समाचार 01 फ़ोटो 01
दुष्कर्म के बाद की थी हत्या, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा, 10 हजार का जुर्माना
अनूपपुर
द्वितीय जिला सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने बलात्कार कर हत्या के आरोपी 25 वर्षीय मनीष सिंह गोड निवासी कदमटोला खांडा को थाना कोतवाली अनूपपुर को तीन अलग-अलग धाराओं में आजीवन कारावास एवं 10 हजार रूपयें के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की।
लोक अभियोजक ने बताया कि आरोपी मनीष सिंह पुत्र रणजीत सिंह ने पीडिता के इच्छा के विरूद्व एवं सम्मति के बिना मैथुन कर बलात्संग करनेके बाद गला घोंटकर कर हत्या करते हुए हत्या को आत्महत्या का स्वरूप देने के लिये नाडे के एक छोर को बल्ली से बांधकर फांसी पर लटका कर दिया था साथ ही हत्या का साक्ष्य विलोपन किया। थाना कोतवाली में अपराध की धारा 339/2019 धारा 302, 376, 201 का अपराध दर्ज कर विवेचना उपरांत न्यायालय में चलान प्रस्तुत किया। जहां द्वितीय जिला सत्र न्यायाधीश की न्यायालय में अपराध प्रमाणित होने पर धारा 376 में 20 साल एवं 4000 रू0 जुर्माना, धारा 302 में आजीवन एवं 4000 रू0 जुर्माना तथा धारा 201 में 7 वर्ष कारावास एवं 2000 रू० जुर्माने की सजा सुनाई।
समाचार 02 फ़ोटो 02
रातो मे ग्रामीण अंचलों में तांडव मचाते दोनों हाथी ग्यारहवें दिन पहुंचे राजेंद्रग्राम के हर्रई के जंगल में
*ग्रामीण दहशत में, प्रशासन एलर्ट*
अनूपपुर
11 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में आए दो प्रवासी हाथी आज 11 वे दिन जिले में विचरण करते हुए जैतहरी थाना,तहसील के ग्राम पंचायत बैहार से राजेंद्रग्राम के गिरवी से हर्रई के जंगल में पहुंचकर दिन में विश्राम कर रहे हैं यह दोनों हाथी विगत चार दिनों से जैतहरी तहसील एवं थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बैहार के दोखहाटोला, डालाडीह के जंगलों में दिन में विश्राम करने बाद रात होती ही ग्रामीण डालाडीह,बैहार के दुखहाटोला के अंचलों में घुसकर अनेकों ग्रामीणों के घरों खेत-बांडियों को नुकसान पहुंचाते हुए विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाया है हाथियों के निरंतर विचरण करने से वनांचल क्षेत्र से जुड़े ग्रामीणों में भय का वातावरण निर्मित है जो हाथियों के कारण रात होते ही पक्के मकानों की छतों में रहकर रात-रात भर जाकर रात बिताने को मजबूर है शुक्रवार की रात यह दोनों हाथी किस ओर पहुंचकर तांडव मचाएंगे यह रात होने पर ही पता चल सकेगा हाथियों के विचरण को देखते हुए वनविभाग,पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ ग्राम पंचायतो के जनप्रतिनिधि/कर्मचारी निरंतर नजर बनाए रखते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने,सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं इस दौरान दोनों हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए निरंतर निगरानी रखे जाने के साथ हाथी प्रभावित क्षेत्र की विद्युत लाइन बंद की जा रही है वहीं राजस्व एवं वनविभाग के कर्मचारी हाथियों द्वारा किए जा रहे ग्रामीणों के नुकसान पर प्रकरण तैयार करने लगे हैं दोनों हाथी बुधवार एवं गुरुवार की रात ग्राम पंचायत बैहार के डालाडीह एवं दोखहाटोला विचरण कर ग्रामीणों के घरों खेत-बांड़ी में तोड़फोड़ कर खाते हुए शुक्रवार की सुबह बैहार के जंगल से लगे थाना,तहसील एवं वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के ग्राम पंचायत पटना,बीट पटना के गिरवी के हरई जंगल के लहवर नामक स्थल पर पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं इस दौरान दोनों हाथियों ने शुक्रवार की सुबह गिरवी गांव में दो ग्रामीणों के घरों में भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाते हुए अंदर रखे अनाज को आहार बनाया है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
शिवसेना संभाग अध्यक्ष ने पांच सूत्रीय मांग को लेकर अनूपपुर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
*मांगे पूरी नही हुई तो शिवसेना उग्र आंदोलन कर मुख्यमंत्री का करेगी पुतला दहन*
अनूपपुर
शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के शहडोल संभाग अध्यक्ष पवन पटेल ने अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली जी को पांच सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की है पसान नगरपालिका अनूपपुर जिले का बड़ा नगरपालिका क्षेत्र है, जहां पर लोगों को अपना तहसील संबंधित कार्य करने के लिए भालूमाड़ा पसान से लगभग 40 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय के तहसील अनूपपुर जाना पड़ता है, जिससे क्षेत्र की आम जनता को काफी तरह को परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं पसान नगरपालिका अंतर्गत कई शासकीय भवन खाली पड़े हुए हैं जहां पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों , नागरिकों द्वारा तहसील बनाने की मांग पूर्व से ही की जा रही है, निवेदन है कि आम जनता के हित में नगरपालिका पसान अंतर्गत तहसील बनाया जाए। जिले की कोतमा नगर पालिका अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 11 में लगभग 600 की जनसंख्या है लेकिन गोविंदा गांव ओर कदम टोला लगभग 5 किलोमीटर होने के कारण वार्ड पार्षद द्वारा कदम टोला में ध्यान ना देते हुए विकास कार्य नहीं करवाए जाते, अभी हाल ही में शिवसेना के नेतृत्व में कदमटोला वासियों ने सड़क, नाली,सामुदायिक भवन,आंगनबाड़ी भवन, धार्मिक पंडाल की मांग की मांग को लेकर भालूमाड़ा कोतमा मुख्यमार्ग पर बैठ कर धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आया था और कदमटोला वासियों की मांग पूरी करने की बात कही है थी, लेकिन आज तक एक भी मांग पूरी नहीं की गई ना ही स्थानीय पार्षद द्वारा इस ओर किसी प्रकार का ध्यान दिया गया, जिसे देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि वार्ड नंबर 11 का परशीन होना चाहिए और वार्ड नंबर 11 कदम टोला को अलग वार्ड घोषित करना चाहिए। अनूपपुर जिले में इन दिनों अवैध रेत चोरी अवैध कबाड़ का धंधा एवं अवैध रूप से गली मोहल्लों में शराब की बिक्री जन चर्चा में है जिसे देखते हुए हम यह मांग कर रहे हैं कि उक्त अवैध कार्यों पर पूरी तरह से लगाम लगनी चाहिए इसके साथ ही शराब दुकानों के बाहर शासन द्वारा निर्धारित अलग अलग शराबों के नाम की सूची अनूपपुर जिले सभी शराब दुकानों के बाहर लगनी चाहिए।
अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र कोतमा सर्किल लतार बीट धुरवासिन कक्ष क्रमांक 442 से 24 नग एवं कक्ष क्रमांक 440 से 11 नग कटे हुए ठूठ पाए गए थे, जिसके एवज में 77740 रूपये वसूली के आदेश वनमण्डलाधिकारी मंडल अनूपपुर द्वारा सोमपाल सिंह कुशराम वनरक्षक बीट गार्ड दुर्वासिन, विनोद कुमार मिश्रा कार्यवाहक उप,वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र सहकायक लतार एवं अशोक कुमार निगम उप वनक्षेत्रपाल तत्कालीन प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी कोतमा उक्त तीनों व्यक्तियों से नुकसान हुई वन संपदा सूखे एवं हरे वृक्षों की कटाई को लेकर तीनों अधिकारियों / कर्मचारियों को आदेश/नोटिस दिनांक 11 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था, लेकिन उक्त व्यक्तियों द्वारा आज दिनांक तक कुल 77740 रुपए की राशि नहीं जमा की गई, और यदि 7 दिनों के भीतर उक्त बिंदु क्रमांक 3 की मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो शिवसेना मुख्यमंत्री का पुतला जलाते हुए उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।
समाचार 04 फ़ोटो 04
मुरतजा खान का राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हुआ चयन, लोगों ने दी शुभकामनाएं
अनूपपुर
इंडियन गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 12वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए अनूपपुर जिले के तुलरा गांव के निवासी मुरतजा खान का चयन किया गया है। यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप ग्वालियर में आयोजित की जाएगी। मुरतजा का चयन उनकी बेहतरीन प्रतिभा और कठिन परिश्रम का प्रमाण है।प्रतियोगिता की तिथियां और अन्य आवश्यक जानकारी चैंपियनशिप से 15 दिन पहले प्रदान की जाएगी। मुरतजा के चयन से न केवल उनके परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे जिले में गर्व का माहौल है।
*कलेक्टर व एसपी ने दी बधाई*
मुरतजा की इस उपलब्धि के लिए अनूपपुर जिले के कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बधाई दी है।जिला वॉलीबॉल संघ के संरक्षक लक्ष्मण राव, अरुण कुमार सिंह, आशीष त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल ने भी इस सफलता को जिले के लिए गौरव बताया। संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, उपाध्यक्ष अमित शुक्ला, विनोद बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय, शोमनाथ प्रचेता, और विनोद सोनी ने मुरतजा को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संघ के सचिव रामचंद्र यादव, कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव, सह कोषाध्यक्ष उमेश राय, सह सचिव और स्टेट रेफरी राष्ट्रीय ट्रेनर दिनेश कुमार सिंह चंदेल, मिथलेश सिंह नेताम, सुमिता शर्मा, और हरीशंकर यादव ने भी मुरतजा की मेहनत की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
*जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा*
मुरतजा खान का यह चयन न केवल उनके कठिन परिश्रम का नतीजा है, बल्कि यह जिले के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी सफलता ने साबित कर दिया कि मेहनत और समर्पण से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं।
समाचार 05 फ़ोटो 05
महिला मजिस्ट्रेट की कार ने बाइक को मारी ठोकर, तीन की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
शहड़ोल
शहडोल में महिला मजिस्ट्रेट की कार ने बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के उफरी गांव में बीती रात्रि हुई है। बताया जा रहा है कि महिला मजिस्ट्रेट की कार ने बाइक को ठोकर मार दी। बाइक में सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई तो चालक इस घटना में गंभीर थी। जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार रामकरण 55 वर्ष, ईश्वरदीन 62 एवं संतोष सिंह सभी निवासी बड़ी गिरुई बाइक में सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं दूसरे को अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषत कर दिया।
संतोष सिंह की हालत गंभीर होने पर उसे भर्ती किया गया था, लेकिन उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सड़क हादसे की सूचना तत्काल 108 एम्बुलेंस को दी गई थी, लेकिन एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची।
इधर, घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचवाया। थाना प्रभारी अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि सड़क हादसे में मृत रामकरण एवं ईश्ववरदीन पिता दुलारे सगे भाई थे, जो बाइक चालक संतोष सिंह के साथ घर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसमें कोई महिला मजिस्ट्रेट सवार थी, पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
ऑल राउंडर संस्कृति चैलेंजर ट्राफी में हुआ चयन, चौके-छक्के और विकटों से उड़ाएगी होश
*शहड़ोल की बेटी क्रिकेट की दुनिया में कर सकती हैं बड़ा कमाल*
शहडोल
जिले में क्रिकेट के खेल की तो बात ही अलग है, यहां के लड़के या फिर लड़कियां सभी देश दुनिया में कमाल कर रहे हैं। पूजा वस्त्रकार ने भारतीय टीम में जगह बनाकर जो शुरुआत की थी, उसके बाद से यहां से लड़कियों का गजब टैलेंट निकल रहा है, जो क्रिकेट की दुनिया में पहचान बना रहा है, उन्हीं में से एक नाम संस्कृति गुप्ता का है, जिन्होंने एक साल में ही इतने सारे अचीवमेंट हासिल कर लिए हैं, जिसके बाद इन्हें भविष्य का एक बड़ा ऑलराउंडर माना जा रहा है।
*संस्कृति का कमाल, भर रही उड़ान*
संस्कृति गुप्ता आज वो नाम बन चुकी हैं, जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है, संस्कृति गुप्ता ने अपने खेल के दम पर एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है, तभी तो अब उनकी हर ओर डिमांड हो रही है, अभी हाल ही में संस्कृति गुप्ता ने मध्य प्रदेश की सीनियर टीम की ओर से खेलते हुए बेहतरीन ऑलराउंडर खेल का प्रदर्शन किया, उसी का नतीजा रहा कि मध्य प्रदेश की टीम वनडे टूर्नामेंट में जीत हासिल करने में कामयाब रही, जिसमें संस्कृति गुप्ता ने समय-समय पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल दिखाया, संस्कृति गुप्ता को मुंबई इंडियंस की टीम ने वुमन प्रीमियर लीग के लिए भी अपनी टीम में शामिल किया है।
*ऑलराउंडर संस्कृति गुप्ता*
संस्कृति गुप्ता चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भी सेलेक्ट हो चुकी हैं. मतलब वहां भी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कमाल करती नजर आएंगी, महज कुछ ही समय में संस्कृति गुप्ता ने जिस तरह से क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाया है, उसे देखकर क्रिकेट के जानकारों का कहना है की संस्कृति गुप्ता बहुत जल्द देश की बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक होंगी।
*बेहतरीन ऑल राउंडर हैं संस्कृति*
संस्कृति एक बहुत अच्छी ऑलराउंडर हैं, लेफ्ट हैंड बैटिंग करती हैं और ऑफ ब्रेक स्पिन बॉलिंग करती हैं, एक बेहतरीन ऑलराउंडर के दम पर वो महज 19 साल की उम्र में मध्य प्रदेश की सीनियर टीम से खेलती हैं, संस्कृति गुप्ता ने अभी हाल ही में हुए वनडे टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश की सीनियर टीम की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया, एक मैच में 18 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट रहा। वहीं बल्लेबाजी में 50 रन उनका बेस्ट रहा, वो एक अच्छी ऑलराउंडर बनकर उभर सकती हैं।
समाचार 07 फ़ोटो 07
राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में अभिषेक जायसवाल ने लहराया जीत का परचम
शहडोल
राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में शहडोल निवासी अभिषेक जायसवाल ने अपनी बेहतरीन कड़ी मेहनत और अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन करते हुए पुडुचेरी में को आयेाजित हुई राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में गोल्ड सिल्वर एवं ब्रॉन्ज पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता देशभर से आए खिलाड़ियों के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें काफी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच और परिवार को दिया, जिन्होंने हमेशा उनका साथ दिया और उन्हें प्रोत्साहित किया। अभिषेक की यह जीत न केवल उनके लिए बल्कि पूरी टीम और उनके शहर के लिए गर्व का विषय है। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें यह सफलता दिलाई। इस जीत से उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ा है, और वह भविष्य में और भी बड़े मंचों पर अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयार हैं।
समाचार 08 फ़ोटो 08
युवा टीम ने माता सावित्रीबाई फुले की जयंती पर नमन कर आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
उमरिया
महिलाओं को स्वाभिमान से जीवन जीने की प्रेरणा देने वाली श्रद्धेय सावित्रीबाई फुले का संपूर्ण व्यक्तित्व प्रेरणा का अमर स्रोत है। उन्होंने न केवल महिलाओं के लिए शिक्षा के बंद रास्ते खोले, बल्कि उन्हें आर्थिक दृष्टि से भी सक्षम बनाया और दलित व वंचितों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया। माता सावित्रीबाई फूल जी की जयंती पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा जमुनिहाँ में सावित्री बाई फूल को नमन कर उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प।
टीम लीडर हिमांशू तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा और समाज के उत्थान के लिए समर्पित, सावित्रीबाई फुले की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ।सामाजिक क्रांति की अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलित कर आपने पीढ़ियों को शिक्षा के आलोक से आलोकित किया है, इसके लिए देश आपका ऋणी है।
उनके कार्य, विचार तथा योगदान संपूर्ण समाज की अमूल्य-अक्षय निधि है।उन्होंने कहा कि उनके संघर्ष ने महिलाओं को आत्मविश्वास, स्वावलंबन और समानता की भावना से परिपूर्ण किया। उन्होंने महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक किया और उन्हें स्वतंत्र निर्णय लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्त्री शिक्षा के माध्यम से समाज में बदलाव की बुनियाद रखी। 1851 तक सावित्री बाई फुले ने 3 स्कूल स्थापित कर लिए थे और 150 छात्रों की शिक्षिका थीं। उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर देश में 18 स्कूल खोले थे। उन्होंने और उनके पति ने दलितों और दबी हुई जाति की महिलाओं के लिए भी स्कूल खोले। फुले दम्पति ने महिलाओं को वजीफा देकर स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया।
समाचार 09 फ़ोटो 09
पैदल चलने वाले फुटपाथ पर गड्ढा, दुर्घटना को दे रहा है आमंत्रण, जिम्मेदारो ने मूंदी आंखे
सड़क किनारे लगा पत्थरों का ढेर, नगरपालिका के स्वच्छता अभियान पर सवाल
शहडोल
जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश की धनाड्य नगर पालिकाओ में शुमार नगर पालिका परिषद् धनपुरी द्वारा आए दिन नगर में स्वच्छता के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने रैलियां निकलवाई जा रही है ,लेकिन पेवर ब्लाक को ऐसे ही सड़क किनारे ही ढेर लगाकर वहीँ रख दिया गया है । जिससे आमजन को भी परेशानी उठानी पड़ रही है
नपा प्रशासन खुद इस स्वच्छता के प्रति लापरवाह नजर आ रहा है । नगर के वार्ड नम्बर 2 रिलायंस ट्रेंड्स के सामने पिछले कई माह से पाइप लाइन फूटी हुई होने के कारण सड़क पर हर दिन हजारो लीटर पानी बह रहा था ,इस सम्बन्ध में समाचार प्रकाशित होने के बाद नपा के जिम्मेदारों की आँखे खुली और पाइप लाइन की मरम्मत कराई गयी । लेकिन मुख्य मार्ग के किनारे फुटपाथ पर खोदे गये गड्ढे एवं बाहर निकाले गये पेवर ब्लाक को ऐसे ही सड़क किनारे ही ढेर लगाकर वहीँ रख दिया गया है । जिससे आए दिन दुर्घटनाए भी हो रही है।
इसके अलावा गड्ढे में पानी भरने से गन्दगी फैलती जा रही है । पूर्व में इस सम्बन्ध में नपा के जिम्मेदारों को इससे अवगत कराया गया था लेकिन सिवाए आश्वासन के कुछ हाथ न आया । इसके परिणाम स्वरूप अब वहाँ आसपास स्थित दुकानदारों के अंदर आक्रोश पनपते जा रहा है । उनका कहना है कि नगर पालिका प्रशासन का स्वच्छता अभियान सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है, पहले तो ,महीनो सड़क पर पानी बहता रहा और अब सड़क के किनारे पत्थरों (पेवर ब्लाक ) का ढेर लगा हुआ है।
जबकि फुटपाथ का निर्माण पैदल चलने के लिए बनाया गया है, लेकिन वहाँ महीनो से गड्ढा के साथ साथ पत्थरों का ढेर लगा हुआ है, जिससे आमजन को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि यह स्थान कोई मोहल्ले की गली नहीं बल्कि धनपुरी -बुढार का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग से दिन से हर दिन नपाध्यक्ष का आना जाना होता है । ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि नपा का स्वच्छता अभियान क्या सिर्फ औपचारिकता तक ही सिमटा हुआ है ।