युवक की अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, खेत मे मिली थी लाश

युवक की अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, खेत मे मिली थी लाश

*मना करने पर आरोपी के पुत्री से मिलता था मृतक, गुस्से आकर की हत्या*


उमरिया

फग्गू बैगा निवासी पारा टोला ग्राम खैरा उमरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा लड़का नारायण बैगा पिता फग्गू बैगा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम खैरा दिनांक 5 जनवरी 2025 की शाम ग्राम अमड़ी मे दशमी कार्यक्रम मे मे शामिल होने के लिए घर से निकला था रात भर घर वापिस नहीं आया 6 जनवरी 2025 की सुबह रामखिलावान एवं विसर्जन सिंह मुझे आकर बताए कि दलपत सिंह के खेत के पास नारायण की लाश पड़ी है तब मै जाकर देखा की दलपत सिंह के खेत पास मेरे लड़के की लाश पड़ी थी जिसके सिर व चेहरे पर चोट थी तीन चार कदम पर एक प्लास्टिक की बोरी पड़ी थी जिसमे खून लगा है ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर व चेहरे पर चोट पंहुचा कर हत्या कर शव को दलपत सिंह के खेत के बगल मे फेंक दिया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 11/25धारा 103(1)BNS कायम कर विवेचना मे लिया गया 

घटना की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कोतवाली थाना स्टॉफ के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल सुरक्षित किया गया एवं घटना स्थल का निरिक्षण कर थाना प्रभारी कोतवाली को घटना स्थल की बारीकी से छान बीन एवं फॉरेनसिक टीम बुला कर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित साथ ही अज्ञात आरोपी की पता तलास करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

मृतक के पास से मिले मोबाईल फोन के माध्यम से प्राप्त हुए साक्ष्ययो के आधार पर प्रकारण मे पूछ ताछ की गई जिस पर संदेही मोहन सिंह की भूमिका संदिग्ध समझ मे आने पर उससे बारीकी से पूछताछ की गई, संदेही मोहन सिंह द्वारा बताया गया 5 जनवरी 2025 को वह मजदूरी करने उमरिया गया था उसकी पत्नी रिस्तेदारी मे गई हुई थी शाम को मजदूरी करके घर लौटा तो देखा की मेरी लड़की खेत मे बनी मढैया के पास थी उसके पास एक लड़का भी खड़ा था जो की खैरा का नारायण बैगा जिसको मैंने पहले भी मिलने में मना किया था परंतु बार-बार मना करने पर भी वह नहीं मानता था उसे दिन अपनी लड़की के पास उसे देखकर मैंने गुस्से में आकर मढ़ैया में लगी लड़की का गोंडा उठाकर नारायण के सिर पर मार दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर गया उसके बाद पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर बार किया जिससे उसके सिर से काफी खून निकलने लगा उसके बाद पास पड़ी प्लास्टिक की बोरी को उसके सिर में फंसाकर उसको अपने कंधे पर रखकर दलपत सिंह के खेत के पास फेक कर वापस आ गया और किसी को मुझ पर शक ना हो इसके लिए अगले दिन फिर से काम पर चला गया घटना में प्रयुक्त चीजों एवं कपड़ों खेत में छिपा दिया था आरोपी को निशादेही पर उक्त सामग्री जप्त कर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget