जिला व तहसील स्तरीय पत्रकारों को सरकार प्रदान करे आयुष्मान योजना का लाभ- मनोज द्विवेदी
अनूपपुर
जिला एवं तहसील स्तर पर कार्यरत जमीनी , सक्रिय , वास्तविक पत्रकार विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। उनका पूरा समय समाजोपयोगी समाचार संकलन, प्रकाशन में बीतने के कारण अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान नहीं दे पाते हैं। आमदनी की पुष्ट व्यवस्था ना होने से उन्हे गंभीर बीमारियों के ईलाज के लिये परेशानियों का सामना करना पडता है। ऐसी चिंताजनक स्थिति से निपटने के लिये जिले के वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार द्विवेदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक्स पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी , मुख्यमंत्री डा मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला से मांग की है कि जिला एवं तहसील स्तरीय वास्तविक पात्र पत्रकारों को आयुष्मान योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करें। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण करते हुए लिखा है कि दैनिक कीर्तिक्रांति ,अनूपपुर, मप्र के संपादक ,
ईएमएस जिला प्रतिनिधि एवं पिछले 20-22 साल से मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के विभिन्न दायित्वों में कार्य करते हुए मैने जिला एवं तहसील स्तरीय पत्रकारों की आर्थिक, सामाजिक और उनके स्वास्थ्य संबंधित तमाम समस्याओं को बहुत नजदीक से देखा, समझा और यथा संभव मदद करने की कोशिश की है। सच्चे पत्रकार बन्धुओं का जीवन संघर्ष , आभाव और सामाजि -- पारिवारिक दायित्वों के बीच उलझा हुआ है। उन्हे और उनके परिजनों को स्वास्थ्य संबंधित तमाम दिक्कतें हैं। जिनका इलाज ही बड़ा चैलेंज है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ,मुख्यमंत्री डा मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला से जिला एवं तहसील स्तरीय सभी पत्रकारों को आयुष्मान योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के दायरे में लाने, इन योजनाओं का लाभ देने की मांग समय - समय पर की है। आज पुन: इस मांग को दोहराया है।
पत्रकारों के कल्याणार्थ सभी पत्रकार संगठनों, पत्रकारों से उन्होने निवेदन किया है कि पत्रकार संगठनों के दायरे से ऊपर उठ कर पूरी ताकत से , अपने संस्थान के बैनर तले आप भी मेरी इस मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री , अपने क्षेत्र के सांसद , विधायकों तक जरुर पहुंचाएं। एकता में ही शक्ति है। आप सभी आवाज दें कि हम सब नेक हैं, एक हैं ।