वन की अवैध कटाई मामले में दोषियों पर कार्रवाई अधूरी, वसूली के आदेश अब तक लंबित

वन की अवैध कटाई मामले में दोषियों पर कार्रवाई अधूरी, वसूली के आदेश अब तक लंबित

*8 माह बाद भी वसूली अधूरी, दोषियों को मिला अभयदान, ग्रामीणों में आक्रोश*


अनूपपुर। 

जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र के लतार सर्किल बीट, धुरवासिन कोटमी जंगल में अवैध वृक्ष कटाई का मामला सामने आने के बाद दोषी कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई के बावजूद शासन को हुई आर्थिक हानि ₹77,740 की वसूली अब तक नहीं हो पाई है।

*क्या है मामला*

टास्क फोर्स शहडोल द्वारा 10 मार्च 2024 को की गई जांच में अवैध वृक्ष कटाई के मामले में शासन को ₹77,740 की आर्थिक हानि की रिपोर्ट वन मंडल अधिकारी, अनूपपुर को सौंपी गई। इसके आधार पर वनरक्षक सोमपाल सिंह कुशराम, उप वन क्षेत्रपाल अशोक कुमार निगम, और सर्किल प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के खिलाफ क्रमशः 11 अप्रैल 2024 को नोटिस और आरोप पत्र जारी किए गए।

*8 माह बाद भी वसूली अधूरी*

हालांकि, कार्रवाई के बाद भी दोषियों से हानि की वसूली के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। वन विभाग की सुस्त कार्यशैली और भ्रष्टाचार के आरोपों ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि दोषी कर्मचारियों को संरक्षण मिल रहा है, जिससे उनकी हिम्मत बढ़ती जा रही है।

*ग्रामीणों का आक्रोश*

समाज के रक्षक माने जाने वाले ये वन अधिकारी कथित रूप से अवैध गतिविधियों में शामिल हैं। स्थानीय निवासियों ने लिखित शिकायतें दी हैं, लेकिन इन्हें नजर अंदाज किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ये कर्मचारी वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं और जंगलों के संरक्षण की बजाय अतिक्रमण कारियों के साथ साठगांठ कर रहे हैं।

*विभाग पर सवाल*

वन विभाग द्वारा अब तक वसूली के आदेश जारी न करना शासन की मंशा पर सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों का कहना है कि दोषी कर्मचारियों से तुरंत हानि राशि की वसूली कर उन्हें पदमुक्त किया जाना चाहिए। सरकार और वन विभाग को इस मामले में त्वरित और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि जंगलों की रक्षा सुनिश्चित हो सके और दोषियों को सजा दी जा सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget