नशे में शराबी डॉक्टर ने अस्पताल में की तोड़फोड़, शासकीय संपत्ति का किया नुकसान, सीएमएचओ ने बनाईं जांच टीम
शहडोल
शहडोल। धनपुरी के शासकीय अस्पताल में शराब के नशे पर डॉक्टर ने अस्पताल के समान को तोड़फोड़ कर दी है। बताया गया कि डॉक्टर आए दिन शराब के नशे में अस्पताल पहुंच जाता है , और अपने कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए मरीजों से गली का इलाज भी कई बार कर चुका है। इस बार तो शराबी डॉक्टर ने शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। वही धनपुरी में पदस्थ दूसरे डॉक्टर ने इस मामले की शिकायत पुलिस एवं वरिष्ठ अधिकारियों को की है ,मामले पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच टीम गठित कर दी है।
बताया गया कि चिकित्सक डॉ. अभिषेक मिश्रा के विरुद्ध सीएमएचओ ने जांच टीम बैठा दी है। अस्पताल में पदस्थ डॉ. सचिन कारखुर के अनुसार डॉ. अभिषेक अक्सर शराब के नशे में अस्पताल आते हैं। उनके द्वारा स्टॉफ के साथ भी दुर्व्यवहार किया जाता है। बीते एक दिन पहले दोपहर बाद 3.30 बजे नशे में अस्पताल पहुंचे और गाली गलौज करते हुए अस्पताल में लगे नेम प्लेट को उखाड़कर जमीन पर पटक दिया, और सामानों को तोड़ा। उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को शिकायत की। एमएलसी में शराब के नशे में होना पाया गया। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लिखित शिकायत दी। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. राजेश मिश्रा का कहना है कि शिकायत मिली है, जांच के लिए टीम बनाई गई है। जांच प्रतिवेदन आने के बाद अगर डॉक्टर दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी,हालांकि इस मामले में पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है।
बीते कुछ माह पहले जैतपुर अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जो काफी शराब पिए हुए नजर आ रहा था, और वह पुलिसकर्मी का इलाज कर रहा था, लेकिन उस दौरान केवल जांच टीम बनाई गई लेकिन उस डॉक्टर पर अब तक कार्यवाही नहीं की गई है।तो वहीं सीएमएचओ का कहना है कि उस दौरान की घटना मुझे जानकारी नहीं है । क्योंकि उस समय सीएमएचओ कोई और थे, अगर अभी भी डॉक्टर की हरकत वैसी होगी तो उस पर भी जांच कर करवाई जाएगी।