स्कूटी से कर रहे थे गांजा तस्करी, महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, ढाई लाख का गांजा जप्त

स्कूटी से कर रहे थे गांजा तस्करी, महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, ढाई लाख का गांजा जप्त


शहडोल 

जिले की ब्यौहारी पुलिस ने रेलवे तिराहे से तीन लोगों को गांजे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। आरोपियों द्वारा स्कूटी से गांजे की तस्करी की जा रही थी। उनके कब्जे से 23 किलो से अधिक मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, स्कूटी क्रमांक एमपी 18 एस 3174 पर सवार यशवंत पटेल, पुष्पेंद्र पटेल और राजकुमारी पटेल गांजा लेकर नगर की ओर आ रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेलवे तिराहे पर नाकाबंदी कर स्कूटी को चारों तरफ से घेर लिया और तीनों आरोपियों को गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 23 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए से अधिक बताई गई है।

थाना प्रभारी अरुण पांडे ने ने बताया कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के कब्जे से गांजा के साथ स्कूटी भी जब्त की गई है। पुलिस यह पता लगा रही है कि यह गांजा कहां से लाया गया था। चूंकि रेलवे तिराहे पर यह कार्रवाई की गई है, इसलिए अंदेशा लगाया जा रहा है कि संभवतः ट्रेन के माध्यम से गांजे की खेप आई होगी। हालांकि, पुलिस विभिन्न पहलुओं पर इस मामले की जांच कर रही है।

बीते कुछ दिनों पहले भी ब्यौहारी पुलिस ने एक घर में दबिश देकर गांजे की बड़ी खेप जब्त की थी। अब फिर एक बार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई थाना प्रभारी अरुण पांडे और उनकी टीम ने की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget