समाचार 01 फ़ोटो 01
जिले में फिर दिखा बाघ, कुत्ते व गस्य का किया शिकार, प्रशासन एलर्ट
अनूपपुर
जिले के अमरकंटक से मात्र 8 किलोमीटर दूर ज्वालेश्वर धाम में 19 जनवरी की रात से बाघ की गतिविधियां देखी जा रही हैं। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बाघ ने पहले एक कुत्ते का शिकार किया और उसके बाद एक गाय को अपना निशाना बनाया। शिकार के बाद बाघ लेंटाना की झाड़ियों में छिप गया, जहां वह गाय का भक्षण करता हुआ देखा गया। बाघ की उपस्थिति की पुष्टि अन्नपूर्णा मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
*सीसीटीवी फुटेज में दिखा बाघ*
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही अमरकंटक वन परिक्षेत्र अधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव, डिप्टी रेंजर जमुना सिंह मार्को सहित पूरा वन अमला मौके पर पहुंच गया है। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र की निगरानी कर रही है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। क्षेत्र के दुकानदारों और निवासियों में बाघ की मौजूदगी को लेकर भय का माहौल बना
समाचार 02 फ़ोटो 02
3 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात पुलिस ने किया बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने घर में हुई चोरी के मामले में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अनूपपुर में रात्रि के दौरान घर का ताला तोड़कर चोरी किए गए सोने और चांदी के करीब 03 लाख रुपए मूल्य के जेवरात बरामद कर लिए हैं। 11 अगस्त 2024 को दीपक सोनी (उम्र 31 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 13, पुलिस कॉलोनी रोड, बस्ती रोड, अनूपपुर, ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि वह अपने परिवार के साथ मैहर दर्शन के लिए गया था, घर पर ताला लगा हुआ था। अगले दिन लौटने पर उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं।
शिकायत पर कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 378/24, धारा 331(4) और 305(A) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, शेख रशीद, रितेश सिंह, महिला आरक्षक अंकिता सोनी और आरक्षक अब्दुल की टीम ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों की पहचान की। मुख्य आरोपी सोनू सिंह (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम छपराटोला, ग्राम लखनपुर, थाना कोतवाली, अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया। चोरी के जेवरात खरीदने में शामिल राजेश सोनी (उम्र 48 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 15, सोनी मोहल्ला, पुरानी बस्ती, अनूपपुर, और उसकी पत्नी सुधा सोनी (उम्र 45 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 03 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए, जिनमें पायल, पाजेब, करधन, हाथ की मेहंदी, बच्चों के हाथ और पैर के चूड़े, गले की चेन, ब्रेसलेट, बड़ों के कंगन और चूड़े, और सोने के कान के 5 जोड़ी टॉप्स शामिल हैं। मुख्य आरोपी सोनू सिंह के साथ चोरी की घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने चोरी और चोरी के माल की खरीद-फरोख्त में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आरोपियों की निगरानी खोलने और जिला बदर की प्रक्रिया शुरू करने का भी आदेश दिया है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
सोलर स्ट्रीट लाइट खरीदी में भ्रष्टाचार, सरपंच सचिव को राशि वसूली नोटिस हुआ जारी
अनूपपुर
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर तन्मय वैष्णव शर्मा द्वारा दिनांक 03 जनवरी2025 को सरपंच सचिव ग्राम पंचायत मुंडा द्वारा प्रस्तुत जवाब एवं जिला अक्षय अधिकारी जिला शहडोल (म.प्र.) के प्रतिवेदन का अवलोकन एवं परीक्षण उपरांत ग्राम पंचायत मुण्डा जनपद पंचायत जैतहरी द्वारा क्रय किये गये सोलर स्ट्रीट लाईट मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी उक्त दिशा-निर्देशानुसार अनुमत्य श्रेणी में नहीं आता है। क्रय की गयी सोलर स्ट्रीट लाईट का स्फेशिफिकेशन ऊर्जा विभाग द्वारा निर्धारित स्फेशिफिकेशन से कम है,क्रय की गई सामग्री की कीमत उससे अधिक गुणवत्ता की सामग्री की ऊर्जा विकास निगम द्वारा निर्धारित दर से भी अधिक है।जिससे पंचायत के धन का दुर्व्यय सिद्ध होता है।यह राशि सरपंच एवं सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से आहरित होने से उनके द्वारा स्वयं के कर्त्तव्यों के प्रति घोर उपेक्षा के लिए सरपंच एवं सचिव व्यक्तिगत रूप से दायी हैं। इस प्रकार ग्राम पंचायत मुण्डा जनपद पंचायत जैतहरी द्वारा क्रय किये गये सोलर स्ट्रीट लाईट में शासन की राशि रूपये 5 लाख का अवैधानिक तरीके से दुरूपयोग किया जाना दोष सिद्ध होता है।शासन की राशि का अवैधानिक तरीके से दुरूपयोग करना दोष सिद्ध पाये जाने पर मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 89 के तहत सरस्वती सिंह सरपंच एवं निधि सिंह सचिव दोनो ग्राम पंचायत मुण्डा के हिस्से से रूपये 2 लाख 50 हजार कार्यालय जिला पंचायत अनूपपुर के खाता क्रंमाक 3326236753 सेंट्रल बैंक सामतपुर में 15 दिवस के अंदर जमा कर पावती कार्यालय में जमा करने का आदेश पारित किया है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
धान का भुगतान के लिए किसान परेशान, एक महीने बाद भी 119.01 करोड़ रुपए का भुगतान लंबित
अनूपपुर
जिले में 2 दिसंबर से शुरू हुई धान खरीदी में इस बार राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) को जिम्मेदारी दी गई, जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है। शासन कर यह प्रयोग असफल साबित हो रहा है। जिले में कुल 21,974 किसानों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 17,642 किसानों से 9.21 लाख क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। किसानों से ऋण वसूली के बाद कुल 198.10 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाना था, लेकिन एक महीने बाद भी 119.01 करोड़ रुपए का भुगतान लंबित है।
एनसीसीएफ बजट की कमी का हवाला दे रहा है। स्थिति और भी गंभीर इसलिए है क्योंकि उपार्जन केंद्रों में लगभग 94,000 क्विंटल धान खुले में पड़ी है, जबकि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश की संभावना जताई है। धान खरीदी की अंतिम तिथि 23 जनवरी है। समय कम होने और मौसम की चुनौती ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। भुगतान के लिए किसान लगातार चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहा हैं।
जिले में 22 मिलर्स मिलिंग का कार्य करते हैं। राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ के नियमों के अनुसार, मिलिंग के पश्चात 65% चावल एफसीआई के गोदामों में और 35% चावल नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों में जमा किया जाना है। जिले में एफसीआई का एक भी गोदाम नहीं है। अब तक एनसीसीएफ द्वारा पयारी ग्राम में 5400 मेट्रिक टन क्षमता और अन्नपूर्णा गोदाम रेउदा में 2700 मेट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का चयन किया गया है। हालांकि, अब तक इस संबंध में कोई स्पष्ट आदेश नहीं आया है, जिसके चलते मिलर्स मिलिंग के पश्चात चावल को नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के गोदामों में ही जमा करा रहे हैं।
बादलों की आमद और बारिश के खतरे के बीच उपार्जन केंद्रों पर धान को सुरक्षित रखने की व्यवस्था केवल पन्नियों के भरोसे है। बारिश से बचाने के लिए पन्नियां तो उपलब्ध कराई गई हैं, लेकिन नीचे से बहने वाले पानी के लिए कोई इंतजाम नहीं है। जिले में अब भी 4332 किसान अपनी धान बेचने के लिए शेष हैं।
समाचार 05 फ़ोटो 05
हाथियों ने ग्रामीणों के घरों में कई तोड़फोड़, खेत, बांड़ियों में फसल किया नुकसान, मौके पर पहुंचे तहसीलदार,
*गश्ती दल को रात भर चकमा देते रहे हाथी*
अनूपपुर
अनूपपुर जिले में आज 27 वें दिन दोनों प्रवासी नर हाथी तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम/पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण अंचलों में विगत तीन दिनों से विचरण कर रहे हैं, जो दिन होते ही जंगलों में ठहरकर विश्राम करने बाद देर शाम एवं रात को जंगलों से निकलकर ग्रामीण अंचलों में अचानक पहुंच कर ग्रामीणों के मकान में तोड़फोड़ कर खेत/बांडियों में लगे विभिन्न प्रकार खाने की सामग्रियों को अपना आहार बनाते रहे। निरंतर 27 दिनों से चल रहे दोनों हाथियों के विचरण से जैतहरी, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण हाथियों से परेशान होकर अपनी संपत्तियों को बचाने तथा हाथियों पर निरंतर निगरानी रखने के लिए रात-रात जागने को मजबूर है। ग्राम पंचायत पटना,भमरहा,करौंदापानी के ग्रामीण अंचलों में रात के समय नुकसान पहुंचाया है विगत दिनों शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम पंचायत पटना के लाघाटोला में मुख्य मार्ग पर दोनों हाथियों के आने से हाथी गस्ती दल एवं पुलिस के द्वारा कुछ समय के लिए वाहनों का आवागमन देर रात में बंद रखा गया, हाथियों से परेशान ग्रामीण जन हाथी गश्ती दल में लगे वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारियों से बहस,उत्तेजित स्थिति में करते देखे गए, रात में दोनों हाथी गश्ती दल के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं ग्रामीणों को चकमा देते हुए कुछ समय के लिए ग्रामीण अंचलों में आकर दो घरो में तोड़फोड़ एवं कुछ खेतों में लगी सामग्रियों को खाकर जंगलों में चले गए, जिससे दोनों हाथियों को रात भर खोजने में लग रहे किंतु दोनों हाथीयो का पता रविवार की सुबह वन परिक्षेत्र अहिरगवां की सीमा के ग्राम पंचायत एवं वन बीट लमसरई की घाटा-बैरागी के जंगल में विचरण करते हैं पाया गया, रविवार की रात यह दोनों हाथी वन मंडल अनूपपुर के राजेंद्रग्राम या अहिरगवां अथवा शहडोल वन मंडल के वन परिक्षेत्र बुढार के किस सीमा में प्रवेश कर विचरण करेंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा। हाथियों द्वारा किए जा रहे ग्रामीण जनों के संपत्तियों के नुकसान पर पुष्पराजगढ़ के तहसीलदार गौरीशंकर शर्मा ने हल्का पटवारी पटना पंकज कुमार पटेल एवं अन्य के साथ स्थलो का निरीक्षण कर ग्रामीणों को शीघ्र ही मुआवजा की राशि प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया। इसके पूर्व अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली,वन मंडलाधिकारी अनूपपुर विपिन कुमार पटेल के सख्त निर्देश पर राजस्व एवं वनविभाग की संयुक्त टीम द्वारा हाथियों द्वारा किए गए नुकसान स्थल पर पहुंचकर मुआवजा प्रकरण तैयार कराते हुए विगत 5 दिनों पूर्व तक हुए नुकसान का भुगतान पीड़ितों को खाते में किया गया है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
7 करोड़ मूल्य की शासकीय राजस्व भूमि हटाया गया अतिक्रमण
अनूपपुर
