मजदूरों की चट्टानी एकता के सामने झुका प्रबंधन, सभी मांगों को लिखित में पूरा करने का दिया आश्वासन
*भूख हड़ताल के चौथे दिन महा प्रबंधक ने जूस पिलाकर अनशन किया समाप्त*
अनूपपुर
कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में 26 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएमएस श्रमिक संगठन पिछले चार दिनों से महा प्रबंधक कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठी थी इस दौरान प्रबंधन द्वारा कई बार वार्ता करने का प्रयास किया गया लेकिन बीएमएस पदाधिकारी ने कहा कि पूर्व में भी प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया था लेकिन प्रबंधन अपने दिए गए आश्वासन से मुकर जाती है इसलिए हम इस बार काम होगा तभी हटेंगे और आंदोलन समाप्त करेंगे तब जाकर दिनांक 30 जनवरी 2025 को प्रबंधन और बीएमसी श्रम संघ पदाधिकारी के बीच सभी मांगों को पूरा किए जाने का लिखित पत्र कोल इंडिया के लेटर पैड में दिया गया जिसमें कंपनी के अधिकारियों में प्रभाकर राम त्रिपाठी क्षेत्रीय महाप्रबंधक जमुना कोतमा डीके रघुवंशी उप क्षेत्रीय प्रबंधक बरतराई खदान वही बीएमसी श्रम संघ पदाधिकारी की ओर से महेंद्र पाल सिंह मंत्री ए बी के एम एस सुजीत सिंह समन्वयक इसईसीएल संजय सिंह सुरक्षा समिति सदस्य एसईसीएल संजय सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष व रोशन उपाध्याय क्षेत्रीय महामंत्री बैठक में उपस्थित रहे जिसमें सभी 26 सूत्री मांगों वह अन्य जनरल मुद्दों पर कंपनी द्वारा बिना भेदभाव किया पूरा करने का आश्वासन दिया गया जिसमें सभी ने बकायता हस्ताक्षर किया है जिसमें प्रबंधन ने लिखा है कि 8 फरवरी 2025 तक सभी मुद्दों का निराकरण कर दिया जाएगा वहीं पर महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी ने भी श्रम संघ पदाधिकारी से उत्पादन बढ़ाने व सदस्य सहयोगी रहे हैं कह कर आगे भी उत्पादन बढ़ाने की बात कही।