बापू की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद
अनूपपुर
प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूज्य बापू की 77 में पुण्यतिथि पर नर्मदा मंदिर के सामने गांधी कुंड में स्थापित बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया तथा विनम्र भावपूर्ण आदराजंलि अर्पित की गई तथा 2 मिनट का मौन रखकर सभी ने याद किया उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया । पूज्य बापू के पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से नगर परिषद अध्यक्ष पार्वती सिंह, श्यामलाल सेन, उषा सिंह ,बलीराम केवट, धनंजय तिवारी, सुभाष सिंह ,महावीर बसंत सिंह, सुखलाल सुनीता सिंह मीनू सिंह नीतू चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे तथा बापू को पुष्पहार अर्पित किया ।