जिले के नगर पालिका बिजुरी के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बिजुरी के पास ग्राम लोहसरा स्थित खसरा नंबर - 1030/1 रकबा - 0.800 हे. शासकीय राजस्व भूमि जिसका अनुमानित मूल्य नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत राशि 7 करोड़ अतिक्रामको के अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही की गई है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नायब तहसीलदार राजेन्द्र दास पनिका, राजस्व निरीक्षक बिजुरी, हल्का पटवारी लोहसरा, हल्का पटवारी बिजुरी, नगर पालिका बिजुरी एवं पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त दल द्वारा गई।
समाचार 07 फ़ोटो 07
घर आने के लिए मना करना पड़ा भारी, लाठी से पीटकर दोस्त की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार
*मृतक को बुलाया था पार्टी के बहाने, आरोपी गए जेल*
उमरिया
जिले के ग्राम लोढ़ा चौधरी मोहल्ला निवासी अमित चौधरी पिता छोटे चौधरी उम्र 22 वर्ष बुधवार को सुबह अपने घर से निकला और देर रात तक घर नही लौटा तो परिजनों ने हर जगह फोन कर पता किया लेकिन कहीं पता नही चला तब तक हार कर पुलिस चौकी सिविल लाइन में गुम इंसान दर्ज करवाया और उसके बाद चौकी प्रभारी ब्रज किशोर गर्ग अपनी टीम के साथ पता लगाने लगे, हर संभव जगह पता कर ही रहे थे तभी लोढ़ा निवासी मोहन साहू के खेत मे एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना मिली और पुलिस टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर शिनाख्त करवाई तो पता चला कि मृतक युवक अमित चौधरी है। उसके बाद पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी, पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया, प्रथम दृष्टया और शार्ट पीएम रिपोर्ट के अनुसार हत्या का कारण लाठी डंडे से पीट कर मारना पाया गया, इस रिपोर्ट के बाद पुलिस मृतक के दोस्तों को अपनी अभिरक्षा में लेकर पूंछतांछ शुरू कर दी तो चौकाने वाला मामला सामने आया।
कोतवाली थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि मृतक अमित चौधरी पिता छोटे चौधरी, सुरेन्द्र कुशवाहा पिता पेंगलू कुशवाहा निवासी ग्राम लोढ़ा, शिवा पिता कमलेश चौधरी और सचिन पिता मुकेश चौधरी आपस मे अच्छे दोस्त थे, हालांकि सुरेन्द्र कुशवाहा की उम्र लगभग 45 वर्ष होने के बाद भी इनके साथ पीने खाने के लिए रहता था और उसके सम्बंध सचिन चौधरी की मां के साथ रहे जो अमित को नागवार गुजरता था, जबकि शिवा चौधरी और सचिन चौधरी एक ही परिवार के रहे, और कई बार मृतक अमित इस बात को अपने दोस्तों से कहा और सुरेन्द्र कुशवाहा को घर आने से मना करता था जिसके कारण सुरेन्द्र कुशवाहा को यह बात बुरी लगती थी लेकिन वह शिवा और सचिन को अपने साथ लेकर मृतक अमित को पार्टी करने के बहाने सुबह बुला कर लाठी डंडे से पीट कर हत्या करके मोहन साहू के खेत में फेंक कर अपने काम मे लग गए।
*मामला हुआ दर्ज*
कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 28/25 धारा 103 (1), 3 (5) का प्रकरण दर्ज कर सुरेन्द्र कुशवाहा, शिवा चौधरी और सचिन चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश की जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। सिविल लाइन चौकी प्रभारी ब्रज किशोर गर्ग के नेतृत्व में नीलेश सिंह, वीरेन्द्र सिंह, शिशिर त्रिपाठी, कृष्णा कापसे, प्रकाश कुमार, भूपेन्द्र, पीयूष गौतम, प्रभाकर सिंह की अहम भूमिका रही जिसके चलते तीनो आरोपी तत्काल गिरफ्तार हो सके।
*20 दिनों में पांच हत्याएं*
