोडरी में रहकर वेंकटनगर में पड़ता है। 4 जनवरी की दोपहर पत्नी हेमकुमारी अपने माता-पिता एवं अन्य लोगों के साथ 5-6 बड़ी गाड़ियों में अचानक उनके शासकीय आवास में पहुंचकर दरवाजा खुलवाकर वाद-विवाद के साथ मारपीट करने लगे, जिससे जान बचाकर वह अपने पुत्र के साथ तालाब की ओर गया जहां पीछे से दौड़कर पुत्र के साथ भी मारपीट की गई, पति-पत्नी का कोतमा न्यायालय में तलाक का प्रकरण विचाराधीन है, जिसके कारण पत्नी एवं उनके परिजनों द्वारा यह घटना कारित की गई रिपोर्ट पर थाना जैतहरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।