पीआरटी नर्सिंग के छात्र-छात्राएं ग्वालियर में ले रहीं मेंटल क्लिनिकल ट्रेनिंग, सेवा क्षेत्र में निखार रहे अपना हुनर
अनूपपुर
जिला मुख्यालय में संचालित पंडित रामगोपाल तिवारी कॉलेज ऑफ नर्सिंग नर्सिंग की छात्र-छात्राएं मानसिक आरोग्यशाला ग्वालियर में अपनी ट्रेनिंग ले रहे हैं और अपनी उत्तम सेवा प्रदान कर रहे है।
चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों का मानसिक आरोग्यशाला ग्वालियर में क्लीनिकल प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ, मानसिक आरोग्यशाला ग्वालियर में अनुशासित ढंग से जहाँ हॉस्पिटल के मैट्रन के निर्देशों का पालन करते हुए नर्सिंग के विद्यार्थियों को अस्पताल में प्रतिदिन किए जाने वाले कार्य और कार्य के दौरान अनुसरण किए जाने वाले अनुशासन और अस्पताल के विषय में अवगत कराया। मानसिक आरोग्यशाला ग्वालियर के प्रमुख द्वार के सामने बहुत ही अनुशासित ढंग से विद्यार्थियों को अस्पताल और मरीज के प्रति उनके दायित्वों, कर्तव्यों और अनुशासन के विषय में बताया गया तत्पश्चात विद्यार्थी को विविध वार्डों में जाकर के वार्ड और वार्ड के मरीजों से मिलाया गया। तत्पश्चात विद्यार्थी का क्लीनिकल प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आज महाविद्यालय के प्रबंधक विजय तिवारी, प्राध्यापक रणविजय शाही, दोहिता अस्पताल में रही।