रेत के अवैध उत्तखनन पर ट्रैक्टर जप्त, मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा ग्राम भाद में रेड कार्यवाही कर एक नीले रंग का स्वाराज 735 FE ट्रेक्टर ट्राली में लोड 3 घन मीटर अवैध रेत (खनिज) पकडे गये जिसे जप्त कर थाना लाकर सुरक्षार्थ खडा किया गया तथा अप.क्र. 36/2025 धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधि. का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। जप्त शुदा सामान में एक नीले रंग का स्वाराज 735 FE ट्रेक्टर ट्राली नीले रंग कीमती 5 लाख रूपये का एवं 3 घन मीटर अवैध चोरी का रेत कीमती 3 हजार रुपये कुल कीमती 5 लाख 3 हजार रुपये का सामान जप्त किया है। इस मामले में पंजाब सिंह गोंड पिता इन्द्रपाल सिंह गोंड उम्र 23 वर्ष नि. बगडुमर, उदित मिश्रा निवासी भाद थाना भालूमाडा भालूमाडा के ऊपर मामला कायम कर पूरे मामले2 की जांच में जुट गया है।