समाचार 01 फ़ोटो 01

धोखाधड़ी कर नई मोबाइल सिम जारी करने में मोबाइल सिम विक्रेता एवं सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर नई मोबाइल सिम जारी करने में मोबाइल सिम विक्रेता एवं सहयोगी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। हीरालाल पिता भारत लाल उम्र करीब 22 साल निवासी ग्राम कांसा (पिपरिया ) थाना कोतवाली अनूपपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी से मिलकर शिकायत की गई कि दिनांक 21 मार्च 2024  को ग्राम कांसा में  पवन सोनी नाम का व्यक्ति छतरी के साथ अपनी चलित  दुकान लगाकर नई मोबाइल सिम जारी कर विक्रय करने और मोबाइल सिम को पोर्ट का काम करने आया था जो हीरालाल के पास पहले से ही आइडिया कंपनी की मोबाइल सिम  थी, जिसका गांव में नेटवर्क अच्छा न मिलने से जिओ कंपनी में पोर्ट करने के लिए पवन सोनी से जाकर दुकान पर मिला और अपनी सिम को पोर्ट करा लिया। कुछ दिनों बाद जब हीरालाल एयरटेल कंपनी की नई सिम जारी करने अपने आईडी लेकर पहुंचा तो उसे जानकारी मिली कि पहले से ही उसके नाम पर एयरटेल कंपनी की सिम दिनांक  21 मार्च 2024 को जारी की गई है जबकि उसके द्वारा एयरटेल कंपनी की सिम खरीदी ही नहीं गई थी। हीरालाल के नाम से जारी मोबाइल सिम का प्रयोग अन्य  व्यक्ति कर रहा था। 

शिकायत की साइबर सेल अनूपपुर से जांच कराई गई और जांच पर  थाना कोतवाली में सिम विक्रेता  ( मोबाइल सिम प्रमोटर ) पवन सोनी  निवासी ग्राम चकेटी थाना चचाई  के विरुद्ध अपराध क्रमांक 43/25 धारा 420 भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध  किया जाकर विवेचना की गई। प्रकरण में  धोखाधड़ी कर जारी कराई गई सिम को  विक्रेता पवन सोनी द्वारा हिमांशु   प्रजापति  निवासी अमलई को बेंच देना पाए जाने पर  टी. आई. कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन, सहायक उप निरीक्षक सुखी नंद यादव , प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह एवं साइबर सेल से प्रधान आरक्षक  राजेंद्र अहिरवार द्वारा पवन सोनी पिता परसराम सोनी उम्र 21 साल निवासी ग्राम चकेठी थाना चचाई जिला अनूपपुर  एवं हिमांशु प्रजापति पिता हरेंद्र प्रजापति उम्र करीब 23 साल हाल निवासी अमलई  थाना  जिला अनूपपुर  स्थाई निवासी सिवान बिहार को  पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर जारी कराई गई मोबाइल सिम मध्य प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के बाहर किन राज्यों में साइबर फ्रॉड में दुरुपयोग कर अवैध लाभ अर्जित किया गया है,  इस संबंध में गहन जांच कराई जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है कि नई मोबाइल सिम खरीदते वक्त अपनी आईडी,  बायोमेट्रिक एवं लाइव फोटो देते वक्त विशेष सावधानी रखें जिससे इस तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके।

समाचार 02 फ़ोटो 02

न्यायालय के आदेश के बाद सरकार न्यूनतम वेतन की बढ़ी दरों का भुगतान के आदेश नही कर रही जारी

*मजदूरों में भारी आक्रोश, सीटू ने  मशाल जुलूस निकाल कर गांधी चौक में किया आम सभा*

अनूपपुर

सीटू जिला समिति अनूपपुर अध्यक्ष रामू यादव महासचिव इंद्रपती सिंह कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं के एस एस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कोतमा मशाल जुलूस निकाल कर सभा किया गया।  जिला महासचिव ने इंद्रपती सिंह बताया की सीटू लगातार न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर मैदानी एवं कानूनी लड़ाई मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ लड़ रहा है । विदित हो की 2019 में न्यूनतम वेतन पुनरीक्षण कर बढ़ी हुई दरें घोषित की जानी थी, किंतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा अप्रैल 2024 में न्यूनतम वेतन की बढ़ी हुई दरों को लागू करने का आदेश जारी किया । इस आदेश के खिलाफ उद्योगपतियों के समूह के द्वारा हाईकोर्ट  की इंदौर खंडपीठ में याचिका दायर कर स्थगन आदेश ले लिया गया 

सीटू ने हाईकोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ते हुए स्थगन आदेश को न केवल खारिज करवाया बल्कि विभिन्न आंदोलनों एवं ज्ञापन देने की कार्रवाइयों के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार के श्रम विभाग से मांग की गई कि मध्यप्रदेश में कार्यरत 25 लाख मजदूरों को न केवल न्यूनतम वेतन की बढ़ी हुई दरों से, बल्कि अप्रैल 2024 से आज दिनांक तक एरियर्स का भी भुगतान किया जाए । 3 दिसंबर 2024 को उच्च न्यायालय द्वारा आदेश दिए जाने के बावजूद मध्य प्रदेश सरकार के श्रम विभाग द्वारा शासकीय कार्यालयों में कार्यरत विभिन्न आउटसोर्सिंग कर्मचारियों एवं विभिन्न निजी उद्योगों में कार्यरत मजदूरों को बड़ी हुई दरों से वेतन का भुगतान किए जाने एवं, पिछले बकाया एरियर्स का भुगतान किए जाने संबंधित आदेश जारी नहीं किया जा रहा है।

अनूपपुर जिला मे उद्योग पतियों के द्वारा खुली लूट की जा रही है, अधिग्रहीत जमीन के एवज में रोजगार ना देना उनका पेमेंट का सही भुगतान ना करना असुरक्षित तारीके से कार्य संचालित की जाती है, ऐसा ही जे एम एस कंपनी बसखला देखा गया, बिना ट्रेनिंग मेडिकल के खदान में उतारा गया एक 22 साल जयसवाल लडके की जान जाती है अफसोस की बात है कि इस क्षेत्र के विधायक मंत्री के द्वारा समझौता कराया जाता है, लीपापोती करके जहां उसके परिजन को एक करोड़ से अधिक क्षतिपूर्ति मिलनी चाहिए उसे ना के बराबर दिलाया गया है, जब मंत्री जी का अपने जिला मे मजदूर किसानों के साथ यह व्यवहार है, तो पूरे प्रदेश में क्या होगा यह समझा जा सकता है सीटू जिला महासचिव ने कहा है कि जिला मे उद्योगों से प्रभावित गांवों के किसानों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा, नतीजा परख आंदोलन किया जायेगा, के एस एस के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार निराला अपनी बात रखते हुए कहा एस ई सी एल  कोयला कंपनी मे भी ठेका मजदूर को हायर पावर कमेटी के अनुसार ठेकेदार के द्वारा पेमेंट का भुगतान नहीं किया जा रहा, ना बोनस दिया जा रहा है, उसके लिए सीटू संगठन के द्वारा विभिन्न फोरम की बैठकों में उठाया जा रहा है, लेकिन प्रबंधन की कुठिंत मानसिकता के कारण कोई सार्थक नतीजा नहीं निकल रहा है, जिसके लिए कोयला श्रमिक संघ सीटू कानूनी एवं मैदानी लडा़ई की तैयारी कर रहा है। जिला अध्यक्ष रामू यादव ने सभा सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य के दिशा निर्देशों के अनुसार लगातार जिला मे किसान मजदूर छात्र नौजवान महिलाओं के जायज हकों के लिए संघर्ष जारी है और आगे भी जारी रहेगा। कोतमा मे मशाल जला कर  आर पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है। सीटू जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि मध्य प्रदेश का श्रम विभाग एरियर्स सहित बढी हुई दरो से मजदूर को न्यूनतम वेतन के भुगतान काआदेश जारी नहीं करता है, तो फरवरी माह में पूरे साथ अनूपपुर जिला का भी मजदूर इंदौर कूच करेगा, श्रमायुक्त कार्यालय के समक्ष डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन किया जायेगा।

समाचार 03 फ़ोटो 03

अज्ञात कारण से मोरनी एवं सड़क दुर्घटना में लकड़बग्घा की मौत

अनूपपुर

अनूपपुर वन मंडल में अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में दो वन्यप्राणियों की मौत होने की सूचना पर वनविभाग के द्वारा कार्यवाही की गई है। वन परिक्षेत्र क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत अनूपपुर बीट के ग्राम पंचायत पिपरिया अंतर्गत बेलापार गांव में विगत रात लगभग एक वर्ष से गांव में पल रही मादा मोरनी की अज्ञात कारणो से एक किसान के खेत में मौत हो गई वहीं वार्ड परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत बीट दैखल में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अनूपपुर-कोतमा के मध्य पयारी नंबर एक के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से वन्यप्राणी लकड़बग्घा की मौत होने पर दोनों घटनाओं की सूचना पर वन अधिकारियों द्वारा मृत वन्यप्राणियों के शव का पशु चिकित्सकों से शवो परीक्षण कराने बाद पूरे सम्मान के साथ कफन,फूल/माला,अगरबत्ती अर्पित करते हुए दाह संस्कार किया गया।

समाचार 04 फ़ोटो 04

सट्टा खिलाते दो पर कार्यवाही, 6150 रुपया जप्त

अनूपपुर

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा कस्बा भालूमाडा में मजदूर चौक के पास रेड कार्यवाही कर दो अलग अलग जगह पर दो लोगों को सट्टा पर्ची काट कर सट्टा खिलवाते पकडा गया। आरोपी सोहन लाल रैदास निवासी वार्ड क्र. 10 भालूमाडा के कब्जे से 4730 रुपये एवं सट्टा पर्ची व डाट पेन एवं आरोपी रुपलाल केवट निवासी गंभीरवा टोला दारसागर के कब्जे से 1420 रुपये एवं एक सट्टा पर्ची व डाट पेन जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध के अप.क्र. 39/2025 एवं 40/2025 धारा 4(क) सट्टा एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

समाचार 05 फोटो 05

सड़क हादसे में युवक की मौत, तीन घायल, तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई

 शहडोल

शहडोल। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई तो तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। केशवाही में एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। तो दूसरी घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वन बिहार के पास हुई जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दी जिससे बाइक में सवार दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। 

बताया गया कि केशवाही चौकी के सकरा गांव में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई जिससे बाइक सवार प्रेमलाल चौधरी (45) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, परिजनों ने बताया कि प्रेमलाल ठोलकु गांव में मामा के घर से एक गमी के कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर सकरा लौट रहा था। तभी घर के पहले सड़क किनारे लगे एक पेड़ से युवक की बाइक टकरा गई और उसकी मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्य भी अलग-अलग वाहनों से वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में सड़क किनारे प्रेमलाल की बाइक को पड़ा देख परिजनों को इसकी जानकारी लगी, जिसके बाद पुलिस को मामले की खबर दी गई। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराने से युवक की मौत हुई है बाइक में युवक अकेला ही सवार था मामले पर मर्ग कायम किया गया है।

दूसरी घटना जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वन विहार के पास घटी है, जहां रीवा से शहडोल की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी, जिसमे बाइक में सवार दो महिला एवं बाइक चालक गंभीर रूप से इस घटना में घायल हुए हैं। दोनों वाहन तेज रफ्तार होने से यह घटना घटी है, घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। घटना देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस व 108 एंबुलेंस को दी जानकारी लगने के बाद पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती करवाया गया है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

नगर पालिका की साख पर लग रहा बट्टा, कार्यक्रम छोड़ दूसरी जगह चले गए पार्षद सभापति

शहड़ोल

गणतंत्र दिवस नगर में बड़े धूमधाम से मनाया गया नगर पालिका के द्वारा स्वामी विवेकानंद बाजार रंगमंच में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम समय पर आयोजित हुआ। सम्मान समारोह में पालिका के द्वारा ऐसी व्यवस्था बनाई गई थी कि प्रथम पंक्ति पर किसको बैठना है उनके नाम कि पर्ची लिखकर चिपका दी गई। लेकिन वहां पर  व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करते रूलिंग पार्टी के नेता प्रथम पंक्ति के लाइन पर ही बैठ जाते हैं, जिसकी नाराजगी भी पार्षद पतियों को थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पार्षद पति का सम्मान नपा द्वारा नहीं किऐ जाने को लेकर गुस्सा ऐसा फूटा की एक दो नहीं सभी पार्षद सभापति एक साथ कार्यक्रम के बीच से उठकर सीधे पार्षद के निवास स्थल सरकारी टोला पहुंच गए।

आमंत्रित नगर वासियों ने भी बताया कि हम लोगो को भी नगरपालिका का हर साल कार्यक्रम में पहुंचने का आमंत्रण दिया जाता है, लेकिन बैठने की अव्यवस्था होने के चलते और मुंह देखी किए जाने के चलते नगरपालिका कार्यक्रम में जाने से लोग कतराने लगे जो इस बार सम्मानित पार्षदों के साथ देखने को मिला है।

*गोल्डकप में भी हुई अनदेखी* 

अखिल भारती गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन नगर पालिका के द्वारा 7 जनवरी से 18 जनवरी के बीच हुआ टूर्नामेंट का आयोजन नपा परिषद की बैठक में सभी पार्षदों कि सहमति से हुआ और जब महिला पार्षदों टूर्नामेंट देखने गए तो उनको सम्मान नही मिला, यह बात नगर पालिका परिषद की बैठक 23 जनवरी को रखी गई थी बैठक में महिला पार्षदों ने परिषद में कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट में सम्मान नही दिया गया जिसको लेकर लेखा अधिकारी ने माफी मांगी और इस पर सुधार करने की बात कही। लेकिन तीन दिन के बाद फिर वही गलती 26 जनवरी को सम्मान को लेकर दोहराई गई।

*दिनो दिन सुलग रही चिंगारी*

नगर पालिका भाजपा पार्षद वा स्वास्थ्य स्वच्छता के सभापति अन्य सभापति जो नगर पालिका का किसी भी प्रकार से  विरोध न करने वाले ऐसे सभापति भी जो सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिलता, क्रोध की चिंगारी कहीं चुनाव के ढाई साल पूरे हो गए हैं कहीं तख्ता पलट का संकेत तो नही। नहीं नहीं ऐसा नहीं हो सकता बहरहाल आने वाले समय ही बताएगा।

समाचार 07 फ़ोटो 07

अमलाई सेवन ओसियन पब्लिक स्कूल में पहुंचे रीवा (विंध्य) के महाराज पुष्पराज सिंह

शहडोल

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सेवन ओसियन पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ। गणतंत्र दिवस समारोह  मैं मुख्य अतिथि के रूप में रीवा रियासत विंध्य प्रदेश के महाराजा एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह जूदेव उपस्थित रहे, जिन्होंने सर्वप्रथम तो ध्वजारोहण करने के साथ ही राष्ट्रगान किया और उसके बाद स्कूल में बनने वाले नवनिर्मित ब्लाक का शिलान्यास किया । रीवा महाराजा को देखने एवं सुनने के लिए बकहो नगर परिषद एवं बरगवां अमलाई नगर परिषद तथा आसपास के क्षेत्रो के सैकड़ो गणमान्य नागरिक एवं स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के पेरेंट्स में एक अलग ही उत्साह के साथ शामिल हुए और सभी को महाराजा पपुष्पराज सिंह के वक्तव्यों को सुना जिसमें श्री सिंह ने बताया कि स्कूल में बनने वाला उक्त नवीन ब्लाक भविष्य में स्कूल और समुदाय के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने आगे बताया कि बच्चे कैसे नर्सरी से लेकर स्कूल की ऊंची कक्षाओं तक स्वच्छंद और निश्चिंत होकर अपना विकास करता है, आगे कैसे यूनिवर्सिटी और कॉलेज में पहुंचकर देश और अपने परिवार और अपने समाज का भविष्य तय करता है, उसमें में से एक सबसे बड़ी कड़ी स्कूल की होती है जो नींव के रूप में उनका भविष्य तैयार करती है, जड़ जितनी अच्छी होगी तो उससे निकलने वाली डाल और पत्तियां भी उतनी ही सुंदर और व्यवस्थित रूप से सुसज्जित होगी। इस कार्यक्रम में उन्होंने बताया की पूर्व में उनके पूर्वजों का विंध्य प्रदेश के राज्य की सत्ता पर राज था, जिसमें तत्कालीन राज काल में अनेक कार्य किए गए जिसमें मुख्य रूप से कई स्कूल कॉलेज राष्ट्रीय उद्यानों एवं अस्पताल इत्यादि उनकी पुस्तैनी पूर्वजों के द्वारा जमीन उपलब्ध करवा कर उसे व्यवस्थित सुचारू रूप से चलाना इत्यादि का समुदाय हेतु कार्य किए जब यह राज्य विंध्य प्रदेश के रूप में था उसी कड़ी को भारत सरकार आगे बढाते हुए एक अच्छे तरीके से पढ़ाई का पैमाना तय कर रही है, यह खुशी की बात है कि छोटे से छोटे एरिया में भी ऐसे पब्लिक स्कूल है जो कि बच्चों का बेहतर भविष्य बना रहे हैं, उन्होंने स्कूल संचालक राकेश सिंह व जाकिर अली एवं उनकी पूरी स्कूल टीम को भी धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा मुझे बहुत ही आदर व स्नेह दिया गया, आगे उन्होंने आशा जताया कि वह भविष्य में भी इसी तरह के कार्य करते रहेंगे, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भी संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं उनके परिवार के लोगों को भी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि किसी भी संस्था के लिए उसकी नीव उसमें कार्यरत कर्मचारी एवं उनका समुचित स्टाफ होता है, जिसके बिना कोई भी संस्था आगे नहीं बढ़ सकती है, किसी भी संस्था को सफलता की ऊंचाई तक पहुंचाने में निश्चित ही उनके शिक्षक एवं स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, उन्होंने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की, इसके बाद स्कूल संचालन राकेश सिंह के पिता अरूण सिंह व उनके परिवार जनो ने रीवा महाराजा को समृति चिन्ह, शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया इसी बीच कई गणमान्य नागरिकों के साथ रॉयल राजपूत संगठन के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ एवं शाल श्रीफल के साथ ही पुष्प माला पहना कर रीवा महाराजा पुष्पराज सिंह का स्वागत अभिनंदन किया। 