जिले के अलग अलग थानों में पिछले 20 दिनों मे महिला समेत जिले में पांच हत्याएं हो चुकी है। आपको बता दे 28 दिसंबर को इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम सेजवाही निवासी महिमा पटेल, 29 दिसंबर को पाली थाना अंतर्गत ग्राम अमिलिहा निवासी लवकेश यादव को चाकुओं से गोदकर हत्या, 06 जनवरी को कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम अमड़ी निवासी नारायण बैगा की हत्या, मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम अमिलिया निवासी बहादुर अगरिया और फिर अभी 15 जनवरी को कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम लोरहा निवासी अमित चौधरी को हत्या। अन्य अपराधों के साथ हत्या जैसे गम्भीर अपराधों का लगातार बढ़ता ग्राफ चिंता का विषय है, हालांकि इन सभी मामलों में पुलिस की ततपरता से आरोपी गिरफ्त में आ चुके है, पर बढ़ते अपराधों पर भी लगाम लगाने की आवश्यकता है ताकि आम नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।
समाचार 08 फ़ोटो 08
नशे में शराबी डॉक्टर ने अस्पताल में की तोड़फोड़, शासकीय संपत्ति का किया नुकसान, सीएमएचओ ने बनाईं जांच टीम
शहडोल
शहडोल। धनपुरी के शासकीय अस्पताल में शराब के नशे पर डॉक्टर ने अस्पताल के समान को तोड़फोड़ कर दी है। बताया गया कि डॉक्टर आए दिन शराब के नशे में अस्पताल पहुंच जाता है , और अपने कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए मरीजों से गली का इलाज भी कई बार कर चुका है। इस बार तो शराबी डॉक्टर ने शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। वही धनपुरी में पदस्थ दूसरे डॉक्टर ने इस मामले की शिकायत पुलिस एवं वरिष्ठ अधिकारियों को की है ,मामले पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच टीम गठित कर दी है।
बताया गया कि चिकित्सक डॉ. अभिषेक मिश्रा के विरुद्ध सीएमएचओ ने जांच टीम बैठा दी है। अस्पताल में पदस्थ डॉ. सचिन कारखुर के अनुसार डॉ. अभिषेक अक्सर शराब के नशे में अस्पताल आते हैं। उनके द्वारा स्टॉफ के साथ भी दुर्व्यवहार किया जाता है। बीते एक दिन पहले दोपहर बाद 3.30 बजे नशे में अस्पताल पहुंचे और गाली गलौज करते हुए अस्पताल में लगे नेम प्लेट को उखाड़कर जमीन पर पटक दिया, और सामानों को तोड़ा। उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को शिकायत की। एमएलसी में शराब के नशे में होना पाया गया। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लिखित शिकायत दी। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. राजेश मिश्रा का कहना है कि शिकायत मिली है, जांच के लिए टीम बनाई गई है। जांच प्रतिवेदन आने के बाद अगर डॉक्टर दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी,हालांकि इस मामले में पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है।
बीते कुछ माह पहले जैतपुर अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जो काफी शराब पिए हुए नजर आ रहा था, और वह पुलिसकर्मी का इलाज कर रहा था, लेकिन उस दौरान केवल जांच टीम बनाई गई लेकिन उस डॉक्टर पर अब तक कार्यवाही नहीं की गई है।तो वहीं सीएमएचओ का कहना है कि उस दौरान की घटना मुझे जानकारी नहीं है । क्योंकि उस समय सीएमएचओ कोई और थे, अगर अभी भी डॉक्टर की हरकत वैसी होगी तो उस पर भी जांच कर करवाई जाएगी।
समाचार 09 फ़ोटो 09
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवक की हुई मौत, एक घायल अस्पताल में भर्ती
शहडोल
जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां हाई स्पीड हाइवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के जमुनारा कनाड़ी खुर्द के पास की है, जहां तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को ठोकर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार रावेंद्र रजक और मंगल रजक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया, हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। पूरे मामले की पुलिस जांच में जुट गयी हैं।