मंदिर से चोरी हुई भगवान की मूर्ति बर्तन दुकान से बरामद, आरोपी फरार,
*वीडियो और पैन कार्ड ने खोला वारदात का राज*
शहडोल
जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में स्थित पौंनाग मंदिर से हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने भगवान की मूर्ति को बरामद कर लिया है। हालांकि, आरोपी चोर अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
दरअसल, सोमवार की शाम लगभग 6:00 बजे मंदिर के पुजारी मोहन राधा-कृष्ण भगवान की पूजा कर रहे थे। इसके बाद वे दूसरे मंदिर में पूजा करने चले गए। कुछ देर बाद वह वापस लौटे तो उन्हें राधा-कृष्ण मंदिर में स्थापित श्रीकृष्ण की मूर्ति नहीं मिली। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मंदिर में इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू की।
वहीं, चोर ने भगवान की मूर्ति चोरी कर मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक छोटे से मार्केट में बेचे दिया। जिसे बर्तन दुकान मालिक दुलीचंद गुप्ता ने खरीदा था। दुलीचंद को पता चला कि भगवान कृष्ण की मूर्ति पौंनाग मंदिर से चोरी की गई है तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मूर्ति लेकर उसकी पहचान कराई तो वह वही मूर्ति निकली जिसे मंदिर से चुराया गया था।
दुकानदार ने पैन कार्ड लेकर बनाया था वीडियो
दुकानदार दुलीचंद गुप्ता ने बताया कि मूर्ति बेचने आए युवक पर उन्हें शक था। ऐसे में उन्होंने युवक का वीडियो बनाया, जिसमें यह कह रहा है कि वह मां से पूछकर मूर्ति बेचने आया है। युवक ने अपना नाम शुभम बताया था। साथ ही, दुकानदार ने युवक से उसका पैन कार्ड भी लिया था, जिसे अब पुलिस को दे दिया गया है। युवक की पहचान के बाद पुलिस ने उसके घर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस की टीम फरार युवक की तलाश कर रही है।