समाचार 08 फ़ोटो 08

जनरल विपिन रावत समिति गिरुईखुर्द ने आयोजित किया प्रखर प्रतिभा सम्मान समारोह

शहड़ोल 

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत गिरुईखुर्द में जनरल विपिन रावत समिति के द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला परिसर गिरुईखुर्द में "प्रखर प्रतिभा सम्मान समारोह" कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज को प्रेरणा देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम नशा मुक्ति, दहेज प्रथा एक अभिशाप, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे अनेकों कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी नीरज गुप्ता, पुष्पेंद्र पटेल जिला पंचायत सदस्य, शिवशंकर पटेल, जनपद पंचायत सदस्य रामस्वरूप सिंह, अशोक पटेल सेवा निवृत्ति शिक्षक, भारतीय सेना सेवा निवृत्त कृष्णकांत तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी सातिका प्रसाद तिवारी,राजेश कुशवाहा,आशीष साकेत, ज्ञानचंद्र गुप्ता एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष ग्राम पंचायत गिरुई खुर्द के सरपंच राजमोहन कोल जी उपस्थित रहे। क्षेत्र के लगभग 15 गांव के प्रखर प्रतिभा के धनी, देश सेवा, समाज सेवा, कला के क्षेत्र में निरंतर प्रेरणा देने वाले प्रतिभावान व्यक्तियों का मार्गदर्शन स्वागत योग्य एवं सराहनीय था,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थिति रहे पूर्व उपसरपंच अहिमन सिंह, पूर्व सरपंच चंपी बाई सिंह, विनोद बैगा पूर्व जनपद सदस्य लीलावती सिंह,पटवारी अरुण देव सिंह बघेल पटवारी दद्दू सिंह नेताम राममनी पनिका,शासकीय सेवा में, व सामाजिक हित में अतुलनीय योगदान देने वाले प्रतिभाशाली जनों का विभिन्न प्रकार के पुरस्कार एवं भेट के साथ सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ जनसेवी, समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता व जनमानस का अतुलनीय योगदान व उपस्थिति भी रही। समिति के अध्यक्ष दीपेश तिवारी ने कार्यक्रम में कहा कि - इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना है। समिति के सचिव रामसुनील पनिका ने कहा कि - इस कार्यक्रम के माध्यम से एक सामाजिक नवाचार करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे प्रतिभावान जन प्रोत्साहित हो। एक्सन डांस लक्ष्य कोचिंग सेंटर उकसा सैला नृत्य एवं गायन भत्तू ग्राम के द्वारा प्रस्तुत किया गया प्रतिभावान समाज सेवी छात्र छात्रा जनप्रतिनिधि शिक्षा के क्षेत्र उच्च स्थान प्राप्त करने वाले को समिति के तरफ से सम्मानित किया गया 10 विद्यालय के छात्र छात्रा प्रखर प्रतिभा सम्मान समारोह में अपना अपना प्रतिभा निखारने के साथ साथ विद्यालय का नाम रोशन किए।

समाचार 09 फ़ोटो 09

कलेक्टर ने हिमांशु तिवारी व खुशी सेन को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशंसा पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

उमरिया

15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का सामुदायिक भवन में आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, अपर कलेक्टर शिव गोविंद मरकाम, जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह, उमरिया पुलिस एसडीओपी नागेंद्र सिंह चौहान, एसडीएम रीता देहारिया, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस क्रम जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के हिमांशु तिवारी व खुशी सेन को कलेक्टर ने जिले में मतदाताओं को जागरूक  व मतदान  का महत्व बताने में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने हिमांशु तिवारी व उनकी युवा टीम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि मतदान जागरूकता के संबंध में जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जागरूकता रैली, दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक, डोर टू डोर कैंपेन, गांव की चौपाल में गीत, चित्रकला, रंगोली, महाविद्यालय में सेमिनार, वोट का रन मैराथन, यूथ चला वूथ क्रिकेट मैच व अन्य माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व बात कर 100% मतदान करने हेतु प्रेरित किया। प्रशंसा पत्र प्राप्त करते समय हिमांशु तिवारी,खुशी सेन व सभी उपस्थित रहे।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget